ब्लॉग शुरू केसे करें/ How to Start a Blog
नमस्ते
दोस्तों मेरा नाम दौलत शर्मा है और में आज आप को इस पोस्ट में ब्लॉग शुरू केसे करें/ How to Start a Blog के बारे मैं बताऊंगा
दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्पूर्ण है क्योंकि इसमें में आपको ब्लॉग शुरू केसे करें/ How to Start a Blog के बारे मैं सम्पूर्ण जानकारी दुगा तो आप पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना
ब्लॉग शुरू केसे करें/ How to Start a Blog
दोस्तों में आपको बता देता हूं की ब्लॉग शुरू केसे करें /How to Start a Blog से पहले हमें यह जानना होगा कि ब्लॉग क्या है तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि ब्लॉगिंग क्या होती हैं तो इसके लिए मेंने एक पोस्ट की थी तो आप इस लिंक से ब्लॉग क्या है उसके बारे में पूरी जानकारी से जान जाओगे
ब्लॉग शुरू केसे करें/ How to Start a Blog~
हेल्लो दोस्तों तो स्टार्ट करते हैं की ब्लॉग शुरू केसे करें/ blog shuru kese kre/ How to Start a Blog तो दोस्तों आप हमारे स्टेप को फॉलो करें ताकि आप को पूरी जानकारी मिल सके
स्टेप 1~ ब्लॉग किस टॉपिक पर हो
दोस्तों आप को blogging स्टार्ट करने से पहले ये पता होना चाहिए कि हमें ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाना है blogging स्टार्ट करने के लिए किसी क्रांतिकारी विषय की जरूरत नहीं
है लेकिन ब्लॉग एक विशेष विषय पर आधारित होना आवश्यक है
दोस्तों आप को ब्लॉग उस ही टॉपिक पर बनाना है जिस में आपकी रुचि हो उस टॉपिक में आपको इंट्रेस्ट हो ऐसा नहीं करना कि आपने क यूट्यूब पर वीडियो देखा या किसी वेबसाइट पर देखा की यह इस से पैसे कमा रहा है तो में भी इस टॉपिक पर ब्लॉग बना लेता हूं तो में आपको बता देता हूं कि किसी को देखकर अपने ब्लॉग का टॉपिक मत रखना आप के ब्लॉग का टॉपिक वहीं होना चाहिए जिस टॉपिक में आपको रुचि हो
तो आपको ब्लॉग शुरू केसे करें/ How to Start a Blog उसके स्टेप आपको पता चल गया होगा कि ब्लॉग किस टॉपिक पर हो
ब्लॉग शुरू केसे करें/ How to Start a Blog~
स्टेप 2 Blogging के लिए विषय का चुनाव करे
आपको Blogging शुरू करने के लिए किसी क्रन्तिकारी विषय की जरूरत नहीं है लेकिन Blog किसी एक विशेष विषय पर होना आवश्यक है।
विषय का चुनाव करते समय आपको ध्यान देना होता है की आपका विषय अच्छा है, कितना उपयोगी है और कितना अद्वितीय है।
आपके पास उस विषय के बारे में अच्छा अनुभव और अलग आवाज जो होनी चाहिए जो दुसरो लोगो को आपके Blog की तरफ आकर्षित करेगी।
जब भी Blogging के लिए विषय का चुनाव करे उस समय अपने आप से कम से कम दो प्रश्न जरूर पूछे।
1. क्या आपको इस विषय को सीखने में मजा आता है?
जिस विषय को आप पसंद नहीं करते उस विषय पर आपको Blogging शुरू नहीं करनी चाहिए क्योकि यदि आप उस विषय को पसंद नहीं करते तो वह आपके Articles में दिखेगा।
आप जो भी विषय Blogging के लिए चुनते है वह आपको पसंद होना चाहिए और आप उसके बारे में अधिक से अधिक जिज्ञासु होने चाहिए।
अन्यथा आपके दीमक में उस विषय के लिए नए विचार ख़त्म हो जायेगे। Blogging के लिए नए-नए विचारो का होना आवश्यक है जो आपके Blog Readers को पसंद आएगा।
यदि आपके पास फिरभी दीमक में कोई विषय नहीं आ रहा है तो आप परिवार, दोस्तों, या रिस्तेदारो से भी मदद ले सकते है।
2. क्या दूसरे लोगो को भी यह विषय पसंद है?
आपको पता होना चाहिए की आपके विषय को लगभग कितने लोग पसंद करते है या फिर कौन और कितने लोग Blog को पढ़ेंगे।
उदाहरण के लिए आपको लगता होगा की Gym Tips सिर्फ नवजवान व्यक्ति ही पढ़ेगा लेकिन ऐसा नहीं है इसके अतिरिक्त लोग भी इस विषय को पढ़ते है।
इसके लिए आप थोड़ी सी Google Research भी कर सकते है जिसके लिए आपको Gym Tips को Google में खोजना है।
जिससे आप देख सकते है कि लगभग 39,60,00,000 लोग आपके जैसे सोचते है और Gym Tips पर Blogging कर रहे है।
Blogging keyword research
यदि आप सोच रहे है कि आपका Blog विषय बहुत ही विचित्र है या फिर बहुत व्यापक है।
जैसे आप कंप्यूटर के ऊपर ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप Computer Tricks जैसे सामान्य शब्दों का उपयोग न करके Computer Baba जैसे विशेष शब्दों का उपयोग कर सकते है।
ब्लॉग शुरू केसे करें/ How to Start a Blog~
स्टेप 3 Blog का नाम का चुनाव करे
यह Step बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हम Blog के नाम का चुनाव करने वाले है जिसे हम Domain Name भी बोलते है।
Domain Name आपका Brand होता है इसलिए याद रहे है कि कौनसा नाम लोगो को जल्दी याद होगा।
एक Domain Name का उपयोग सिर्फ एक Blog या Website के लिए किया जा सकता है इसलिए Domain name का चुनाव करने के बाद Godaddy, Bluehost, Namecheap, जैसे कंपनी की Website पर जाकर Domain name की उपलब्धता की जाँच सकते है।
जो Domain Name आपको पसंद है और उपलब्ध है आप उसको Blog के लिए खरीद सकते है।
नोट : Domain name का चुनाव करने में अधिक समय भी बर्बाद न करे क्योकि यह समय Blog Setup करके ब्लॉग्गिंग के दूसरे महत्वपूर्ण कार्य करने का है।
Domain name का चुनाव करते वक़्त सिर्फ तीन बातो का ध्यान रखे।
याद करने में आसान हो।
अधिक लम्बा न हो।
Blogging के विषय से संबंधित हो।
मैं आपको सलाह दूंगा की यदि हो सके तो .com extension का चुनाव करें क्योकि यह लोगो को याद रखना आसान होती है।
यदि आपके Domain के लिए .com विकल्प उपलब्ध न हो तो आप अन्य Domain Extension जैसे .Net .Co आदि भी खरीद सकते है।
No comments:
Post a Comment
All the best