झुंझुनूं जिला दर्शन (राजस्थान के जिले)
Jhunjhunu District GK in Hindi / Jhunjhunu Jila Darshan
झुंझुनूं जिले को शेखावाटी का सिरमौर कहा जाता है।
कायम खां के बेटे मुहम्मद खां ने झुंझुनूं में अपना राज्य स्थापित किया था और बाद में झुझां नामक जाट के नाम पर झुंझुनूं को बसाया गया।
झुंझनूं का खेतड़ी सिंघाना क्षेत्र तांबा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है झुंझुनू जिले को 1451-58 ईस्वी के बीच में जूंझा नामक जाट ने बताया था।
झुंझुनू जिले के उपनाम/प्राचीन नाम :
तांबा जिला, शेखावाटी का सिरमौर जिला, तांबा नगरी (खेतड़ी)
झुंझनूं जिले का क्षेत्रफल
झुंझुनूं जिले का क्षेत्रफल कितना है : 5928 वर्ग किलोमीटर।
झुंझनूं जिले की मानचित्र में स्थिति एवं देशांतर
झुंझुनूं की अक्षांशीय स्थिति : 27 डिग्री 38 मिनट उत्तरी अक्षांश से 28 डिग्री 36 मिनट उत्तरी अक्षांश तक।
झुंझुनू की देशांतरीय स्थिति : 75 डिग्री 2 मिनट पूर्वी देशांतर से 76 डिग्री 6 मिनट पूर्वी देशांतर तक।
झुंझुनूं जिले में विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 7 है,
जो निम्न है
1. पिलानी,
2. सूरजगढ़,
3. झुन्झुनू,
4. मंडावा,
5. नवलगढ़,
6. उदयपुरवाटी,
7. खेतड़ी
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार झुंझुनूं जिले की जनसंख्या के आंकड़ें निम्नानुसार है—
दशकीय वृद्धि दर—11.7%,
लिंगानुपात—950
जनसंख्या घनत्व—361,
साक्षरता दर—74.1%
पुरुष साक्षरता—86.9%,
महिला साक्षरता—61%
राजस्थान में सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला झुन्झुनू है।
झुन्झुनूं की नदिया एवं जलाशय —
काँतली नदी—कांतली नदी का उद्गम खण्डेला की पहाड़ी (रेवासा), सीकर से होता है। यह मौसमी नदी है। राजस्थान में पूर्ण बहाव की दृष्टि से आन्तरिक प्रवाह की सबसे लम्बी नदी है, जिसकी कुल लम्बाई 100 किलोमीटर है। इसी नदी के किनारे गणेश्वर सभ्यता विकसित हुई थी। यह नदी झुन्झुनू को दो समान भागों में बाँटती है।
अन्य जलाशय— आपणी परियोजना जर्मनी की सहायता से चलाई जा रही है। इस परियोजना से हनुमानगढ़, चूरू, झुन्झुनू को पेयजल सुविधा उपलब्ध।
झुंझुनू जिले के प्रमुख मेले और त्यौहार
रायमाता का मेला – यह मिला गांगियासर (झुंझुनू) में विजयदशमी के अवसर पर भरता है।लोहार्गल मेला – यह मेला लोहार्गल (झुंझुनू) में भाद्रपद माह में गोगानवमी से अमावस्या तक तथा चित्र माह में सोमवती अमावस्या को भरता है।
नरहड़ पीरजी मेला – यह मेला नरहड़ (झुंझुनू) में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भरता है।
रानी सती मेला – यह मेला झुंझुनू में भाद्रपद अमावस्या को आयोजित होता है।
मनसा देवी मेला – यह मेला भी झुंझुनू में चेत्र सुदी 8 एवं आसोज सुदी 8 को भरता है।
लोहार्गल मेला – यह मेला लोहार्गल (झुंझुनू) में भाद्रपद की माह में गोगा नवमी से
झुन्झुनूं के प्रमुख खनिज —
लोहा—डाबला-सिंघाना क्षेत्र खानें-नाई की ढ़ाणी, सिओरी, काली पहाड़ी।
ताँबा—खेतड़ी-सिंघाना क्षेत्र बलवास, आकवाली, सतकुई, बाबाई।
कैल्साइट—माधोगढ़, पापरना।
हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड—खेतड़ी, इसे नवम्बर 1967 में केन्द्र सरकार ने वेस्टर्न नेप कम्पनी (अमेरिका) की सहायता से स्थापित किया।
खेतड़ी कॉपर काम्पलेक्स-खेतड़ी नगर (झुन्झुनू)।
चाँदमारी ताम्र परियोजना-झुन्झुनू।
नोट—राजस्थान की ताम्र नगरी खेतड़ी को कहा जाता है।
झुंझुनूं के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल —
सकराय माता का मन्दिर (उदयपुरवाटी (झुन्झुनू))—यह माता खण्डेलवालों की कुल देवी है। सकराय माता ने अकाल पीड़ितों के लिए फल, कन्दमूल, सब्जियाँ उगाये जिसके कारण शाकम्भरी कहलाई। इस माता को प्रथम बार इन्टरनेट पर जारी किया गया था। माता का मेला नवरात्रों में लगता है। माता का पुजारी नाथ सम्प्रदाय का व्यक्ति होता है।
नरहड़ के पीर —नरहड़ के पीर का नाम ‘शक्कर बार’ है। नरहड़ के पीर का जन्म नरहड़ गाँव, चिड़ावा (झुन्झुनू) में हुआ।इन्हें ‘बाँगड़ का धणी’ कहा जाता है इसकी दरगाह राजस्थान की सबसे बड़ी दरगाह है।
