बाबे री मेहर

Online Test देने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें

RAS And REET Online NOTES

राजस्थान समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Saturday, October 10, 2020

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2020 – Rajasthan Police Costable Admit Card 2020

 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2020 – Rajasthan Police Costable Admit Card 2020
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2020

Rajasthan Police Constable Exam date 2020: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल (जीडी और ड्राइवर) के पद पर निकली 5438 भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षा की तिथियां तय हो गई हैं। राजस्थान पुलिस की ओर से परीक्षा के लिए नवंबर में प्रथम सप्ताह की 6,7 व 8 तारीख निर्धारित की गई है। जल्द ही राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के लिये लगभग साढ़े 17 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुरूप ही भर्ती प्रक्रिया पूरी की जायेगी।
पहले यह भर्ती परीक्षा मई माह में आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था। इसके बाद इसे जुलाई में कराने की योजना थी लेकिन कोरोना के हालात नहीं सुधारे। अब आखिरकार इसे नवंबर के पहले सप्ताह में कराया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने इस परीक्षा के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। 
आपको बता दें कि इन पदों के लिए 8वीं पास और 10वीं पास की योग्यता मांगी गई थी। ऐसे में आवेदकों की संख्या काफी अधिक है। 

कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न
75 अंकों की होगी लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। डाक से कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।  परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसमें लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किंग भी होगी। 15 अंक की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। साथ ही 10 नंबर विशेष योग्यता के दिए जाएंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। अन्य राज्यों में रहने वाले एससी, एसटी, ओबसी के आवेदकों को सामान्य श्रेणी में माना जाएगा।

सैलरी 
दो साल तक ट्रेनी के दौरान 14600 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इसके बाद 7वें वेतन आयोग के मुताबिक नियमित वेतन एल-5 वेतन व नियमानुसार अन्य भत्ते मिलेंगे। 

फाइनल मेरिट
भर्ती परीक्षा में मेरिट जिला स्तर पर बनेगी। पहले लिखित परीक्षा होगी। फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) होगी। फिर मापतौल होगा। ड्राइवर पदों के लिए ड्राइविंग टेस्ट होगा। इन सभी परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट बनेगी।

ड्राइवर पद के उम्मीदवारों का ड्राइविंग का टेस्ट भी होगा। जो 15 अंकों का होगा। एनसीसी सी सर्टिफिकेट वालों को भर्ती में 5 अंक, एनसीसी बी सर्टिफिकेट वालों को 4 अंक और एनसीसी ए सर्टिफिकेट वालों को 3 अंक मिलेंगे। होमगार्ड वालों को भी इसी तरह अनुभव के आधार पर अतिरिक्ति अंक मिलेंगे


राजस्थान पुलिस भर्ती सम्बंधित जानकरी

विभाग का नाम (Name Of Department) – राजस्थान पुलिस 2020 विभाग

पद का नाम (Name Of Post) – Rajasthan Police Constable 2020 

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences)- 10 वीं पास पास अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है ऑफिशल जानकारी के लिए कृपया नोटिफिकेशन देखें ! , शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें , जो निचे दिया गया है |

पद संख्या (Number Of Posts) – 8600 पद

सैलरी (Salary) – Rajasthan Police के नोटिफिकेशन के अनुसार Rajasthan Police Constable Bharti 2020 में चयनित आवेदकों को 18,000 (5200-20200 + 1900 रूपये ग्रेड पे ) रूपये प्रतिमाह मिलेगी |

आयु सीमा (Age Limits) – इस Rajasthan Police Constable Recruitment 2020 के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 25 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

परीक्षा शुल्क (Exam Fee/Application Fee) – इस राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए आवेदन की फीस सामान्य वर्ग (General/OBC)के लिए 450/- तथा आरक्षित वर्ग (SC/ST) के लिए 250/- रूपये रहेगी |

चयन प्रक्रिया (Selection Process)- इस Rajasthan Police Constable Recruitment 2020 के लिए ऑनलाइन एग्जाम , फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट  के आधार पर कैंडिडेट का चयन होगा।

Rajasthan Police Constable Exam date 2020 

बहुत ही समीप आ चुकी है ,तथा Rajasthan Police Constable Admit Card 2020 भी जल्द जारी कर दिए जायेंगे | सभी विषय की किताबे अलग अलग ले ले, तथा अच्छे से पढाई करें कामयाबी जरुर मिलेगी |
परीक्षा प्रवेश पत्र (Rajasthan Police Test Admit Card

(1) नियमानुसार मान्य आवेदन पत्रों के एडमिट कार्ड विभाग की वेबसाइट www.police.Rajasthan.gov.in पर दो भागो में उपलब्ध कराये जायेंगे | जिसमे प्रथम भाग में आवेदक का नाम, रोल नंबर , परीक्षा केंद्र का पता, तथा मैप मानचित्र का विवरण आदि समाहित होगा |

(2) अतिरिक्त रूप से इस भाग में आवेदक के आवेदन पत्र में भरे गए शरीर के स्थायी पहचान चिन्ह तथा फोटोयुक्त पहचान पत्र का विवरण, तथा क्रमांक भी अंकित होगा |

(3) परीक्षा के दौरान ही वीक्षक के समक्ष अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर, बाये हाथ के अंगूठे का निशान तथा हस्तलिपि (काले बाल पॉइंट पेन से ) अंकित करना होगा
 
(4) निर्धारित रिपोर्टिंग टाइम के पश्चात उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी  इसलिए आप Exam Center पर समय पर आ जाये |

(5) मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाने पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की पात्रता होगी अतः Original ID Proof साथ जरूर लाये | UIDAI द्वारा Vefiry होने पर ही E-aadhar मान्य होगा |

(6) Admit Card के द्वितीय भाग में स्वहस्ताक्षरित फोटो लगाना अनिवार्य है |

(7)पुलिस विभाग की वेबसाइट Police.Rajasthan.gov.in पर परीक्षा से सम्बंधित Mock Test उपलब्ध है | अभ्यर्थी इसके माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया से अवगत हो कर ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आये |

(8) मूल प्रवेश-पत्र तथा मूल पहचान पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र (Exam Hall) में ले जाना निषिद्ध है

(9) परीक्षा हाल (Exam Hall) में किसी भी प्रकार के केल्कुलेटर, बीपर्स, पेजर्स, मोबाईल (Mobile ),सेल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रिक उपकरण (Electronic Item) आदि पूर्णतः वर्जित है।

(10) परीक्षा हाल (Exam Hall )में प्रवेश बायोमेट्रिक पद्धति की प्रक्रिया उपरांत दिया जायेगा।
 
आपको राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे दी गई है अगर मेरी पोस्ट यूज फूल लगे तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूलें

No comments:

Post a Comment

All the best

RAS NOTES 2

Search results