बाबे री मेहर

Online Test देने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें

RAS And REET Online NOTES

राजस्थान समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Sunday, April 19, 2020

Daily current Affairs in Hindi 19 April 2020

 
   हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत हैं

दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा हर जानकारी आप तक पहुचाई जाएगी 

दोस्तों इस पोस्ट में आपको हमारी टीम द्वारा करेंट affairs के बारे में बताया जाऐगा

Current affairs क्यों पढ़ना चाहिए> दोस्तों में आपको बता देता हु की अब की हर परीक्षा में current affairs के अधिक प्रश्न पूछे जाते है तो आपको current affairs पढ़ना बहुत ज़रूरी हैं

डेली current affairs कब तक मिलेंगे > दोस्तों हमारी टीम द्वारा डेली current affairs सुबह 9.00 बजे update कर दिए जाते हैं तो आप हमारी ब्लॉग साइट gyankilife.blogspot.com पर आके उसे आसानी से पढ़ सकते हों

दोस्तों हमारे ब्लॉग में current affairs के प्रश्न उतर के साथ साथ उसका हमारी टीम द्वारा पूरा विवरण भी दिया जाता हैं

क्या हमें कुछ और भी जानकारी मिलेगी > जी हाँ आपको हमारी टीम gyankilife.blogspot.com के द्वारा और अनेक जानकारी भी दी जाती हैं वो आप हमारे ब्लॉग पर आके देख सकते हैं

करेंट affairs को पढ़ने में आसानी होगी > जी हाँ दोस्तों हमारी टीम द्वारा current affairs के प्रश्नों  की जानकारी हिन्दी में दी जायेगी जिसको पढ़ने में बहुत आसानी होगी और आप उसे आसानी से समझ सकते हों

दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा डेली के टॉप 10 प्रश्न बताऐ जाएँगे जों परीक्षा में महतपूर्ण होंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको हमारी हर जानकारी मील सके

Current affairs में हमसे केसे प्रश्न पूछे जाऐगे > दोस्तों में आपको बता देता हूँ की current affairs के अन्दर वर्तमान में क्या घटित हुआ क्या लोंच हुआ किसने क्या किया आदि के बारे में बताया व पूछा जाता हैं 

क्या हम भी कोई प्रश्न हो तो बता सकते हैं > जी हाँ अगर आपके पास कोई प्रश्न हैं तो आप हमें वो बता सकते हैं क्योंकि दूसरों को भी उसके बारे में पता चल सके

तो दोस्तों आप यहाँ से प्रश्न पढ़ना शुरू करे में आसा करता हु की आपको हमारे प्रश्न समझ में आ जाएँगे अगर प्रश्न अच्छे लगे तो कॉमेंट करके ज़रूर बताये ऑर दोस्तों को शेयर भी करे ताकि वो भी पढ़ सकें

       आपकी सफलता ही हमारी सफलता हैं

19 April 2020 current Affairs in Hindi

प्रश्न 1. निम्न में से किसके द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले सप्ताह में लगभग दो अरब डॉलर बढ़कर 476.5 अरब डॉलर हो गया है?

उत्तर: भारतीय रिजर्व बैंक – भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले सप्ताह में लगभग दो अरब डॉलर बढ़कर 476.5 अरब डॉलर हो गया है. जो की देश के करीब 1 वर्ष (11.8 महीने) के आयात लिए पर्याप्त है.
प्रश्न 2. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी किसानों के लिए कितने अरब डॉलर का राहत पैकेज की घोषणा की है?

उत्तर: 19 अरब डॉलर – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में अमेरिकी किसानों के लिए 19 अरब डॉलर का राहत पैकेज की घोषणा की है. साथ ही सरकार किसानों, पशुपालकों से मीट, डेयरी उत्पाद और अन्य खाद्य पदार्थों की खरीद के लिए 3 अरब डॉलर भी खर्च करेगी.
प्रश्न 3. कोरोनावायरस से निपटने के लिए अमेरिका ने भारत को कितने करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की है?