राणी सती — झुन्झुनू, विश्व का सबसे बड़ा सती मन्दिर, दूसरा सबसे बड़ा सती मन्दिर खेमीसती (झुन्झुनू)। राणी सती का मूल नाम-नारायणी देवी, उपनाम-चावों की देवी, शक्तिपीठ, दादीजी। यह अग्रवालों की कुलदेवी है। इनका मेला-भाद्रपद अमावस्या। राजस्थान राज्य सती अधिनियम (1987) के बाद इस मेले पर रोक है। नारायणी के पति तनधनदास को हिसार के नवाब ने मार दिया, इसका बदला लेने हेतु नारायणी ने चामुण्डा का रूप धारण किया।
दूसरा हवामहल—राजस्थान का दूसरा हवामहल खेतड़ी में भूपाल सिंह ने बनवाया था।
रघुनाथ चूण्डावत जी का मन्दिर—खेतड़ी, इस मंदिर का निर्माण बख्तावर की पत्नी चूण्डावत ने करवाया।
नोट—यह विश्व का एकमात्र ऐसा मन्दिर है जिसमें राम व लक्ष्मण की दाढ़ी-मूंछ वाली प्रतिमा है।
लोहार्गल—यहाँ का सूर्य कुण्ड व मालकेतु मन्दिर प्रसिद्ध है। राजस्थान में 24 कोसीय परिक्रमा भी यहीं की प्रसिद्ध है, जिसे मालखेत जी की परिक्रमा कहते है। यह परिक्रमा कृष्ण जन्माष्टमी से अमावस्या तक शुभ मानी जाती है।
राव शेखा की छतरी—परशुरामपुरा (झुन्झुनू)।
झुन्झुनू में स्थित हवेलियाँ—
ईश्वरदास मोदी की हवेली—यह हवेली सौ से अधिक खिड़कियों के लिए प्रसिद्ध है।
खींचन की हवेली, टीबड़ वाले की हवेली (नवलगढ़) पौद्दारों की हवेली (नवलगढ़) भक्तों की हवेली (नवलगढ़ की हवेलियों में सबसे बड़ी) सेठ जयदयाल केडिया की हवेली (बिसाऊ), सीताराम सिंगतिया की हवेली (बिसाऊ) सेठ हीराराम बनारसी लाल की हवेली (बिसाऊ) सोना चाँदी की हवेली (महनसर), बिड़ला की हवेली (पिलानी) सागरमल लाड़िया की हवेली (मण्डावा) रामदेव चौखाणी की हवेली (मण्डावा), रामनाथ गोयनका की हवेली (मण्डावा)।
झुंझुनूं जिले के प्रश्नोत्तर/ Jhunjhunu District G.K Question
- राजस्थान का पहला गर्दभ अभयारण्य द डंकी सेंचुरी कहां स्थित हैं - झुंझुनू में।
- भारत का प्रथम धूम्रपान रहित शहर कौन सा है - झुंझुनू (31 मई 2007 को घोषित)
- राजस्थान का पहला निजी नर्सिंग कॉलेज कहां स्थित है - पिलानी (झुंझुनू) में।
- राजस्थान की प्रथम हाईटेक पंचायत कौन सी है - बुडानिया (झुंझुनू )
- सिंघानिया विश्वविद्यालय कहां स्थित है - झुंझुनू में।
- बाबा रामेश्वर दास का मंदिर कहां स्थित है - टीबा बसई, झुंझुनू में।
- होहोबा फसल की सर्वाधिक खेती कहां होती है - झुंझुनू में।
- देश का प्रथम निर्मल ग्राम कौन सा है - बख्तावरपुरा, झुंझुनू।
- देश की प्रथम खनिज कोर लाइब्रेरी कहां स्थित है - अकाली गांव, झुंझुनू में।
- राजस्थान का सर्वाधिक नगरपालिका वाला जिला कौन सा है - झुंझुनू जिला।
- राजस्थान का सबसे बड़ा वाटर हीटर कहां स्थित है - पिलानी के बिरला इंस्टिट्यूट में।
- राजस्थान का खेल विश्वविद्यालय कहां स्थापित है - झुंझुनू में।
- विश्व का सबसे बड़ा सती माता का मंदिर कहां स्थित है - झुंझुनू जिले में।
- रामकृष्ण मिशन का मठ कहां स्थित है - खेतड़ी, झुंझुनू में।
- राजस्थान क्रीडा विश्वविद्यालय कहां स्थित है - झुंझुनू जिले में।
- फौजियों वाली तहसील के उपनाम से प्रसिद्ध बुहाना किस जिले में स्थित है - झुंझुनू जिले में।
- चांदमारी ताम्र परियोजना कहां स्थित है - झुंझुनू जिले में।
- खेतड़ी कॉपर कंपलेक्स कहां स्थित है - खेतड़ी, झुंझुनू में।
- जोगीदास की छतरी कहां स्थित है - झुंझुनू जिले में।
- राव शेखा की छतरी कहां स्थित है - झुंझुनू जिले में।
Tags: Jhunjhunu samachar, Jhunjhunu jila darshan, Jhunjhunu District G.K Question in Hindi, Jhunjhunu jila darshan G.K Question in Hindi, Jhunjhunu jila, Jhunjhunu District, Jhunjhunu Wikipedia In Hindi, Rajasthan G.K Question in Hindi, Jhunjhunu ke upanam, Jhunjhunu shaher, Jhunjhunu District G.K Question most important in Hindi, Jhunjhunu jila panchayat sadasya, Jhunjhunu District, Jhunjhunu jile ka itihas, Jhunjhunu jile ki history, Jhunjhunu top News,RAS G.K Question Jhunjhunu jile ke Top G.K Question Jhunjhunu ka top itihas Jhunjhunu jile ke Top Question Jhunjhunu District, jile waiz Question in Hindi
Good Question
ReplyDeleteSupper
ReplyDelete