बाबे री मेहर

Online Test देने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें

RAS And REET Online NOTES

राजस्थान समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Showing posts with label Online Form. Show all posts
Showing posts with label Online Form. Show all posts

Friday, February 5, 2021

February 05, 2021

SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी। 10वीं पास वाले कर सकेंगे आवेदन

SSC MTS Notification 2020-2021 : एसएससी एमटीएस 2020 का नोटिफिकेशन कल जारी होगा। इसी के साथ 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी के अवसर होंगे। आफको बता दें कि पहले यह इस भर्ती का नोटिफिकेशन 2 फरवरी को जारी होने वाला था, लेकिन एसएससी ने भर्ती के लिए इसको आगे बढ़ा दिया था। नोटिफिकेशन एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। 2019 में इस भर्ती के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क लिया गया था। 

पिछले साल के नोटिस के अनुसार  आयु वर्ग 18 से 25 के वर्ग में उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एसएससी एमटीएस में कंप्यूटर आधारित परीक्षा और डिस्क्रिप्टिव पेपर के आधार पर चयन होता है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में जनरल इंग्लिश, जनरल इंटेलीजेंस और रीज़निंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस से सवाल आते हैं। पिछले साल की परीक्षा की बात करें तो 2019 में 19 लाख से ज्यादा आवेदकों ने हिस्सा लिया है।

एसएससी कैलेंडर में मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ (नॉन-टेक्निकल) भर्ती 2020-2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च 2021 तय की गई थी लेकिन अब नोटिफिकेशन रिलीज होने की डेट आगे बढ़ने के बाद संभव है कि आवेदन की अंतिम तिथि भी आगे बढ़ जाए। एसएससी एमटीएस 2020 पेपर-1 का आयोजन 01 जुलाई से 20 जुलाई 2021 तक होगा।

SSC MTS Notification 2021:कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रकिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर 21 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभी एसएससी ने वैकेंसी की संख्या जारी नहीं की है। आयोग ने कहा है कि इस डिटेल बाद में दे दी जाएगी। इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों को भरा जाएगा। 

 SSC MTS Notification 2021 शैक्षणिक योग्यता 

10वीं पास।

 SSC MTS Notification 2021:आयु सीमा 

18 से 25 वर्ष (जिन उम्मीदवार का जन्म 02-01-1996 से पहले और  01-01-2003 के बाद न हुआ हो।)
एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

वेतनमान - पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक)

एसएससी एमटीएस परीक्षा 2021 के लिए आवेदन शुल्क:
जनरल और ओबीसी - 100 / - रु.
महिला / एससी / एसटी / पीएच / भूतपूर्व सैनिक - कोई शुल्क नहीं
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन / एसबीआई चालान मोड के माध्यम से किया जा सकता है.

SSC MTS Notification 2021:चयन 
पेपर-1 और पेपर-2। पेपर-1 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा जिसमें सफल उम्मीदवारों को पेपर-2 में बैठने का मौका मिलेगा। पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव होगा। 
फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी। अगर इस मेरिट में दो उम्मीदवार को बीच टाई हो जाता है तो पेपर-2 के मार्क्स देखे जाएंगे।

पेपर - 2 क्वालिफाइंग होगा। पेपर में अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 40 फीसदी और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 35 फीसदी क्वालिफाइंग मार्क्स रखे गए हैं। 

SSC MTS आयु सीमा:
सामान्य: 18 से 25 वर्ष
एससी / एसटी: 18 से 30 वर्ष
ओबीसी: 18 से 28 वर्ष
पीडब्ल्यूडी (अनारक्षित): 18 से 35 वर्ष
पीडब्ल्यूडी (ओबीसी): 18 से 38 वर्ष
पीडब्ल्यूडी (एससी / एसटी): 18 से 40 वर्ष
एसएससी एमटीएस 2021 के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:
1. पेपर 1
2. पेपर 2 
3.डिजाइन वेरिफिकेशन

SSC MTS भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें:
एसएससी एमटीएस आवेदन पत्र भरने के लिए स्टेप्स का पालन करके योग्य उम्मीदवार 02 फरवरी से 18 मार्च 2021 तक एसएससी एमटीएस 2020-21 के लिए आवेदन कर सकते हैं:
1. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं.
2. आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन सेक्शन के रजिस्टर नाउ लिंक पर क्लिक करके आवेदन करें.
3.इसके बाद, पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करके अपने अकाउंट को लॉग-इन करें.
4. मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करें.
5. सभी विवरण प्रदान करने के बाद, अब फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें.
6. क्रेडिट / डेबिट कार्ड या ई-चालान द्वारा शुल्क जमा करें.
7. शुल्क जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को एक पुष्टिकरण मेल / संदेश भेजा जाएगा.

