हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत हैं
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा हर जानकारी आप तक पहुचाई जाएगी
दोस्तों इस पोस्ट में आपको हमारी टीम द्वारा करेंट affairs के बारे में बताया जाऐगा
Current affairs क्यों पढ़ना चाहिए> दोस्तों में आपको बता देता हु की अब की हर परीक्षा में current affairs के अधिक प्रश्न पूछे जाते है तो आपको current affairs पढ़ना बहुत ज़रूरी हैं
डेली current affairs कब तक मिलेंगे > दोस्तों हमारी टीम द्वारा डेली current affairs सुबह 9.00 बजे update कर दिए जाते हैं तो आप हमारी ब्लॉग साइट gyankilife.blogspot.com पर आके उसे आसानी से पढ़ सकते हों
दोस्तों हमारे ब्लॉग में current affairs के प्रश्न उतर के साथ साथ उसका हमारी टीम द्वारा पूरा विवरण भी दिया जाता हैं
क्या हमें कुछ और भी जानकारी मिलेगी > जी हाँ आपको हमारी टीम gyankilife.blogspot.com के द्वारा और अनेक जानकारी भी दी जाती हैं वो आप हमारे ब्लॉग पर आके देख सकते हैं
करेंट affairs को पढ़ने में आसानी होगी > जी हाँ दोस्तों हमारी टीम द्वारा current affairs के प्रश्नों की जानकारी हिन्दी में दी जायेगी जिसको पढ़ने में बहुत आसानी होगी और आप उसे आसानी से समझ सकते हों
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा डेली के टॉप 10 प्रश्न बताऐ जाएँगे जों परीक्षा में महतपूर्ण होंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको हमारी हर जानकारी मील सके
Current affairs में हमसे केसे प्रश्न पूछे जाऐगे > दोस्तों में आपको बता देता हूँ की current affairs के अन्दर वर्तमान में क्या घटित हुआ क्या लोंच हुआ किसने क्या किया आदि के बारे में बताया व पूछा जाता हैं
क्या हम भी कोई प्रश्न हो तो बता सकते हैं > जी हाँ अगर आपके पास कोई प्रश्न हैं तो आप हमें वो बता सकते हैं क्योंकि दूसरों को भी उसके बारे में पता चल सके
तो दोस्तों आप यहाँ से प्रश्न पढ़ना शुरू करे में आसा करता हु की आपको हमारे प्रश्न समझ में आ जाएँगे अगर प्रश्न अच्छे लगे तो कॉमेंट करके ज़रूर बताये ऑर दोस्तों को शेयर भी करे ताकि वो भी पढ़ सकें
आपकी सफलता ही हमारी सफलता हैं
28 April 2020 current affairs in Hindi
प्रश्न 1. भारतीय रिजर्व बैंक ने म्यूचुअल फंड के लिए कितने करोड़ रूपये की विशेष सुविधा देने की घोषणा की है?
उत्तर: 50,000 करोड़ – भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभाव को कम करने और वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने के लिए म्यूचुअल फंड के लिए 50,000 करोड़ रूपये की विशेष सुविधा देने की घोषणा की है.
प्रश्न 2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नई भर्तियों पर 1 वर्ष के लिए रोक लगा दी है?
उत्तर: हरियाणा सरकार – हरियाणा सरकार ने हाल ही में नई भर्तियों पर 1 वर्ष के लिए रोक लगा दी है और कर्मचारियों को एलटीसी देने पर भी रोक लगा दी है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की कहा है की सरकार खर्चे कम करने का प्रयास कर रही है.
प्रश्न 3. वर्ष 2020-21 के लिए किसने आईआईटी और ट्रिपल आईटी में पाठ्यक्रम की ट्यूशन फीस नहीं बढाने की घोषणा की है?
उत्तर: रमेश पोखरियाल – वर्ष 2020-21 के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आईटी) में पाठ्यक्रम की ट्यूशन फीस नहीं बढाने की घोषणा की है.
प्रश्न 4. वैज्ञानिकों ने किस क्षेत्र के ऊपर ओजोन परत में बने 10 लाख वर्ग किलोमीटर की परिधि वाला छेद बंद होने की घोषणा की है?
