बाबे री मेहर

Online Test देने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें

RAS And REET Online NOTES

राजस्थान समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Monday, April 27, 2020

Daily current Affairs in Hindi 27 April 2020



      हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत हैं

दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा हर जानकारी आप तक पहुचाई जाएगी 

दोस्तों इस पोस्ट में आपको हमारी टीम द्वारा करेंट affairs के बारे में बताया जाऐगा

Current affairs क्यों पढ़ना चाहिए> दोस्तों में आपको बता देता हु की अब की हर परीक्षा में current affairs के अधिक प्रश्न पूछे जाते है तो आपको current affairs पढ़ना बहुत ज़रूरी हैं

डेली current affairs कब तक मिलेंगे > दोस्तों हमारी टीम द्वारा डेली current affairs सुबह 9.00 बजे update कर दिए जाते हैं तो आप हमारी ब्लॉग साइट gyankilife.blogspot.com पर आके उसे आसानी से पढ़ सकते हों

दोस्तों हमारे ब्लॉग में current affairs के प्रश्न उतर के साथ साथ उसका हमारी टीम द्वारा पूरा विवरण भी दिया जाता हैं

क्या हमें कुछ और भी जानकारी मिलेगी > जी हाँ आपको हमारी टीम gyankilife.blogspot.com के द्वारा और अनेक जानकारी भी दी जाती हैं वो आप हमारे ब्लॉग पर आके देख सकते हैं

करेंट affairs को पढ़ने में आसानी होगी > जी हाँ दोस्तों हमारी टीम द्वारा current affairs के प्रश्नों  की जानकारी हिन्दी में दी जायेगी जिसको पढ़ने में बहुत आसानी होगी और आप उसे आसानी से समझ सकते हों

दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा डेली के टॉप 10 प्रश्न बताऐ जाएँगे जों परीक्षा में महतपूर्ण होंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको हमारी हर जानकारी मील सके

Current affairs में हमसे केसे प्रश्न पूछे जाऐगे > दोस्तों में आपको बता देता हूँ की current affairs के अन्दर वर्तमान में क्या घटित हुआ क्या लोंच हुआ किसने क्या किया आदि के बारे में बताया व पूछा जाता हैं 

क्या हम भी कोई प्रश्न हो तो बता सकते हैं > जी हाँ अगर आपके पास कोई प्रश्न हैं तो आप हमें वो बता सकते हैं क्योंकि दूसरों को भी उसके बारे में पता चल सके

तो दोस्तों आप यहाँ से प्रश्न पढ़ना शुरू करे में आसा करता हु की आपको हमारे प्रश्न समझ में आ जाएँगे अगर प्रश्न अच्छे लगे तो कॉमेंट करके ज़रूर बताये ऑर दोस्तों को शेयर भी करे ताकि वो भी पढ़ सकें

       आपकी सफलता ही हमारी सफलता हैं

27 April 2020 current Affairs in Hindi 

प्रश्न 1. वित्त मंत्रालय ने 29 इंश्योरेंस कंपनियों और 9 स्टॉक और सिक्यॉरिटीज इकाइयों को केवाईसी के लिए किस डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है?

उत्तर: आधार कार्ड – वित्त मंत्रालय ने 29 इंश्योरेंस कंपनियों और 9 स्टॉक और सिक्यॉरिटीज इकाइयों को केवाईसी के लिए आधार कार्ड के इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है जिससे छोटे और खुदरा निवेशकों को फायदा होगा उन्हें केवाईसी के लिए कागजात पेश करने की जरूरत नहीं होगी.
प्रश्न 2. निम्न में से किसके द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को विदेशों से भेजी जाने वाली रकम 23 फीसदी घटकर 64 अरब डॉलर रहने का अनुमान है?

उत्तर: विश्व बैंक – विश्व बैंक के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को विदेशों से भेजी जाने वाली रकम 23 फीसदी घटकर 64 अरब डॉलर रहने का अनुमान है. जो की हाल के इतिहास में सबसे अधिक गिरावट है. यह गिरावट प्रवासी श्रमिकों के वेतन और रोजगार में कमी के कारण हुई है.
प्रश्न 3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोना संकट में रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को 10 लाख रुपये का बीमा देने की घोषणा की है?