महत्वपूर्ण लिंक:

विज्ञापन डाउनलोड करें : https://ssc.nic.in/MTS-2021.pdf

ऑनलाइन आवेदन करें- https://ssc.nic.in/Registration/Home
उम्मीदवार लॉग इन करें- https://ssc.nic.in/
आधिकारिक वेबसाइट- https://ssc.nic.in/

महत्वपूर्ण निर्देश: आप अप्लाई करने से पहले जरूरी है कि फुल नोटिफिकेशन / विज्ञापन पढ़ लें।




Q1 : SSC MTS 2021 परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?

Ans : SSC MTS 2021 के लिए ऑनलाइन पेपर -1 परीक्षा 1 जुलाई से 20 जुलाई 2021 तक आयोजित की जानी है, जबकि पेपर -2 परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की गई है।

Q2 : क्या SSC MTS ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया है?

Ans : SSC MTS 2021 परीक्षा का पेपर- I कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। SSC MTS के पेपर- II को पेन-एंड-पेपर आधारित टेस्ट के रूप में ऑफ़लाइन आयोजित किया जाएगा।

Q3 : SSC MTS परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Ans : SSC MTS परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास है।

Q4 : क्या एसएससी एमटीएस हर साल आयोजित किया जाता है?

Ans : SSC या कर्मचारी चयन आयोग हर साल 3 अलग-अलग चरणों में मल्टी-टास्किंग स्टाफ परीक्षा (MTS) आयोजित करता है

Q5 : क्या SSC MTS एक अच्छा काम है?

Ans : सभी लोगों के लिए, एसएससी एमटीएस भर्ती भारत में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने का एक अच्छा मौका है। यह केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जाता है।

Q6 : SSC MTS वेतन क्या है?

Ans : वेतन बैंड -1 (5200 – 20200 रुपये ) + ग्रेड वेतन 1800 रुपये के अंतर्गत आता है। एमटीएस का वेतन 18,000 – 22,000 रुपये / महीना (लगभग)के बीच है।


February 05, 2021

Rajasthan Police SI Recruitment 2021: RPSC ने राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, इस दिन से करें आवेदन

 RPSC Rajasthan Police SI Recruitment 2021 : राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के पद पर बंपर वैकेंसी निकली है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ( आरपीएससी ) ने बुधवार को एसआई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। एसआई की कुल 857 वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 फरवरी 2021 से शुरू होगी और 10 मार्च 2021 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यहां जानें राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 से जुड़ी खास बातें - 

 महत्वपूर्ण तिथियाँ:

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 09 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 10 मार्च 2021


शैक्षणिक योग्यता
किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। 

आयु सीमा - 20 वर्ष से 25 वर्ष ( आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी)


आयु सीमा में छूट के नियम
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष - 5 वर्ष 
सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष
राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष

परीक्षा का स्थान एवं माह
परीक्षा स्थान व तिथि के संबंध में बाद में सूचना दी जाएगी। 

वेतनमान - पे मैट्रिक्स लेवल एल-11 , ग्रेड पे - 4200 रुपये । 

चयन प्रक्रिया 
अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।

परीक्षा का पैटर्न 
लिखित परीक्षा (ऑनलाइन/ऑफलाइन) में ऑब्जेक्टव प्रश्न होंगे। जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर सिलेबस जारी कर दिया जाएगा। 


आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए - 350 रुपये  
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए - 250/- रुपये 
- समस्त दिव्यांग, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदन के लिए - 150/- रुपये 

आवेदन 
अभ्यर्थी पहले https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन पढ़ें। 
इसके बाद https://rpsc.rajasthan.gov.in पर एप्लाई ऑनलाइन  लिंक को क्लिक कर या एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन कर सिटिजन एप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करना होगा। 





