बाबे री मेहर

Online Test देने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें

RAS And REET Online NOTES

राजस्थान समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Showing posts with label Letest update. Show all posts
Showing posts with label Letest update. Show all posts

Sunday, March 21, 2021

March 21, 2021

एसएससी जीडी 2021 भर्ती (SSC GD Recruitment 2021) : जीडी कांस्टेबल भर्ती – आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र, परिणाम आदि

 SSC GD Constable Recruitment 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) पैरा मिलिट्री फोर्सेस में कांस्टेबल (जीडी) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकशन 25 मार्च 2021 को जारी करने वाला है। एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होते ही कांस्टेबल पदों भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। एसएससी की इस भर्ती में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, असम राइफल्स और एनआईए में सिपाही के पदों के लिए आवेदन किए जाएंगे। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in in पर पर देख सकेंगे।

इस भर्ती के तहत चयन प्रक्रिया में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अर्धसैनिक बलों में कांस्टेबल (जीडी) के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।



25 मार्च से शुरू होंगे आवेदन-


एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च 2021 से शुरू हो जाएगी। इसी दिन से अभ्यर्थी एसएससी की वेबसाइट से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई 2021 होगी।

एसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 तिथि: 02 -08- 2021 से 25-08-2021 तक।

शैक्षिक योग्यता :
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक/10वीं पास होना जरूरी है। साथ उसकी आयुक 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए

चयन प्रक्रिया :
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और दूसरे चरण में शारीरिक परीक्षण टेस्ट होगा। सीबीटी परीक्षा में अभ्यर्थियों से 10वीं स्तर के विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में इंग्लिश, मैथमैटिक्स, सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति परीक्षण के प्रश्न होंगे।

सीबीटी परीक्षा को सफलता पूर्वक पास करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। दोनों चरणों के पदर्शन के अनुसार अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी।



SSC CAPf Constable Gd Vacancy Education Details

शैक्षणिक योग्यता :- केंद्रीय सशस्त्र बल कांस्टेबल जीडी जॉब के लिए विभाग द्वारा निम्न शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया है जिसे आप तालिका में जांच कर सकते हैं। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन अवलोकन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता विवरण
8वी / 10वीं / 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

Age Limit Information

आयु सीमा :- आयु सीमा की संपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में अवलोकन कर सकते हैं इसके साथ ही आयु सीमा छूट संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जांच कर सकते हैं।

आयु सीमा विवरण
उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए।

Application Fees Details

आवेदन शुल्क :- एसएससी कांस्टेबल सरकारी नौकरी के लिए विभाग द्वारा निर्धारित एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए विभाग की अधिसूचना की जांच करें।

आवेदन शुल्क विवरण
वर्ग का नामशुल्क
सामान्य :-
अन्य पिछड़ा वर्ग :-
अनु. जाति / अनु. जनजाति :-

List of Documents Required For Government Jobs

सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक दस्तावेज :- अगर आप केंद्र सरकार के अंतर्गत एसएससी सरकारी नौकरी 2021 पाने की सपना देख रहे हैं तो आपको नीचे तालिका पर दिए गए बेसिक शासकीय दस्तावेज रखना अनिवार्य है।

गवर्नमेंट जॉब के लिए जरूरी दस्तावेज
» शिक्षा प्रमाण पत्र
» वोटर आईडी कार्ड
» आधार कार्ड
» ड्राइविंग लाइसेंस
» पैन कार्ड
» जाति प्रमाण पत्र
» निवास प्रमाण पत्र
» जन्म तिथि प्रमाण पत्र
» पासपोर्ट साइज फोटो
» रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
» अन्य दस्तावेज

