प्रश्न 1. जेसन जॉन स्टेंकी की जगह किसे वार्नर मीडिया का नया सीईओ नियुक्त किया गया है?
उत्तर जेसन किलर – जेसन जॉन स्टेंकी की जगह अमेरिकन टीवी नेटवर्क हुलु के सीईओ रहे जेसन किलर को वार्नर मीडिया का नया सीईओ नियुक्त किया गया है. वे मई में कार्यभार संभालेंगे. साथ ही वार्नर मीडिया जल्द ही अपनी नई स्ट्रीमिंग सर्विस एचबीओ मैक्स लॉन्च करने वाली है.
प्रश्न 2. निम्न में से किस आईआईटी संस्थान ने साइबर सिक्योरिटी कोर्स की वीकएंड पर ऑनलाइन क्लासेज शुru ki
उत्तर: आईआईटी मद्रास – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास ने हाल ही में साइबर सिक्योरिटी कोर्स लांच करते हुए वीकएंड पर ऑनलाइन क्लासेज शुरु की है. यह सर्टिफाइड साइबर वॉरियर्स (सीसीडब्ल्यू) 3.0′ नामक यह कोर्स 120 घंटे का होगा.
प्रश्न 3. हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने पहली से कौन सी कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने की घोषणा की है?
उत्तर:आठवी – कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार की वजह से हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने पहली से आठवी कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने की घोषणा की है. साथ ही कर्नाटक सरकार ने भी सातवीं और आठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा की है. और दिल्ली सरकार, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में भी 8वीं तक के बच्चों को प्रमोट करने की घोषणा की गयी है.
प्रश्न 4. मार्सेली फुटबॉल क्लब के पूर्व अध्यक्ष पापे डियोफ का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर:68 वर्ष -मार्सेली फुटबॉल क्लब के पूर्व अध्यक्ष पापे डियोफ का हाल ही में 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने 2005 से 2009 तक मार्सेली फुटबॉल क्लब की मजबूत टीम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे वह वर्ष 2010 में उनकी टीम लीग वन खिताब जीतने में सफल रही.
प्रश्न 5. “कोरोना कवच” के बाद सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की लोकेशन ट्रैक करने के लिए कौन सा एप्प लांच किया है?
उत्तर: आरोग्य सेतु – “कोरोना कवच” के बाद सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की लोकेशन ट्रैक करने के लिए “आरोग्य सेतु” नाम का एप्प लांच किया है. आरोग्य सेतु फिलहाल 11 भाषाओं में काम करेगा और इस एप्प से यूजर को खुद को महामारी से बचाने के टिप्स भी मिलती रहेगी.
प्रश्न 6. मोदी सरकार ने कोरोना संकट के कारण सभी गरीब महिलाओं के जनधन खाते में प्रति महीने कितने रुपये डालने की घोषणा की है?
उत्तर: 500 रुपये – मोदी सरकार ने कोरोना संकट के कारण सभी गरीब महिलाओं के जनधन खाते में प्रति महीने 500 रुपये डालने की घोषणा की है. सरकार यह राशि तीन महीने तक देगी. प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर बचत खाते खोले गए हैं.
प्रश्न 7. 4 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस – 4 अप्रैल को विश्वभर में “अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस” (International Day for Mine Awareness) मनाया जाता है. यह दिवस लोगों को लैंडमाइंस की वजह से पैदा हुए खतरे से सुरक्षा प्रदान करने, स्वास्थ्य और जीवन से सम्बंधित परेशानियों के बारे में जागरूकता करने के लिए मनाया जाता है.
प्रश्न 8. निम्न में से किस क्रिकेट बोर्ड ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए 6 करोड़ 10 लाख पौंड के पैकेज की घोषणा की है?
उत्तर: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड – इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हाल ही देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए 6 करोड़ 10 लाख पौंड के पैकेज की घोषणा की है. इस राशि में से 4 करोड़ पौंड तत्काल और बाकी 2 करोड़ दस लाख पौंड ब्याज मुक्त ऋण के तौर पर दिया जाएगा.
प्रश्न 9. निम्न में से किस क्रिकेट टीम के 34 वर्षीय बल्लेबाज डेनियल फ्लिन ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
उत्तर: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम – न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के 34 वर्षीय बल्लेबाज डेनियल फ्लिन ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. 16 वर्ष के क्रिकेट कैरिएर में उन्होंने 24 टेस्ट, 20 वनडे और 5 टी 20 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है.
प्रश्न 10. हॉकी में दुनिया के 67 खिलाड़ी में 100 से अधिक गोल करने वाले सूची में कौन पहले स्थान पर है?
उत्तर: सोहेल अब्बास – हॉकी में दुनिया के 67 खिलाड़ी में 100 से अधिक गोल करने वाले सूची में पहले स्थान पर पाकिस्तान के सोहेल अब्बास है जिन्होंने 346 गोल किये है. इस सूची में भारत के चार पुरुष, एक महिला खिलाड़ी का नाम है. सबसे पहले 100 गोल करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के राशिद जूनियर के नाम है.
11: हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोविड-19 रोगियों के लिए नेवी द्वारा विकसित मल्टीफील्ड ऑक्सीजन
मैनीफोल्ड खरीदने का निर्णय लिया है?