राजस्थान पुलिस SI रिक्ति विवरण:
सब इंस्पेक्टर ए.पी.
टीएसपी -81
नॉन टीएसपी -663
सब इंस्पेक्टर आई.बी.
टीएसपी -1
नॉन टीएसपी -63
प्लाटून कमांडर
नॉन टीएसपी -38
सब इंस्पेक्टर एमबीसी
टीएसपी -11
राजस्थान पुलिस SI वेतन:
पे मैट्रिक्स लेवल 11 (ग्रेड पे -4200 / -)

राजस्थान पुलिस एसआई पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
भारत में केंद्रीय या राज्य विधानमंडल के एक अधिनियम या संसद या राज्य विधानमंडल के अधिनियम द्वारा स्थापित शैक्षणिक संस्थानों/विश्वविद्यालयों से ग्रेजुएट.
देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान.

महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 09 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 10 मार्च 2021

Sunday, January 31, 2021

January 31, 2021

India Post GDS Recruitment 2021


India Post GDS Recruitment 2021:  भारतीय डाक विभाग की ओर से दिल्ली पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की 233 वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार www.appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवदेन की अंतिम तिथि 26 फरवरी, 2021 है। इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी। अगर किसी उम्मीदवार के पास हायर क्वालिफिकेशन है, तो यह कोई मायने नहीं रखेगा। सिर्फ 10वीं के मार्क्स ही चयन का आधार बनेंगे। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे।

India Post GDS Recruitment 2021:


आयु सीमा 

- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आयुसीमा का निर्धारण 27 जनवरी 2021 के आधार पर किया जाएगा।  
- अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी। 

शैक्षणिक योग्यता


- मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो। 10वीं में मैथ्स, स्थानीय भाषा (हिन्दी) और अंग्रेजी में पास होना जरूरी। 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ी होना भी जरूरी है।
- अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह की वरीयता प्राप्त नहीं होगी।
- हिन्दी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।


टेक्निकल योग्यता
- मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से स्थान से 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त हो। 
- जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा दसवीं या बारहवीं या उच्च कक्षा में कंप्यूटर एक विषय के रूप में पढ़ा है, उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के सर्टिफिकेट से छूट प्राप्त होगी।  


वेतनमान (पद के अनुसार)
- बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से 14,500 रुपये। 
 - जीडीएस/एबीपीएम के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये।   


चयन प्रक्रिया 
- उम्मीदवारों के ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा।
- उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं मिलेगी। अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। 
- यदि आवेदक ने प्राथमिकता के तौर पर पांच पदों का चुनाव किया है और मेरिट के आधार पर उसका एक से अधिक पदों के लिए चयन हो जाता है, तो उसे एक ही पद के लिए चयनित किया जाएगा।


पद पाने के लिए अन्य जरूरी शर्तें
निवास : पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह जरूरी होगा कि वे चयन के एक माह के अंदर संबंधित ब्रांच पोस्ट ऑफिस वाले गांव में रहने का प्रमाण प्रस्तुत करें।


आय का स्रोत : पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को यह प्रमाण देना होगा कि उनके पास आय का एक और स्रोत है। यानी वह अपनी आजीविका के लिए सिर्फ डाक विभाग से मिलने वाले वेतन पर निर्भर नहीं हैं। यह प्रमाण चयन के 30 दिनों के भीतर देना होगा।

india post gds recruitment 2021 apply online:

Online आवदेन करनेे के लिए यहां क्लिक करे 


How To Apply Gramin Dak Sevak Recruitment 2021


ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :- ग्रामीण डाक सेवक ऑनलाइन आवेदन फार्म के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.appost.in पर ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा आवेदन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन को भलीभांति अवलोकन कर लेवे उसके बाद ही नीचे दिए गये निर्देश का पालन कर संबंधित विभाग को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने की तरीका

1. ऊपर दिए हुए आवेदन फार्म लिंक को क्लिक करके विभागीय विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पढ़ ले।

2. उसके बाद भारतीय पोस्ट ऑफिस जीडीएस ऑनलाइन फार्म लिंक को क्लिक करें।

3. उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट होम पेज पर पोस्टल सर्किल जीडीएस भर्ती को क्लिक करें।

4. अब आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म विंडो ओपन हो गया होगा।