How To Apply SSC Constable GD Recruitment

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :- कर्मचारी चयन आयोग आरक्षक भर्ती 2021 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा आवेदन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन को भलीभांति अवलोकन कर लेवे उसके बाद ही नीचे दिए गये निर्देश का पालन कर संबंधित विभाग को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने की तरीका
1. नीचे दिए हुए विभागीय विज्ञापन को क्लिक करके ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ ले।
2. उसके बाद SSC Constable Online Form लिंक को क्लिक करें।
3. उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट होम पेज पर एसएससी कांस्टेबल भर्ती को क्लिक करें।
4. अब आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म विंडो ओपन हो गया होगा।
5. Open Form में अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें।
6. अब आपको डॉक्यूमेंट और भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
7. उसके बाद सबमिट बटन को क्लिक करें।
8. अब आपके Application Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
9. अब आप भविष्य के लिए एक प्रति Print कर ले / Pdf File Save कर ले।

Tuesday, February 2, 2021

February 02, 2021

SSC Constable GD Recruitment 2021

 

SSC Constable GD Recruitment 2021 

कर्मचारी चयन आयोग में SSC Constable Jobs 2021 की तलाश कर रहे भारत के संपूर्ण राज्यों के बेरोजगार महिला पुरुष अभ्यर्थियों को SSC Constable GD Vacancy पाने का सुनहरा मौका, दरअसल हाल ही में केंद्र सरकार ने एसएससी के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र बल में कांस्टेबल जीडी पदों पर भर्ती हेतु India Gov. Job  नोटिफिकेशन आमंत्रित करने वाले हैं। एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो Central Armed Police Force द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Staff Selection Commission को SSC Constable GD Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। SSC Constable GD Recruitment से जुड़ी विभागीय अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, एसएससी कांस्टेबल सिलेबस, एडमिट कार्ड एवं अन्य जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।


SSC Constable GD Recruitment 2021 | एसएससी कांस्टेबल जीडी 84000 पदों पर भर्ती


SSC Constable GD Recruitment 2021 Apply SSC CAPF 84000 Constable Vacancy


SSC Constable GD Recruitment 2021: कर्मचारी चयन आयोग में SSC Constable Jobs 2021 की तलाश कर रहे भारत के संपूर्ण राज्यों के बेरोजगार महिला पुरुष अभ्यर्थियों को SSC Constable GD Vacancy पाने का सुनहरा मौका, दरअसल हाल ही में केंद्र सरकार ने एसएससी के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र बल में कांस्टेबल जीडी पदों पर भर्ती हेतु India Govt Jobs नोटिफिकेशन आमंत्रित करने वाले हैं। एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो Central Armed Police Force द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Staff Selection Commission को SSC Constable GD Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। SSC Constable GD Recruitment से जुड़ी विभागीय अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, एसएससी कांस्टेबल सिलेबस, एडमिट कार्ड एवं अन्य जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।



SSC Constable Bharti In Central Armed Police Force

SSC Constable Online Form 2021

Department - केंद्रीय सशस्त्र बल

Jobs Board - कर्मचारी चयन आयोग

Post Name - कांस्टेबल जीडी

Total Post - 84000 पद

Experience - फ्रेशर एवं अनुभवी

Salary - विभागीय अधिसूचना देखें

Job Category -

Apply Mode - ऑनलाइन

Fees Mode - ऑनलाइन

Exam Mode - ऑनलाइन

Exam Level - राष्ट्रीय स्तर

Language - हिंदी / अंग्रेजी

Industry - केंद्रीय सशस्त्र बल

Location - संपूर्ण भारत

Starting Date - 25/03/2021

Close Date - 10/05/2021


SSC Constable GD Bharti 2021 Information




SSC CAPf Constable Gd Vacancy Education Details


शैक्षणिक योग्यता :- केंद्रीय सशस्त्र बल कांस्टेबल जीडी जॉब के लिए विभाग द्वारा निम्न शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया है जिसे आप तालिका में जांच कर सकते हैं। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन अवलोकन कर सकते हैं।


शैक्षणिक योग्यता विवरण - 8वी / 10वीं / 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

Age Limit Information

आयु सीमा :- आयु सीमा की संपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में अवलोकन कर सकते हैं इसके साथ ही आयु सीमा छूट संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जांच कर सकते हैं।