उत्तर: 448 करोड़ रुपये – कोरोनावायरस से निपटने के लिए अमेरिका ने भारत को 448 करोड़ रुपये (5.9 करोड़ डॉलर) की मदद देने की घोषणा की है. इस राशि का इस्तेमाल कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के साथ-साथआपातकालीन तैयारी और महामारी की प्रतिक्रिया के खिलाफ तंत्र को जुटाने के लिए किया जायेगा.
प्रश्न 4. हाल ही में किसने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्कूल की फीस नहीं बढाने का आदेश दिया है?

उत्तर: सीबीएसई – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्कूल की फीस नहीं बढाने का आदेश दिया है. साथ ही शिक्षकों काे वेतन भी देने का आदेश दिया है. लाॅकडाउन के कारण स्कूल बंद हैं। निजी स्कूलाें ने सालाना फीस बढ़ाने का फैसला किया है.


प्रश्न 5. पर्यावरण मंत्रालय ने विभिन्न दवाओं की उपलब्धता और उत्पादन को बढ़ाने के लिए किस पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना में संशोधन किया है?

उत्तर: पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना 2006 – पर्यावरण मंत्रालय ने विभिन्न दवाओं की उपलब्धता और उत्पादन को बढ़ाने के लिए पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना 2006 में संशोधन किया है.
प्रश्न 6. केंद्र सरकार ने हाल ही में किसानो के लिए कौन सा मोबाइल एप्प लांच किया है?

उत्तर: किसान-रथ – केंद्र सरकार ने हाल ही में किसानो के लिए किसान-रथ (Kisan Rath) नामक एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. किसान रथ ऐप के द्वारा किसान और व्यापारी आसानी से फसलों की खरीद और बिक्री कर सकते हैं.
प्रश्न 7. हाल ही में किसे डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (वर्ल्ड वाइड फंड) इंडिया के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है?

उत्तर: विश्वनाथन आनंद – हाल ही में 5 बार के विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद को डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (वर्ल्ड वाइड फंड) इंडिया के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है. भारत में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया ने पर्यावरण सरंक्षण के 50 वर्ष पूरे कर लिए है.
प्रश्न 8. पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर नॉर्मन हंटर का हाल ही ही कितने वर्ष की उम्र में कोरोनावायरस की वजह से निधन हो गया है?

उत्तर: 76 वर्ष – पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर नॉर्मन हंटर का हाल ही ही 76 वर्ष की उम्र में कोरोनावायरस की वजह से निधन हो गया है. वे वर्ष 1966 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे है. वे अपने खेल के करियर में पहली बार लीड्स फुटबॉल क्लब से जुड़े थे.


प्रश्न 9. कोरोना संकट के बीच किस देश के प्रधानमंत्री ने देश के सभी नागरिकों को 930 डॉलर (71,161 रुपये) देने की घोषणा की है?

उत्तर: जापान – जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कोरोना संकट के बीच देश के सभी नागरिकों को 930 डॉलर (71,161 रुपये) यानी एक लाख येन देने की घोषणा की है. साथ ही देश के प्रत्येक घर में 2 मास्क की डिलीवरी भी शुरु कर दी है.
प्रश्न 10. विदेश मंत्रालय ने किस देश की सरकार की तरफ से भारतीयों के लिए आपातकालीन प्रमाण पत्र पर लगने वाले शुल्क को माफ कर दिया है?

उत्तर: कुवैत सरकार – भारत के विदेश मंत्रालय ने हाल ही में कुवैत सरकार की तरफ से कोरोना वायरस की वजह से घोषित माफी के तहत कवर हुए भारतीयों के लिए आपातकालीन प्रमाण पत्र पर लगने वाले शुल्क को माफ कर दिया है. जिसे करीब 25000 भारतीय नागरिकों को फायदा होगा.

2 comments:

All the best

RAS NOTES 2

Search results