India Post GDS Recruitment 2021: भारतीय डाक विभाग की ओर से दिल्ली पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की 233 वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार www.appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवदेन की अंतिम तिथि 26 फरवरी, 2021 है। इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी। अगर किसी उम्मीदवार के पास हायर क्वालिफिकेशन है, तो यह कोई मायने नहीं रखेगा। सिर्फ 10वीं के मार्क्स ही चयन का आधार बनेंगे। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे।
India Post GDS Recruitment 2021:
आयु सीमा
- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आयुसीमा का निर्धारण 27 जनवरी 2021 के आधार पर किया जाएगा।
- अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
- मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो। 10वीं में मैथ्स, स्थानीय भाषा (हिन्दी) और अंग्रेजी में पास होना जरूरी। 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ी होना भी जरूरी है।
- अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह की वरीयता प्राप्त नहीं होगी।
- हिन्दी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
टेक्निकल योग्यता
- मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से स्थान से 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
- जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा दसवीं या बारहवीं या उच्च कक्षा में कंप्यूटर एक विषय के रूप में पढ़ा है, उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के सर्टिफिकेट से छूट प्राप्त होगी।
वेतनमान (पद के अनुसार)
- बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से 14,500 रुपये।
- जीडीएस/एबीपीएम के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये।
चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों के ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा।
- उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं मिलेगी। अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
- यदि आवेदक ने प्राथमिकता के तौर पर पांच पदों का चुनाव किया है और मेरिट के आधार पर उसका एक से अधिक पदों के लिए चयन हो जाता है, तो उसे एक ही पद के लिए चयनित किया जाएगा।
पद पाने के लिए अन्य जरूरी शर्तें
निवास : पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह जरूरी होगा कि वे चयन के एक माह के अंदर संबंधित ब्रांच पोस्ट ऑफिस वाले गांव में रहने का प्रमाण प्रस्तुत करें।
आय का स्रोत : पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को यह प्रमाण देना होगा कि उनके पास आय का एक और स्रोत है। यानी वह अपनी आजीविका के लिए सिर्फ डाक विभाग से मिलने वाले वेतन पर निर्भर नहीं हैं। यह प्रमाण चयन के 30 दिनों के भीतर देना होगा।
india post gds recruitment 2021 apply online:
Online आवदेन करनेे के लिए यहां क्लिक करे
How To Apply Gramin Dak Sevak Recruitment 2021
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :- ग्रामीण डाक सेवक ऑनलाइन आवेदन फार्म के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.appost.in पर ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा आवेदन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन को भलीभांति अवलोकन कर लेवे उसके बाद ही नीचे दिए गये निर्देश का पालन कर संबंधित विभाग को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की तरीका
1. ऊपर दिए हुए आवेदन फार्म लिंक को क्लिक करके विभागीय विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पढ़ ले।
2. उसके बाद भारतीय पोस्ट ऑफिस जीडीएस ऑनलाइन फार्म लिंक को क्लिक करें।
3. उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट होम पेज पर पोस्टल सर्किल जीडीएस भर्ती को क्लिक करें।
4. अब आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म विंडो ओपन हो गया होगा।
5. Open Form में अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें।
6. अब आपको डॉक्यूमेंट और भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
7. उसके बाद सबमिट बटन को क्लिक करें।
8. अब आपके Application Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
9. अब आप भविष्य के लिए एक प्रति Print कर ले / Pdf File Save कर ले।
चयन प्रक्रिया
India Postal Circle Gds Job 2021 की संपूर्ण चयन प्रक्रिया नीचे दर्शित है। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर विभाग द्वारा उम्मीदवार का चयन किया जा सकेगा।
1. मेरिट सूची
2. मेडिकल टेस्ट
3. दस्तावेज सत्यापनभारतीय पोस्टल सर्कल ग्रामीण डाक सेवक जॉब चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें।
No comments:
Post a Comment
All the best