आयु सीमा विवरण - उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए।

List of Documents Required For Government Jobs

सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक दस्तावेज :- अगर आप केंद्र सरकार के अंतर्गत एसएससी सरकारी नौकरी 2021 पाने की सपना देख रहे हैं तो आपको नीचे तालिका पर दिए गए बेसिक शासकीय दस्तावेज रखना अनिवार्य है।

गवर्नमेंट जॉब के लिए जरूरी दस्तावेज

» शिक्षा प्रमाण पत्र

» वोटर आईडी कार्ड

»आधार कार्ड

» ड्राइविंग लाइसेंस

» पैन कार्ड

» जाति प्रमाण पत्र

» निवास प्रमाण पत्र

» जन्म तिथि प्रमाण पत्र

» पासपोर्ट साइज फोटो

» रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

» अन्य दस्तावेज

How To Apply SSC Constable GD Recruitment

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :- कर्मचारी चयन आयोग आरक्षक भर्ती 2021 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा आवेदन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन को भलीभांति अवलोकन कर लेवे उसके बाद ही नीचे दिए गये निर्देश का पालन कर संबंधित विभाग को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।


ऑनलाइन आवेदन करने की तरीका

1. नीचे दिए हुए विभागीय विज्ञापन को क्लिक करके ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ ले।

2. उसके बाद SSC Constable Online Form लिंक को क्लिक करें।

3. उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट होम पेज पर एसएससी कांस्टेबल भर्ती को क्लिक करें।

4. अब आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म विंडो ओपन हो गया होगा।

5. Open Form में अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें।

6. अब आपको डॉक्यूमेंट और भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।

7. उसके बाद सबमिट बटन को क्लिक करें।

8. अब आपके Application Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।

9. अब आप भविष्य के लिए एक प्रति Print कर ले / Pdf File Save कर ले।

चयन प्रक्रिया

SSC CAPF Constable Bharti 2021 की संपूर्ण चयन प्रक्रिया नीचे दर्शित है। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर विभाग द्वारा उम्‍मीदवार का चयन किया जा सकेगा।

1. शारीरिक मापदंड

2. शारीरिक दक्षता परीक्षा

3. लिखित परीक्षा

4. मेडिकल टेस्ट

5. दस्तावेज सत्यापनएसएससी कांस्टेबल चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए SSC Official Notification देखें।






Tuesday, December 29, 2020

December 29, 2020

राजस्थान पटवारी भर्ती 2020 : RSMSSB ने स्थगित की 10 जनवरी से होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा



राजस्थान पटवारी भर्ती 2020 : RSMSSB ने स्थगित की 10 जनवरी से होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा


RSMSSB Rajasthan Patwari Exam 2020: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने 10 जनवरी से शुरू होने जा रही पटवारी भर्ती परीक्षा 2020 स्थगित कर दी है। नई तिथि बाद में जारी की जाएगी। ये भर्ती परीक्षा 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी 2021 को होने जा रही थी। आरएसएमएसएसबी ने मंगलवार को rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी ताजा नोटिस में कहा, 'बोर्ड की बैठक दिनांक 29 दिसंबर 2020 में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रशासनिक कारणों से उक्त परीक्षा स्थगित की जाती है। इस परीक्षा के आयोजन की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। नई सूचनाओं के लिए बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in नियमित रूप से चेक करते रहें।'

इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 4421 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

वेतनमान: पे-मैट्रिक्स लेवल 5 के अनुसार दिया जाएगा। 


योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।




दिसंबर मध्य में बोर्ड ने शेड्यूल जारी किया था। 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी 2021 को हर दिन दो शिफ्टों (सुबह और दोपहर) में एग्जाम आयोजित होना था। परीक्षा कार्यक्रम अभ्यर्थियों के नाम के पहले अक्षर (अल्फाबेट) के मुताबिक जारी किया गया था। अभ्यर्थी ने अपने आवेदन पत्र में अपने नाम का जो पहला अल्फाबेट लिखा है, उसी के मुताबिक उसकी परीक्षा तिथि तय की गई थी। जैसे अगर किसी अभ्यर्थी ने अपना नाम Kumari, Miss, Mrs, Shri, Smt, Dr वगैरह से शुरू किया था तो ऐसी स्थिति में उसके नाम के पूर्व में उपयोग में लिए गए इन शब्दों के पहले वर्ण के आधार पर परीक्षा की डेट व चरण होता। मसलन किसी अभ्यर्थी ने अपने आवेदन में अपना नाम Miss Swati लिखा था तो उसकी परीक्षा का आयोजन M वर्ग के आधार पर दिनांक 17 जनवरी 2021 को था।

