ब्लॉग क्या है, ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी/ Blog kya hai,blog ke bare me puri jankari~
What is blog?Completei information about the blog-
नमस्ते दोस्तों
में आज आपको इस पोस्ट में ब्लॉग क्या है, ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी/ Blog kya hai,blog ke bare me puri jankari~ के बारे में बताऊंगा
तो दोस्तों पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना क्योंकि यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्पूर्ण है हम इस पोस्ट में जानने वाले है ब्लॉग क्या है, ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी/ Blog kya hai,blog ke bare me puri jankari
तो आप पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना
ब्लॉगर (Blogger)
ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है, जो ब्लॉग बनाकर , अपना ज्ञान, अपने विचार और जो भी कुछ वो जानता हो, जिससे दूसरों की मदद कर सकता है लोगो तक पहुचता है , वे अपने ब्लॉग के माध्यम से, इसके लिए वे हर रोज़ लिखता है, हर वक्त लोगो को updates रखने के लिए नई-नई चीजों के खोज में लगा रहता हो, यानि की वो हर चीज़ जिसे लोग नही जानते उससे अपने ब्लॉग के जरिये से बताता है उसे ब्लॉगर कहते है। सीधे शब्दो में बोल सकते है जो व्यक्ति Blogging करता है, वह Blogger कहलाता है।
ब्लॉग क्या है/ Blog kya hai/What is blog?
आपके पास जो भी नॉलेज या एक्सपीरियंस है उसको पत्रिका या लेख लिखकर इंटरनेट पर लोगों को बताना Blog कहलाता है और जो Blog लिखते हैं उसे Blogger कहते हैं आज के समय इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसा कमाने बहुत से तारीका मौजूद है लेकिन इसमें ज्यादातर फ़र्ज़ी है लेकिन आज हम बताने वाले हैं वह बिल्कुल जनमीन तरीक़ा है और इससे बहुत सारे लोग पैसा कमा रहे हैं ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीक़ा है Blogging आप ब्लॉगिंग से आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं और आप इससे अच्छी खासी earning कर सकते हैं तो आज के इस लेख में हम बताएंगे की Blog क्या है और अपना Blog कैसे शुरू करें?
अगर आपके पास भी किसी भी फिल्ड में अच्छी नॉलेज हो तो आप उस पर ब्लॉग बना सकते हो और उसके माध्यम से पैसे कमा सकते हैं
ब्लॉग क्या है~
इंटेरनेट पर अपने Blog या Blogging यह शब्द अपने बहुत पर सुना होगा? लेकिन क्या आप ये जानते है की Blog kya hota hai और Blog kaise banaye अगर नही तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं
ब्लॉगिंग के कुछ कॉन्सेप्ट होते है जो आपको जानने चाहिए, उससे पहले मैं आपको बताना चाहूँगा Blog एक तरह की website है जहाँ लोग अपने Knowledge or Information शेयर करते है।
● ब्लॉग क्या होता है?