उत्तर: mआर्कटिक – वैज्ञानिकों ने हाल ही में घोषणा की है की आर्कटिक के ऊपर ओजोन परत में बने 10 लाख वर्ग किलोमीटर की परिधि वाला छेद बंद होने की घोषणा की है. जिसकी पुष्टि यूरोपीय आयोग की ओर से लागू किए गए कॉपरनिकस एटमॉसफेयर मॉनिटरिंग सर्विस (सीएएमएस) और कॉपरनिकस चेंज सर्विस (सी3एस) ने की.
प्रश्न 5. पाकिस्तानी नौसेना ने हाल ही में अरब सागर की किस भाग में जहाज-रोधी मिसाइलों की एक श्रृंखला का सफल परीक्षण किया है?
उत्तर: उत्तरी – पाकिस्तानी नौसेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल अर्शीद जावेद ने की है की पाकिस्तानी नौसेना ने हाल ही में उत्तरी अरब सागर में जहाज-रोधी मिसाइलों की एक श्रृंखला का सफल परीक्षण किया है.
प्रश्न 6. केंद्र सरकार ने हाल ही में कब तक के लिए बैंकिंग सेवाओं को सार्वजनिक उपयोगिता सेवा घोषित कर दिया है?
उत्तर: 21अक्टूबर – 21अक्टूबर तक के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में बैंकिंग सेवाओं को सार्वजनिक उपयोगिता सेवा घोषित कर दिया है. जिसका अर्थ है की 21 अप्रैल से शुरू होने वाले इस अधिनियम के संचालन के दौरान बैंकिंग क्षेत्र के कर्मचारी या अधिकारी द्वारा कोई हड़ताल नहीं की जा सकेगी.
प्रश्न 7. 28 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: वर्कर्स मेमोरियल डे – 28 अप्रैल को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय वर्कर्स मेमोरियल डे Workers’ Memorial Day and World Day for Safety and Health at Work (International) मनाया जाता है.
प्रश्न 8. रियालंस रिटेल द्वारा संचालित जियोमार्ट ने भारत के किस राज्य के कुछ जगहों पर हाल ही में “WhatsApp Order Booking Service” लांच की है?
उत्तर: महाराष्ट्र – रियालंस रिटेल द्वारा संचालित जियोमार्ट ने हाल ही में भारत के महाराष्ट्र राज्य के कुछ जगहों पर हाल ही में “WhatsApp Order Booking Service” लांच की है. इस सुविधा के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर पेश किया गया है. यह सर्विस अभी नवी मुंबई के कुछ इलाकों में, ठाणे और कल्याण में ही लाइव की गई है.
प्रश्न 9. पीसीबी ने क्रिकेटर उमर अकमल पर भ्रष्टाचार के आरोपों में कितने वर्ष के लिए बैन लगा दिया गया है?
उत्तर: 3 वर्ष – पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अनुशासनात्मक पैनल के अध्यक्ष जस्टिस (सेवानिवृत्त) फजल-ए-मीरान चौहान ने क्रिकेटर उमर अकमल पर भ्रष्टाचार के आरोपों में 3 वर्ष के लिए बैन लगा दिया गया है. क्रिकेटर उमर अकमल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेल पाएंगे.
प्रश्न 10. निम्न में से किस देश के सरकार ने नाबालिग रहते हुए जिन लोगों ने अपराध किए उन्हें अब मृत्युदंड के जगह 10 वर्ष की सजा देने की घोषणा की है?
उत्तर: सऊदी अरब – सऊदी अरब की सरकार ने हाल ही में घोषणा की है की नाबालिग रहते हुए जिन लोगों ने अपराध किए हैं, सिर्फ उन्हीं को मृत्युदंड नहीं दिया जाएगा उन्हें अधिकतम 10 साल जेल की सजा दी जाएगी. रॉयल डिक्री से सऊदी अरब को आधुनिक कानून व्यवस्था लागू करने में मदद मिलेगी.
Nice
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteSuper
ReplyDeleteGjjbbb sir
ReplyDelete