राजस्थान पटवार परीक्षा स्थगित हुई-


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की बैठक दिनांक 29 दिसम्बर 2020 को हुई, जिसमे परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय किया गया है | इस स्थगित परीक्षा के आयोजन से संबंध में तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी | जिन अभ्यर्थियों ने राजस्थान पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2019 के लिए आवेदन किया था |

वे इस सूचना को जरूर देखे, जिससे उनको परीक्षा स्थगित होने के बार में पता चल सके | पटवार भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवार के 4207 पदों के लिए जनवरी से फरवरी माह के बीच में आवेदन मांगे गए थे | राजस्थान पटवार के 4207 पदों के लिए लगभग 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था |

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवार सीधी भर्ती 2019 के लिए लिखित परीक्षा जनवरी 2021 (10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी) के लिए निर्धारित की गई थी | लेकिन आज राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की बैठक दिनांक 29 दिसम्बर 2020 में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रशासनिक कारणों से उक्त परीक्षा को स्थगित किया जाता है | इस स्थगित परीक्षा के आयोजन के संबंध में तिथि बाद में घोषित की जाएगी |

Sunday, December 27, 2020

December 27, 2020

Rajasthan me school kab khulenge latest news Today

 



Rajasthan Me School Kab Khulenge Latest News Today 

Rajasthan Me School Kab Khulenge Latest News Today राजस्थान मैं स्कूल कब खुलेगा को लेकर चल रहा असमजस अब राज्य सरकार ने दूर कर दिया हैं अब राजस्थान मैं 31 दिसंबर तक स्कूल वह कॉलेज परीक्षण संस्थान बंद रहेंगे गृह विभाग इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है करोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखकर राज्य सरकार ने फैसला लिया है गृह विभाग के द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार राजस्थान में 30 दिसंबर तक स्कूल कॉलेज वह परीक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला किया है राजस्थान मैं नए साले 4 जनवरी से 6 से 12 क्लास तक स्कूल खोली जा सकती है विश्व स्तर सूत्रों के मुताबिक फिलहाल 3 घंटे स्कूल खोलने का फैसला लिया जा सकता है वही कक्षा एक से 5 तक ट्रायल के लिए स्कूल खोले जा सकते है शिक्षा विभाग ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर लिए हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसके बारे में जल्द ही फैसला ले सकते हैं



कोविड-19 के चलते इस बार स्कूली छात्र-छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं होगी वार्षिक परीक्षा के आधार पर उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा इस बार करोना के कारण 31 दिसंबर तक स्कूल बंद है इसलिए अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं होगी 9वी से 12 वी कक्षा में वार्षिक परीक्षा के 80% अंक लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए हैं वहीं 20% अंक आंतरिक मूल्यांकन के अंक इस बार अर्धवार्षिक परीक्षा की जगह होमवर्क बुक में किए गए कार्य के आधार पर मिलेंगे कक्षा 6 से 8 में क्रमोन्नति का आधार 40% आंतरिक मूल्यांकन,10% अंक मौखिक परीक्षा और 50% लिखित परीक्षा के रहेंगे, जबकि कक्षा 3 व 5 मैं क्रमोन्नति का आधार 50% आंतरिक मूल्यांकन, 10% अंक मौखिक परीक्षा और 40% ए एवं लिखित परीक्षा के रहेंगे



