हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत हैं
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा हर जानकारी आप तक पहुचाई जाएगी
दोस्तों इस पोस्ट में आपको हमारी टीम द्वारा करेंट affairs के बारे में बताया जाऐगा
Current affairs क्यों पढ़ना चाहिए> दोस्तों में आपको बता देता हु की अब की हर परीक्षा में current affairs के अधिक प्रश्न पूछे जाते है तो आपको current affairs पढ़ना बहुत ज़रूरी हैं
डेली current affairs कब तक मिलेंगे > दोस्तों हमारी टीम द्वारा डेली current affairs सुबह 9.00 बजे update कर दिए जाते हैं तो आप हमारी ब्लॉग साइट gyankilife.blogspot.com पर आके उसे आसानी से पढ़ सकते हों
दोस्तों हमारे ब्लॉग में current affairs के प्रश्न उतर के साथ साथ उसका हमारी टीम द्वारा पूरा विवरण भी दिया जाता हैं
क्या हमें कुछ और भी जानकारी मिलेगी > जी हाँ आपको हमारी टीम gyankilife.blogspot.com के द्वारा और अनेक जानकारी भी दी जाती हैं वो आप हमारे ब्लॉग पर आके देख सकते हैं
करेंट affairs को पढ़ने में आसानी होगी > जी हाँ दोस्तों हमारी टीम द्वारा current affairs के प्रश्नों की जानकारी हिन्दी में दी जायेगी जिसको पढ़ने में बहुत आसानी होगी और आप उसे आसानी से समझ सकते हों
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा डेली के टॉप 10 प्रश्न बताऐ जाएँगे जों परीक्षा में महतपूर्ण होंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको हमारी हर जानकारी मील सके
Current affairs में हमसे केसे प्रश्न पूछे जाऐगे > दोस्तों में आपको बता देता हूँ की current affairs के अन्दर वर्तमान में क्या घटित हुआ क्या लोंच हुआ किसने क्या किया आदि के बारे में बताया व पूछा जाता हैं
क्या हम भी कोई प्रश्न हो तो बता सकते हैं > जी हाँ अगर आपके पास कोई प्रश्न हैं तो आप हमें वो बता सकते हैं क्योंकि दूसरों को भी उसके बारे में पता चल सके
तो दोस्तों आप यहाँ से प्रश्न पढ़ना शुरू करे में आसा करता हु की आपको हमारे प्रश्न समझ में आ जाएँगे अगर प्रश्न अच्छे लगे तो कॉमेंट करके ज़रूर बताये ऑर दोस्तों को शेयर भी करे ताकि वो भी पढ़ सकें
आपकी सफलता ही हमारी सफलता हैं
प्रश्न 1. बाजार पूंजीकरण के हिसाब से किस बैंक के एकीकृत शुद्ध लाभ में मार्च तिमाही में 15.4 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है?
उत्तर: एचडीएफसी बैंक – बाजार पूंजीकरण के हिसाब से एचडीएफसी बैंक के एकीकृत शुद्ध लाभ में मार्च तिमाही में 15.4 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है. जबकि वित्त वर्ष 2019-20 की आखिरी तिमाही में बैंक को 7,280.22 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
प्रश्न 2. भारत की किस टू-व्हीलर कंपनी ने ब्रिटेन की 122 साल पुरानी कंपनी Norton को 153 करोड़ रुपये में ख़रीदा है?
उत्तर: टीवीएस मोटर – भारत की टू-व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर ने ब्रिटेन की 122 साल पुरानी कंपनी Norton को 153 करोड़ रुपये में ख़रीदा है. अब भारत में कमांडो, Dominator और V4 RR जैसी दमदार बाइक मिलेंगी.
प्रश्न 3. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप डोनाल्ड ट्रम्प ने लॉकडाउन खोलने के लिए कितने चरण वाली योजना की घोषणा की है?
उत्तर: 3 चरण – अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप डोनाल्ड ट्रम्प ने लॉकडाउन खोलने के लिए “विज्ञान आधारित तरीके से 3 चरण वाली योजना की घोषणा की है. लॉकडाउन खोलने के साथ सामाजिक दूरी के प्रतिबंधों में ढील देने के लिए कोई योजना नहीं है.
प्रश्न 4. निम्न में से किस क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ से अधिक रुपये जमा कराये है?
उत्तर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड – पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल ही में कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ से अधिक रुपये जमा कराये है. साथ ही घोषणा की है की केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी आपात राहत कोष में अपना सामूहिक योगदान देंगे.
प्रश्न 5. रोहित शर्मा और किसे संयुक्त रूप से आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना गया है?
उत्तर: महेंद्र सिंह धोनी – स्टार स्पोर्ट्स की 20 पूर्व क्रिकेटरों वाली ज्यूरी ने रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी को हाल ही में संयुक्त रूप से आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना गया है. साथ ही विराट कोहली को लीग का सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज चुना गया है.
प्रश्न 6. भारत में फंसे विदेशी नागरिकों की वीजा अवधि किसने 3 मई तक बढ़ा दी है?
उत्तर: केंद्र सरकार – केंद्र सरकार ने हाल ही में भारत में फंसे विदेशी नागरिकों की सामान्य और ई-वीजा अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है. सरकार ने कहा है की वीजा अवधि के विस्तार के लिए किसी से कोई फीस भी नहीं ली जाएगी.
प्रश्न 7. कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए किस देश ने भारत को 6.5 लाख टेस्टिंग किट भेजी है?
उत्तर: चीन – कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए चीन ने भारत को 6.5 लाख टेस्टिंग किट भेजी है. जिसे रैपिड ऐंटीबॉडी टेस्ट, आरएनए एक्सट्रैक्शन किट भी है. इस सभी किट के द्वारा सरकार कोरोना के हॉट स्पॉट में जांच करेगी.
प्रश्न 8. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने किस देश को 1.4 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता देने के लिए मंजूरी दे दी है?
उत्तर: पाकिस्तान – अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान को 1.4 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता देने के लिए मंजूरी दे दी है. आईएमएफ के कार्यकारी अध्यक्ष जैफ्री ओकामोटो ने कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर काफी असर हो रहा है.
प्रश्न 9. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2020-21 के मध्य तक मुद्रास्फीति के कितने प्रतिशत से नीचे आने का अनुमान लगाया है?
उत्तर: 4 प्रतिशत – भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2020-21 के मध्य तक मुद्रास्फीति के 4 प्रतिशत से नीचे आने का अनुमान लगाया है.
प्रश्न 10. कोरोना के टीके की खोज के लिए किस देश की सरकार ने 1.4 करोड़ पाउंड खर्च करने की घोषणा की है?
उत्तर:. ब्रिटेन सरकार – ब्रिटेन सरकार ने हाल ही में कोरोना के टीके की खोज के लिए 1.4 करोड़ पाउंड खर्च करने की घोषणा की है. इस समय सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका संक्रमण और मौतों के मामले में टॉप पर है. उसके बाद इटली, फ्रांस और जर्मनी आता है.
Good question
ReplyDeleteशानदार
ReplyDeleteVery good
ReplyDelete