5. Open Form में अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें।

6. अब आपको डॉक्यूमेंट और भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।

7. उसके बाद सबमिट बटन को क्लिक करें।

8. अब आपके Application Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।

9. अब आप भविष्य के लिए एक प्रति Print कर ले / Pdf File Save कर ले।



चयन प्रक्रिया

India Postal Circle Gds Job 2021 की संपूर्ण चयन प्रक्रिया नीचे दर्शित है। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर विभाग द्वारा उम्‍मीदवार का चयन किया जा सकेगा।

1. मेरिट सूची

2. मेडिकल टेस्ट

3. दस्तावेज सत्यापनभारतीय पोस्टल सर्कल ग्रामीण डाक सेवक जॉब चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें।

Tuesday, January 12, 2021

January 12, 2021

REET 2021 Online Form: रीट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरा प्रोसेस

 


REET 2021 Online Form: रीट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरा प्रोसेस


REET 2021 Online From:

RAJASTHAN ELIGIBILITY EXAMINATION FOR TEACHERS

Application Fee

For Single Paper: Rs.550/-


For Two Papers: Rs.750/-


Starting Date: 11-01-2021


Closing Date: 08-02-2021


Last Date for Fee Payment: 04-02-2021


Dates for Examination: 25-04-2021 (Sunday)


REET 2021 Online From Application Process:


राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2021


REET 2021 Online Form: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, Reetbser21.Com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रीट 2021 एप्लीकेशन 8 फरवरी तक सबमिट किए जा सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान 4 फरवरी तक कर लेना होगा। बता दें कि रीट 2021 नोटिफिकेशन जनवरी के पहले सप्ताह के दौरान किया गया था।


REET 2021 Online From: रीट 2021 में हुए बड़े बदलाव:

रीट 2021 परीक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण बदलवा किए गए हैं। इनमें से सबसे प्रमुख है कि लेवल 1 परीक्षा के लिए बीएड को अमान्य करार दिया जाना है। बोर्ड द्वारा यह निर्णय अनुसार डीएलएड और बीएलएड किये उम्मीदवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसे निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त बोर्ड ने रीट परीक्षा सिलेबस में बदलाव करते हुए राजस्थान से सम्बन्धित टॉपिक्स को जोड़ा है। रीट 2021 के सभी बदलावों की पूरी जानकारी यहां देखें।


REET 2021 online Form: रीट केलिए  ऐसे करें अप्लाई

रीट 2021 अप्लीकेशन संबिट करने के लिए उम्मीदवारों को रीट पोर्टल पर विजिट करने के बाद दिये गये निर्देशों एवं अधिसूचना को पहले पढ़ लेना चाहिए। इसके बाद पहले चरण में रजिस्ट्रेशन करके फीस चालान जेनरेट करें। इसके बाद आवेदन शुल्क (लेवल 1 के लिए 550 रुपये और लेवल 1 एवं 2 के लिए 750 रुपये) भरें और फिर अप्लीकेशन फॉर्म सबमिशन की प्रक्रिया को पूरी करें। सबमिट किये गये फॉर्म को दिये गये लिंक से बाद में भी प्रिंट कर सकते हैं।

REET 2021 Online From Important Links:

REET Online From:       Click-Here


Fill Application Form For REET:Click-Here


Re- Print Exam Form For REET 2021: Click-Here


Download REET 2021 Vigyapti: Click-Here


LEVEL 1st Syllabus REET 2021: Click-Here


LEVEL 2nd Syllabus REET 2021: Click-Here


Official Website: Click-Here

Monday, December 28, 2020

December 28, 2020

Rajsathan RSPCB JSA/JEE Online From 2020

 


Rajasthan State Pollution Control Board
RSPCB JSA / JEE Recruitment 2020-2021
Short Details of Notification
GYAN KI LIFE


Important Dates

Application Begin : 24/12/2020

Last Date for Registration : 23/01/2021

Pay Exam Fee Last Date : 23/01/2021

Admit Card Available : Notified Soon

Exam Date : Notified Soon

Application Fee

General / EWS : : 1400/-
BC NCL : 1200/-
Other Reserve Category : 1000/-
Pay the Exam Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking.

Age Limit as on 01/01/2022

Minimum Age : 18 Years.

Maximum Age : 40 Years.

Age Relaxation Extra as per Rules.