उत्तर: हरियाणा सरकार – हरियाणा सरकार ने हाल ही में कोरोना संकट में रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को 10 लाख रुपये का बीमा देने की घोषणा की है. सरकारं ने कहा है की पत्रकार भी कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में रहकर अपना फर्ज निभा रहा है.
प्रश्न 4. निम्न में से किस राज्य की महिला नवप्रर्वतक डी वासिनी बाई ने अत्यधिक बाज़ार मूल्यथ वाले फूल एंथुरियम की 10 किस्मों को विकसित किया है?

उत्तर: केरल – केरल राज्य की महिला नवप्रर्वतक डी वासिनी बाई ने अत्यधिक बाज़ार मूल्यथ वाले फूल एंथुरियम की 10 किस्मों को विकसित किया है. एंथुरियम रंगों की एक व्यासपक श्रृंखला में उपलब्ध सुंदर दिखने वाले पौधों का एक विशाल समूह है.

प्रश्न 5. 27 अप्रैल को इनमे से किस देश में स्वतंत्रता दिवस (Freedom Day) मनाया जाता है?

उत्तर: दक्षिण अफ्रीका – 27 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका में स्वतंत्रता दिवस (Freedom Day) मनाया जाता है. यह स्वतंत्रता दिवस 1994 में उस दिन आयोजित पहले रंगभेद के बाद के चुनावों को याद कराता है.
प्रश्न 6. 27 अप्रैल को किस वर्ष यूआईडीएआई ने भारत के नागरिकों की पहचान का नया सबूत यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर “आधार” पेश किया था?

उत्तर: 2010 – 27 अप्रैल 2010 को यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने भारत के नागरिकों की पहचान का नया सबूत यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर “आधार” और नया लोगो पेश किया था.
प्रश्न 7. एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने मध्यम दूरी की धाविका झूमा खातून पर कितने वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है?

उत्तर: 4 वर्ष – एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने मध्यम दूरी की धाविका झूमा खातून पर प्रतिबंधित स्टेरॉयड के सेवन के आरोप में 4 वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है. 2 वर्ष पुराना डोपिंग का यह मामला एनडीटीएल पकड़ने में नाकाम रही थी.
प्रश्न 8. यूरोप में फुटबाल सत्र खत्म करने वाला कौन सा देश हाल ही में पहला देश बन गया है?

उत्तर: नीदरलैंड – नीदरलैंड फुटबाल महासंघ ने हाल ही में कोविड-19 महामारी के कारण 2019-20 इरेडिविसी सत्र को पूरा होने से पहले ही खत्म कर दिया जिससे यूरोप में फुटबाल सत्र खत्म करने वाला नीदरलैंड हाल ही में पहला देश बन गया है.

प्रश्न 9. मानवाधिकार की दिशा में कदम उठाते हुए किस देश ने हाल ही में कोड़े मारने की सजा बंद कर दी है?

उत्तर: सऊदी अरब – सऊदी अरब के शाह और युवराज (क्राउन प्रिंस) द्वारा हाल ही में मानवाधिकार की दिशा में कदम उठाते हुए कोड़े मारने की सजा बंद कर दी है. सऊदी अरब के उच्चतम न्यायालय का कहना है कि ताजा सुधार का लक्ष्य ”देश को शारीरिक दंड” के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों के मानदंडों के और करीब लाना है.
प्रश्न 10. इनमे से किस देश ने हाल ही में ग्रीनलैंड को 92 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है?

उत्तर: अमेरिका – अमेरिका ने हाल ही में ग्रीनलैंड को 92 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. यह को 92 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद ग्रीनलैंड के प्राकृतिक संसाधनों और शिक्षा पर खर्च की जाएगी.

4 comments:

All the best

RAS NOTES 2

Search results