करोना काल के चलते हुऐ इस साल स्कूल नहीं खुल पाए इसलिए कक्षा 1 से आठवीं तक का सिलेबस 50% कर दिया है
सिलेबस को लेकर सरकार जल्दी आदेश जारी करेगी यह आदेश सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होंगे निदेशालय स्तर पर शिक्षण स्तर 2020-21 के लिए 50% कोर्स रखने का प्रस्ताव तैयार किया है परीक्षार्थी के लिए न्यूनतम पास अंक 33% से घटाकर 26% किया जाना प्रस्तावित है यह अभी प्रस्ताव तैयार किया गया है लेकिन अभी इस पर मंजूरी नहीं मिली है




Rajasthan Me School Kab Se Khulenge Latest News Today

Rajasthan Me School Kab s See Khulenge Latest  News Update Today राजस्थान सरकार ने पहले करोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 16 नवंबर तक स्कूल बंद रखे थे लेकिन अब राज्य सरकार ने स्कूल व कॉलेज बंद करने की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है यानी अब राजस्थान में 30 दिसंबर कॉलेज स्कूल परीक्षण संस्थान बंद रहेंगे राजस्थान के द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सरकारी गैर सरकारी कॉलेज वह कोचिंग आगामी 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे राजस्थान में स्कूल खुलने का समय बदल दिया है 2 नवंबर सोमवार से स्कूल सुबह 10:00 बजे से श्याम 4:00 बजे तक खुलेंगे करोना के कारण फिलहाल विद्यार्थियों के लिए स्कूल नहीं खुल रहे हैं लेकिन स्टॉप को निर्धारित समय पर स्कूल आना होगा

विद्यार्थियों के अध्ययन को निरंतर बनाए रखने के लिए शिक्षा विभाग ने एक नई पहल की है उनके लिए आओ घर से सिखे अभियान शुरू किया है ताकि बच्चे घर में बैठकर पढ़ाई सुचारू कर सके विद्यार्थियों की परीक्षा ली जजाएगी, कक्षा एक से नो व 11 वी के विद्यार्थियों को प्रमोट नहीं किया जाएगा यानी 12वी तक की पक्षियों में अब कि बार इस स्तर में परीक्षा होगी, पहली से 12वीं तक के डेढ़ लाख विद्यार्थियों को सत्र 2020-21 में परीक्षा देनी होगी यानी उन्हें बिना परीक्षा के प्रमोट नहीं किया जाएगा

Rajasthan Me School Kab Se Khulenge  Latest News Update

Rajasthan mein main School kab se khulenge latest news update today 
इस बार छुट्टियों की संख्या भी कम की गई है, इसके साथ  अब की बार शीतकालीन अवकाश को भी समाप्त है और आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश को भी कम करने का प्रस्ताव है, साथ ही अब की बार रविवार अवकाश के अंतरिक्ष कोई अवकाश नहीं होगा इसके साथ ही स्कूल में सेनीटाइजर, मास्क, social distancing, मेडिकल जांच आदि का विशेष ध्यान रखना होगा

Rajasthan Me School Kab Se Khulenge Latest  News Update Today
विद्यार्थी व शिक्षक के लिए प्रस्तावित गाइडलाइन

•विद्यार्थी स्कूल में पेन, किताब और नोटबुक आपस में साझा नहीं कर सकेंगे
•विधार्थी अपनी क्लास में ही भोजन करेगे और साथ घर से ही पानी की बोतल लेकर आनी होगी जिन विद्यार्थियों के पास बोतल नहीं है तो स्कूल में स्वच्छ जल का इंतजाम करे
•शिक्षक स्टॉप रूम मे भी सोशियल डिटनसिंग का ध्यान रखें
•स्कूल में विद्यार्थियों व शिक्षक को मास्क लगाकर आने के ली सख्त से पाबन्द किया जाए किसी को मास्क या फेस कवर के बिना परिसर के अन्दर प्रवेश नहीं दिया जाए
•स्कूलों में पर्याप्त मास्क की भी व्यवस्था की जाए


Saturday, December 26, 2020

December 26, 2020

REET Bharti 2020 Application Apply Online From For 32000 Posts रीट भर्ती Syllabus, Exam Date Letest Update

