Rajasthan Me School Kab Khulenge Latest News Today
Rajasthan Me School Kab Khulenge Latest News Today राजस्थान मैं स्कूल कब खुलेगा को लेकर चल रहा असमजस अब राज्य सरकार ने दूर कर दिया हैं अब राजस्थान मैं 31 दिसंबर तक स्कूल वह कॉलेज परीक्षण संस्थान बंद रहेंगे गृह विभाग इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है करोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखकर राज्य सरकार ने फैसला लिया है गृह विभाग के द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार राजस्थान में 30 दिसंबर तक स्कूल कॉलेज वह परीक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला किया है राजस्थान मैं नए साले 4 जनवरी से 6 से 12 क्लास तक स्कूल खोली जा सकती है विश्व स्तर सूत्रों के मुताबिक फिलहाल 3 घंटे स्कूल खोलने का फैसला लिया जा सकता है वही कक्षा एक से 5 तक ट्रायल के लिए स्कूल खोले जा सकते है शिक्षा विभाग ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर लिए हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसके बारे में जल्द ही फैसला ले सकते हैं
कोविड-19 के चलते इस बार स्कूली छात्र-छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं होगी वार्षिक परीक्षा के आधार पर उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा इस बार करोना के कारण 31 दिसंबर तक स्कूल बंद है इसलिए अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं होगी 9वी से 12 वी कक्षा में वार्षिक परीक्षा के 80% अंक लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए हैं वहीं 20% अंक आंतरिक मूल्यांकन के अंक इस बार अर्धवार्षिक परीक्षा की जगह होमवर्क बुक में किए गए कार्य के आधार पर मिलेंगे कक्षा 6 से 8 में क्रमोन्नति का आधार 40% आंतरिक मूल्यांकन,10% अंक मौखिक परीक्षा और 50% लिखित परीक्षा के रहेंगे, जबकि कक्षा 3 व 5 मैं क्रमोन्नति का आधार 50% आंतरिक मूल्यांकन, 10% अंक मौखिक परीक्षा और 40% ए एवं लिखित परीक्षा के रहेंगे
करोना काल के चलते हुऐ इस साल स्कूल नहीं खुल पाए इसलिए कक्षा 1 से आठवीं तक का सिलेबस 50% कर दिया है
सिलेबस को लेकर सरकार जल्दी आदेश जारी करेगी यह आदेश सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होंगे निदेशालय स्तर पर शिक्षण स्तर 2020-21 के लिए 50% कोर्स रखने का प्रस्ताव तैयार किया है परीक्षार्थी के लिए न्यूनतम पास अंक 33% से घटाकर 26% किया जाना प्रस्तावित है यह अभी प्रस्ताव तैयार किया गया है लेकिन अभी इस पर मंजूरी नहीं मिली है
Rajasthan Me School Kab Se Khulenge Latest News Today
Rajasthan Me School Kab s See Khulenge Latest News Update Today राजस्थान सरकार ने पहले करोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 16 नवंबर तक स्कूल बंद रखे थे लेकिन अब राज्य सरकार ने स्कूल व कॉलेज बंद करने की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है यानी अब राजस्थान में 30 दिसंबर कॉलेज स्कूल परीक्षण संस्थान बंद रहेंगे राजस्थान के द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सरकारी गैर सरकारी कॉलेज वह कोचिंग आगामी 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे राजस्थान में स्कूल खुलने का समय बदल दिया है 2 नवंबर सोमवार से स्कूल सुबह 10:00 बजे से श्याम 4:00 बजे तक खुलेंगे करोना के कारण फिलहाल विद्यार्थियों के लिए स्कूल नहीं खुल रहे हैं लेकिन स्टॉप को निर्धारित समय पर स्कूल आना होगा
विद्यार्थियों के अध्ययन को निरंतर बनाए रखने के लिए शिक्षा विभाग ने एक नई पहल की है उनके लिए आओ घर से सिखे अभियान शुरू किया है ताकि बच्चे घर में बैठकर पढ़ाई सुचारू कर सके विद्यार्थियों की परीक्षा ली जजाएगी, कक्षा एक से नो व 11 वी के विद्यार्थियों को प्रमोट नहीं किया जाएगा यानी 12वी तक की पक्षियों में अब कि बार इस स्तर में परीक्षा होगी, पहली से 12वीं तक के डेढ़ लाख विद्यार्थियों को सत्र 2020-21 में परीक्षा देनी होगी यानी उन्हें बिना परीक्षा के प्रमोट नहीं किया जाएगा
Rajasthan Me School Kab Se Khulenge Latest News Update
Rajasthan mein main School kab se khulenge latest news update today
इस बार छुट्टियों की संख्या भी कम की गई है, इसके साथ अब की बार शीतकालीन अवकाश को भी समाप्त है और आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश को भी कम करने का प्रस्ताव है, साथ ही अब की बार रविवार अवकाश के अंतरिक्ष कोई अवकाश नहीं होगा इसके साथ ही स्कूल में सेनीटाइजर, मास्क, social distancing, मेडिकल जांच आदि का विशेष ध्यान रखना होगा
Rajasthan Me School Kab Se Khulenge Latest News Update Todayविद्यार्थी व शिक्षक के लिए प्रस्तावित गाइडलाइन
•विद्यार्थी स्कूल में पेन, किताब और नोटबुक आपस में साझा नहीं कर सकेंगे
•विधार्थी अपनी क्लास में ही भोजन करेगे और साथ घर से ही पानी की बोतल लेकर आनी होगी जिन विद्यार्थियों के पास बोतल नहीं है तो स्कूल में स्वच्छ जल का इंतजाम करे
•शिक्षक स्टॉप रूम मे भी सोशियल डिटनसिंग का ध्यान रखें
•स्कूल में विद्यार्थियों व शिक्षक को मास्क लगाकर आने के ली सख्त से पाबन्द किया जाए किसी को मास्क या फेस कवर के बिना परिसर के अन्दर प्रवेश नहीं दिया जाए
•स्कूलों में पर्याप्त मास्क की भी व्यवस्था की जाए
Very nice
ReplyDelete