ब्लॉग क्या होता है इस बात की परिभाषा देने में हमें थोड़ी हिचक होती है दरअसल ब्लॉग का पूर्ण रूप ' Web log ' होता है अर्थात किसी वेबसाइट पर लिखा कंटेंट या वेब पेज ही ब्लॉक कहलाता है। तथा किसी ब्लॉक को चलाने वाला व्यक्ति ब्लॉगर कहलाता है। ब्लॉगिंग करने के लिए आप किसी भी भाषा तथा किसी भी विषय का चयन कर सकते हैं यहां कोई पाबंदी नहीं है बस आपको इस प्रकार लिखना होगा की पढ़ने वाला आप से प्रभावित हो और जो आप आर्टिकल लिख रहे हो उस में आपकी रुचि हो और आप को ब्लॉग में इस प्रकार आर्टिकल लिखना है कि लोग उस से प्रभावित हो जिससे आप के ब्लॉग पर ट्रैफिक अधिक आए जिस से आप अधिक पैसे कमा सके
ब्लॉग की परिभाषा/ blog definition~
आपको जिस भी विषय मे रूचि है और आप उसके बारे मे लिखना चाहते है, और आप होने लिखें हुए विचारों को वेबसाइट पर जब पब्लिश करते है तो उसे ही ब्लॉग कहते है |
ब्लॉग क्या होता है/ What is blog~
तो चलिए मैं आपको आसान भाषा में बताता हूँ |आप गूगल पर जब भी कुछ सर्च करते है तो कई तरह कि वेबसाइट्स खुलती है और किसी वेबसाइट में क्लिक करके जाते है |तो जो फ्रंट खूलता है |उसे ब्लॉग या वेबसाइट कहते है |उस ब्लॉग या वेबसाइट में अलग – अलग प्रकार कि पोस्ट लिखी होती है |उसे ब्लॉग पोस्ट कहते है |इसे ही ब्लॉग या वेबसाइट भी कहते है |मैं आपको बताऊंगा कि
ब्लॉग क्या है/blog kya hai
ब्लॉग का शाब्दिक अर्थ meaning of blog होता है किसी विषय का संपूर्ण ज्ञान या चिट्ठा। यह ज्ञान किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु, विषय या ऐसी परिस्थिति जो आपके ऊपर गुजरी हो से सम्बंधित हो सकता है। या यह ज्ञान आपने देखकर, सुनकर, पढ़कर या महसूस करके प्राप्त किया हो। इस ज्ञान का आपके पास लिखित में या मन में रिकॉर्ड होता है।
किसी कंपनी की बेलैंस शीट उस कंपनी के अकाउंट का ब्लॉग या चिट्ठा कहलाती है। आपकी पर्सनल डायरी को भी आपका पर्सनल ब्लॉग कह सकते है। किसी व्यक्ति के ज्ञान को उस व्यक्ति का ब्लॉग भी कह सकते है।
देखकर, सुनकर, पढ़कर, महसूस करके एवं परिस्थितियों के अनुभवों से प्राप्त ज्ञान को ब्लॉग कहते है।
ब्लॉग के फायदे/benifit of blog
- ब्लॉग से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो
- ब्लॉग के माध्यम से आप अपने दोस्तो को अपनी कविता, लेख, आर्टिकल शेयर कर सकते हो
- ब्लॉग से अपनी रुचि के लेख शेयर कर के दुनिया तक पहुंचा सकते हो
ब्लॉगिंग किसे कहते है what is blogging
दोस्तों आपके ज्ञान व अनुभवो को दुसरो के साथ शेयर करना ब्लॉगिंग कहलाता है। आप अपने ज्ञान को या तो आपके परिवार, आसपास के क्षेत्र या स्कूल में शेयर कर सकते है। या इंटरनेट के द्वारा ब्लॉग वेबसाइट बनाकर सारी दुनिया से शेयर कर सकते है।
अब बात आती है, के इंटरनेट से सम्बंधित क्षेत्र में ब्लॉग किसे कहते है।
दोस्तों हमारे ज्ञान को वेबसाइट पर चित्र व लेखन द्वारा अच्छे से पढ़ने लायक जमाकर रखना ब्लॉग कहलाता है। जिसको सारी दुनिया के लोग आसानी से देख,पढ़ व समझ सके। ब्लॉग में कई विषय व लेख article हो सकते है।
ब्लॉग पर लिखे गए लेखों को ब्लॉग की भाषा में पोस्ट (डाक) कहते है। जिस प्रकार पोस्टमेन समय-समय पर पोस्ट लाता है, उसी प्रकार हम भी समय-समय पर ब्लॉग में नए-नए लेख लिखते है, अर्थात पोस्ट डालते है। हम जो भी पोस्ट लिखते है, वह हमारे ब्लॉग पर आने वाले लोग पढ़ते है।
ब्लॉग वेबसाइट द्वारा हमारे अर्जित किये हुए ज्ञान को सारी दुनिया से शेयर करना ब्लॉगिंग कहलाता है
में आशा करता हूं कि मेरी पोस्ट आप को अच्छी लगी अगर अच्छी लगी हो तो शेयर करना ना भूलें और ऐसी ही पोस्ट के लिए हमसे जुड़े रहे
Good
ReplyDelete