 


REET 2020 Application Apply Online From For 32000 Posts रीट भर्ती Syllabus, Exam Date Letest Update


    REET Bharti 2020 Educational Qualifications

    शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव – इस REET  Level 1 Vacancy 2020 में आवेदक के पास 12वीं, बीएड, डीएड, स्नातक डिग्री एंड डिप्लोमा होना चाहिए ! इसके समकक्ष होने पर भी मान्य रहेगा शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें, जो निचे दिया गया है |

    REET Bharti 2020 Number Of Posts

    पद संख्या – कुल 31,000 +1000 पद (लगभग) (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers)

    REET Bharti 2020 Age Limits


    आयु सीमा  – इस REET Recruitment 2020 के लिए कैंडिडेट के लिए आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु के लिए विभाग का ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे ।

     REET Bharti 2020 Exam Fee / Application Fee

    परीक्षा शुल्क – इस Rajasthan Reet Online Form 2020 के लिए आवेदन का प्राथमिक / उच्च प्राथमिक (एक पेपर) 550/- रूपये तथा प्राथमिक / उच्च प्राथमिक (दोनों पेपर) 750/- रूपये देना होगा। फीस सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देंखे |

    REET Bharti 2020 Selection Process

    चयन प्रक्रिया – इस REET  Level 2 Notification 2020 के लिए ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam), साक्षरता (Interview) प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा।कृपया चयन प्रकिया में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

    REET Bharti 2020 Salary

    सैलरी – इस माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट राजस्थान भर्ती 2020 में सैलरी विभाग द्वारा निर्धारित की जाएगी ! नोटिफिकेशन में सैलरी की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है ! सभी पद के लिए अलग अलग सैलरी है जिसकी जानकारी निचे दी गई लिंक के द्वारा नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है |

    REET Bharti 2020 Job Location

    नौकरी करने का स्थान –  राजस्थान

    REET Bharti 2020 Vacancy Notification

    महत्वपूर्ण तिथियां


    आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date) - जल्द ही उपलबध

    आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date) - जल्द ही उपलबध

    Official Website - Click-here

    How To Apply REET Bharti 2020


    आवदेन कैसे करे – इस माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान भर्ती 2020 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। निचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर समस्त जानकारी भरें तथा उपलब्ध माध्यमो से फीस भरे | फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है | 


    REET Bharti 2020 Syllabus 1st leval And 2nd leval


    रीट एक पात्रता परीक्षा है जो NCTE की गाइडलाइन के अनुसार होती है इसलिए इस के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हो सकता Reet Bharti 2020 का सिलेबस वही रहेगा लेकिन रीट भर्ती की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया जा सकता है Reet Bharti लेवल फर्स्ट की चयन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा जबकि रीट भर्ती लेवल 2nd की चयन प्रकिया में वेटेज को कम करने या एक नेये पेपर पर विचार किया जा रहा है यधपी रीट भर्ती के लेवल सेकंड का सिलेबस वहीं रहेगा जो पहले था लेकिन इस के वोटेज़ को या तो कम किया जायेगा या फिर अलग से एक पेपर करवाया जायेगा जिसके लिए इस पर विचार किया जा रहा है इसका फैसला जल्द ही किया जायेगा

    REET Bharti 2020 Syllabus And Exam Pattern

    विद्यार्थी रीट 2020 के सिलेबस के अनुसार ही तैयारी जारी रखें और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी साइट को विजिट करते रहें और राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को देखते हैं

    REET Bharti 2020 की लेटेस्ट जानकारी न्यू अपडेट और न्यू न्यूज़ के बारे में जानकारी पाने के लिए आप हम से जुड़े रहे और रीट से संबंधित है हर प्रकार की जानकारी आपको आपकी अपनी वेबसाइट ज्ञान की लाइफ द्वारा दी जाएगी