उत्तर – आंध्र प्रदेश
—–> हाल ही में अब प्रदेश सरकार ने कोविड-19 रोगियों के लिए नेवी द्वारा विकसित मल्टीफील्ड ऑक्सीजन मैनीफोल्ड
(MOM) खरीदने का निर्णय लिया है। इस उपकरण को विशाखापट्टनम में नौसेना के कर्मियों ने विकसित किया है।
शुरुआत में नौसेना ने आंध्र प्रदेश को कुछ मल्टीफील्ड ऑक्सीजन मल्टीफील्ड निशुल्क देने की पेशकश
की थी
12: डकवर्थ लुईस पद्धति के किस सूत्रधार का हाल ही में निधन हो गया है?
उत्तर – टोनी लुईस
—–> क्रिकेट में डकवर्थ-लुईस पद्धति के सूत्रधार टोनी लुईस का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
इन्होंने अपने गणितज्ञ साथी फ्रैंक डकवर्थ के साथ मिलकर वर्ष 1997 में डकवर्थ-लुईस पद्धति का प्रतिपादन किया था।
तथा 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इसे आधिकारिक स्वीकृति दे दी थी
13: हाल ही में केंद्र सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर मनरेगा मजदूरों की आय में औसतन
कितने रुपए की वृद्धि करती है?
उत्तर – 20 रुपए
—–> हाल ही में भारत सरकार ने मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों की मजदूरी को 1 अप्रैल 2020 से
संशोधित किया है। जिसमें मनरेगा मजदूरों की आय में 20 रुपए की औसत राष्ट्रीय वृद्धि की गई है।
14: हाल ही में सरकार ने कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए किस ऐप की शुरुआत की है?
उत्तर – आरोग्य सेतु
—–> सरकार ने कोविड-19 का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए तथा भारत के लोगों को एकजुट करने के
उद्देश्य से एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की है। “आरोग्य सेतु” नामक यह ऐप प्रत्येक भारतीय के स्वास्थ्य और
कल्याण के लिए डिजिटल इंडिया से जुड़ा हुआ है यह लोगों को कोरोनावायरस का संक्रमण पकड़ने के
जोखिम का आकलन करने में सक्षम होगा।
15: हाल ही में सौर कण तूफानों के अध्ययन के लिए नासा ने किस मिशन की शुरुआत की है?
उत्तर – SunRISE
—–> हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने SunRISE (Sun Ratio Interformeter Space Experiment) मिशन की शुरुआत की है।
जिसमें सौर कण तूफानों का अध्ययन किया जाएगा।
16: ऑटिज्म जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 2 अप्रैल
—–> प्रत्येक वर्ष 2 अप्रैल को विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य
संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करना है।
यह एक किस्म का विकासात्मक प्रकार है जिस से संबंधित चिन्ह अभिभावकों को बच्चे के जीवन के शुरुआती
3-4 वर्ष के भीतर पता चल जाते हैं।
17: हाल ही में 1 अप्रैल को भारत तथा किस देश के बीच राजनयिक संबंधों की 70 वीं वर्षगांठ
मनाई गई है?
उत्तर – चीन
—–> भारत तथा चीन ने कोरोना महामारी के कारण अपने राजनयिक संबंधों की 70 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए
निर्धारित सभी इवेंट्स को कैंसिल कर दिया है। भारत एशिया का पहला गैर-साम्यवादी देश था जिसने
पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए थे।
18: केंद्र सरकार के अनुसार जम्मू कश्मीर में कितने साल से रहने वाले नागरिक डेमिसाइल के हकदार होंगे?
उत्तर – 15 साल
—–> हाल ही में केंद्र सरकार के एक अहम फैसले में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में डेमिसाइल लागू
कर दिया है। यानी कि अब प्रदेश में 15 साल से रह रहे नागरिक इस डेमिसाइल के हकदार होंगे।
जिन बच्चों ने 7 वर्ष तक प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई की है और 10वीं या फिर 12वीं कक्षा की
परीक्षा दी है वह भी इसके हकदार होंगे।
19: हाल ही में कोविड-19 के लिए भारत की पहली स्वदेशी परीक्षण किट का नाम क्या है, जिसे पुणे में
लॉन्च किया गया है?
उत्तर – पैथो डिटेक्ट
—–> पुणे स्थित मायलैब डिस्कवरी की अनुसंधान और विकास टीम ने कोविड-19 रोग के लिए पहली बार भारत
में निर्मित परीक्षण किट तैयार कर ली है। मात्र 6 सप्ताह के रिकॉर्ड समय में इसे विकसित किया गया जिसे
पैथो डिटेक्ट नाम दिया गया है।
20: भारत सरकार के अनुसार ड्यूटीफ्री आयात प्राधिकरण तथा एक्सपोर्ट प्रमोशन कैपिटल गुड्स जैसी
योजनाओं को कितने साल के लिए बढ़ाया जाएगा?
उत्तर – 1 साल
—–> हाल ही में भारत सरकार ने 2021 तक 1 वर्ष के लिए विदेश व्यापार नीति 2015-20 का विस्तार करने
की योजना बनाई है। जिसका उद्देश्य भारत को वैश्विक स्तर पर एक बड़ा हिस्सेदार बनाना है।
और साथ में इसका सबसे बड़ा उद्देश्य 2020 तक 900 बिलियन डॉलर की विदेशी बिक्री करना है
इसे डिजिटल इंडिया प्रोग्राम और मेक इन इंडिया कार्यक्रम के साथ हासिल किया जाएगा।
Gjjjbb
ReplyDeleteNice sir
ReplyDeleteGood sir
ReplyDeleteSuper
ReplyDelete