Vacancy Details Total : 114 Post

Post Name                           Total Post

Junior Scientific                                           28
Assistant JCA

Junior Environmental                                 86
Engineer JEE

Eligibility

Master Degree in Chemistry / Soil Science / Environmental Science / Microbiology with First Division Marks.

BE / B.Tech Degree in Any Stream with First Class Marks OR Master Degree in Environmental Engineering


Important links

Apply Online ÷Click-here

Official Website ÷Click-here





Saturday, December 26, 2020

December 26, 2020

MP Police Constable Requirement 2020 Online Application Form

 



MP Police Constable 

Requirement 2020 Online Form

Madhya Pradesh Department

Short Details of Notification

               Gyan ki life


MP Police Constable Requirement 2020 Important Dates

• Application Form Start- 24/12/2020

• Application Form Last Date- 07/01/2020

• Pay fees last date- 7/1/2020

• Admit card - date not declared

MP Police Constable Result- Date Not Declared

MP Police Constable Requirement 2020 Application Fees


 •General/OBC:  300/-Rs

 •ST /SC: 0/-Rs

•Payment Mode: Pay Though Net Banking, Debit Card, Credit Card

MP Police Constable Requirement 2020 Age Limit


• Minimum age - 18 years
• Maximum age - 38 years

MP Police Constable Requirement 2020  Eligibility

The Candidate Must Have Passed 10/th12/th Class Form A Recognized Board of Institute 

MP Police Constable Requirement 2020 Vacancy Details

Total Post : 4000 

Constable (GD) : 3862 Post
Constable Radio : 138 Post

MP Police Constable Requirement 2020 Selection Process

• Physical Criteria
• Physical Efficiency Test
• Written Examination
• Medical Test
• Documents Verification
 

MP Police Constable Requirement 2020 Salary


Madhya Pradesh Police Constable is Provided 5200-20200 +1900 Grade Pay Along With Other Allowance by The Madhya Pradesh Government

MP Police Constable Requirement 2020 Important Links


Apply Online From Click-here

Official Website Click-here

Saturday, November 7, 2020

November 07, 2020

SSC CHSL 10+2 online Form 2020

 


Staff Selection Commission (SSC)

Combined Higher Secondary Level Exam CHSL 2020 Recruitment

CHSL 2020 Short Details of Notification


Important Dates

  • Application Begin :06/11/2020
  • Last Date For Registration : 15/12/2020
  • Online Payment Last Date : 17/12/2020
  • Online Exam Date Paper I : 12-27 April 2021
  • Paper II Exam Date : Notified Soon

Application Fee

  • General / OBC : 100/-
  • SC / ST / PH : 0/- (Nil)
  • All Category Female : 0/- (Exempted)
  • Pay the Exam Fee Through Online Debit Card, Credit Card, Net Banking Fee Mode or Pay the Examination Fee Through Offline E Challan.

Eligibility

  • Must Have Passed 10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board in India.

Age Limit as on 01/01/2021

  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 27 Years
  • Age Relaxation Extra as per Rules

Vacancy Post Details

  • Lower Division Clerk/Junior Secretariat Assistant
  • Postal Assistant/Sorting Assistant
  • Data Entry Operators (DEOs)

How to Fill Form

  • Staff Selection Commission SSC All Region CR, MPR, NR and Other Region Are Yet to be Issued Combined Higher Secondary Level CHSL 10+2 Recruitment 2020. Notification and Invited Online Application Form for the CHSL and DEO Post 10+2 SSC Jobs 2020 Candidate Can Apply Online for 06 November 2020 to 15 December 2020.
  • Candidate Read the Notification Before Apply the Latest SSC Recruitment 2020 Application Form in Sarkari Result Latest Job Section.
  • Kindly Check and Collect the All Document - Hand Writing, Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
  • Kindly Ready Scan Document Related to Recruitment Form - Photo, Sign, ID, Thumb, Proof, Etc.
  • Before Submit the Application Form Must Check the Preview and All Column Carefully.
  • If Candidate Required to Paying the Application Fee Must Submit. If You have Not the Required Application Fees Your Form is Not Completed.
  • Take A Print Out of Final Submitted Form.

Interested Candidate Can Read the Full Notification Before Apply Online.

Some Useful Important Links

Apply Online

Click Here

Official Website

Click Here

         Same Useful Post

RAS NOTES 2

Search results