    REET Bharti 2020 Exam Pattern

    कुल समय - 12.30 घंटा

    अधिकतम अंक - 150

    प्रश्नों के प्रकार - बहुविकल्पीय

    प्रश्नों की संख्या - 150


    REET Bharti 2020 का आयोजन कितने पदों के लिए किया जाएगा

    रीट भर्ती 2020 का आयोजन 31000+1000 पदों पर किया जाएगा


     क्या REET Bharti 2020 के सिलेबस में बदलाव किया जाएगा

    रीट भर्ती 2020 के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा केवल सेकंड लेवल की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया जाएगा


    REET Bharti 2020 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा

    रीट भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा


     REET Bharti 2020 का एग्जाम कब करवाया जाएगा

    रीट भर्ती 2020 के लिए लिखित परीक्षा की तारीख अभी निर्धारित नहीं किया


    REET Bharti 2020 का नोटिफिकेशन किस वेबसाइट पर देख सकते हैं

    रीट भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन आप राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं और REET Bharti 2020 के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट ज्ञान की लाइफ से जुड़े रहे


    REET 3rd Grade Teacher Vacancy ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया


    आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से भरे जाने चाहिए।


    नोटिफिकेशन में दी गयी तारीख के भीतर आवेदन केवल ऑनलाइन भरे जाएंगे।


    किसी भी तरह ऑफ़लाइन आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा।


    उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी |


    उम्मीदवारों को प्रत्येक जानकारी को ध्यान से दर्ज करना चाहिए।


    आवेदन में किसी भी गलती को सुधार के लिए दिए गए समय के भीतर ठीक किया जाना चाहिए। उम्मीदवारों को भी सुधार शुल्क का भुगतान करना होगा।


    रीट भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2020 कैसे भरें


    माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं।


    Reet 2020 आवेदन लिंक का चयन करें।


    सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करके रजिस्टर करें।


     सही जानकारी के साथ आवेदन भरें।


    निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।


    आवेदन शुल्क का भुगतान करें।


    अंत में, आवेदन Submit करें।


    आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें और भविष्य के संदर्भों के लिए उसे रख लें।





    Friday, December 25, 2020

    December 25, 2020

    Mukhymantri Ucch Shiksha scholarship Yojana 2020 application form

     


       Mukhymantri Ucch
         Shiksha Scholarship Scheme 2020

      उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति 2020 के अंतर्गत राज्य के अल्प आय वर्ग के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के तहत जिन विद्यार्थियों के राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शिक्षा बोर्ड अजमेर की उच्च माध्यमिक परीक्षा वरीयता सूची में प्रथम एक लाख तक स्थान प्राप्त किए हैं, उन विद्यार्थियों को सरकार द्वारा ₹5000(500 रुपए प्रतिमाह) वार्षिक छात्रवृत्ति आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी

             Eligibility for Rajasthan CM
           Higher Educationscholarship
       Scheme
           

      • वह राजस्थान का मूल निवासी हो
      • जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं परीक्षा इस वर्ष न्यूनतम 60% अंको से उतिर्ण की हो
      •जिनके माता पिता या अभिवावकों की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रूपए हो
      •जो विद्यार्थी राजस्थान की किसी भी राज्य अथवा गेर राजकीय कॉलेज उच्च शिक्षा संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत हो
      •विद्यार्थी को भारत सरकार या राज्य सरकार कोई छात्रवृत्ति का लाभ ना मिल रहा हो
      •राजस्थान छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास एक बैंक खाता होना आवश्यक है इस बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि DBT के मध्यम से ट्रांसफर की जाएगी

         Ucch Shiksha Chhatravati                        Yojana
                      2020 documents

      • विद्यार्थी के पास स्वयं का आधार कार्ड होना आवश्यक हैं
      •विद्यार्थी का किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक मैं बैंक खाता  होना आवश्यक हैं
      •10वी व 12वी की मार्कशीट होना आवश्यक है
      •विद्यार्थी के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है
      • एक पंजीकृत मोबाइल नंबर होना आवश्यक हैं
      •इसके अलावा एक पासपोर्ट साइज फोटो और पूर्ण रूप से भरा हुआ फॉर्म आवश्यक हैं

                 मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति
                                2020
                        Important links

      Apply Online From Clivk-here

      Official websitehte.rajasthan.gov.in

      मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2020-21 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे

      > मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति 2020-21 के लिए आवेदन 29 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक हो सकते हैं

      मुख्यमंत्री शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कहां से डाउनलोड करें

      >मुख्यमंत्री शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म hte.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करें

      मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के लिए इनकम सर्टिफिकेट कहां से डाउनलोड करें

      > मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए इनकम सर्टिफिकेट ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें

      राजस्थान फायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम
      की अंतिम तिथि क्या है

      >मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है


      Sunday, November 1, 2020

      November 01, 2020

      Rajasthan Police Constable Admit Card Download कैसे करें


      Rajasthan Police admit card



        SSO I'D नहीं है तो एडमिट कार्ड केसे डाउनलोड करें 

      Rajasthan Police constable परिक्षा 6,7,8 नवम्बर को  होगी 25 अक्टूबर को एग्जाम सेंटर के जिले का नाम रिलीज किया गया था जिसे आप नीचे  देख सकते है , उसके बाद 1 नवम्बर को एडिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं जिसे आप नीचे देख सकते है 

      यह भी पढ़ें ÷ 

      • Rajasthan Police Constable Admit Card Download ÷ Click-here

      एडमिट कार्ड केसे देखे 

      सबसे पहले है आपको बता दे की जिस प्रकार परीक्षा 3 दिनांक में होंगी उसी प्रकार से एडमिट कार्ड भी 3 दिनांक में जारी होंगे ताकि साइट पर ज्यादा लोड ना हो 

      जिनकी परीक्षा 6 नवम्बर को है उनका एडमिट कार्ड 1 नवम्बर को जारी होगा , 7 नवम्बर की परीक्षा का एडमिट कार्ड 2 नवम्बर को जारी होगा और 8 नवम्बर की परीक्षा का एडमिट कार्ड 3 नवम्बर को जारी होगा

      आपकी परीक्षा कब है इसकी जानकारी आपको विभाग द्वारा आपके दिए नंबर पर भेज दी जाएगी अगर आपके पास नहीं आया है तो आप sso में अपनी आईडी लॉगिन करके देख सकते है

      Admit card आप अपनी SSO I'd se आसानी से डाउनलोड करें सकते है 

      सबसे पहले आप निचे दिए लिंक पर क्लिक कीजिए 

      क्लिक करने के बाद आपको सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें अपनी SSO I'd डाल कर लॉगिन करे 

      उसके बाद आप ये👇👇 ये ऑप्शन खोले 




      इसके बाद आप get admit card पर क्लिक करे और अपना admit card download करने 

      ओर आप गया से एडमिट कार्ड का पीडीएफ सेव करके रख सकते है जो आपको आगे काम आएगा


      अगर आपके पास SSO I'D  नहीं है वह निम्न स्टेप फॉलो करें

      सबसे पहले आप निचे दिए लिंक पर क्लिक करें

      उसके बाद आप "Click here to know your district location" pr क्लिक करें उसके बाद आपके सामने एक साइट ओपन होगी 

      आपको उसमे view application पर क्लिक करना है

      उसके बाद आपको अपनी एप्लिकेशन आईडी व डेट ऑफ बर्थ डाल कर view application पर क्लिक करना है 

      उसके बाद आपके सामने आप का फॉर्म दिखाई देगा आपको उसमे sso आईडी देखनी है 

      फिर नीचे दिए SSO I'D forget पर क्लिक करना है 

      ओर वहा पर दिए forget password पर क्लिक करके आपको अपना नया पासवर्ड सेट करना है और फिर SSO ID LOGIN करके उपर दिए स्टेप फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है 


      SSO I'D से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें


      Click 


      SSO I'D का  पता करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें


      Click


      SSO I'D forget करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके


      Click


      Exam center  जानने के लिए नीचे क्लिक करें

      Click



      RAS NOTES 2

      Search results