PM Kisan Yojana के इन लाभार्थी किसानों को 6 हजार की जगह अब सालाना मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानें क्यों
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana, Chief Minister Kisan Kalyan Yojana: राज्य सरकार के मुताबिक अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 6000 और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के 4000 मिला कर किसान को कुल 10 हजार रु प्रति वर्ष की आर्थिक मदद दी जाएगी।
PM Kisan Yojana के इन लाभार्थी किसानों को 6 हजार की जगह अब सालाना मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानें क्यों
PM Kisan Yojana के इन लाभार्थी किसानों को 6 हजार की जगह अब सालाना मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानें क्यों
राज्य सरकार के मुताबिक प्रदेश के 77 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। योजना के नियमों के मुताबिक पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। दूसरी किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाती है।
PM Kisan Yojana के इन लाभार्थी किसानों को 6 हजार की जगह अब सालाना मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानें क्यों
एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम किसानों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित हैं. हमने शून्य ब्याज दर पर ऋण की योजना को फिर से लागू किया. किसान सम्मान निधि और बीमा योजना का पूरा हित लाभ दिया. खाद्यान्न उपार्जन कर 27 हजार करोड़ से अधिक भुगतान किया. हम 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.'
बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा की रिक्त 28 सीटों पर उप चुनाव से पहले किसानों के हित में भाजपा सरकार ने यह अहम घोषणा की है. हालांकि, निर्वाचन आयोग द्वारा फिलहाल उप चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है लेकिन प्रदेश में सत्तारुढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस ने उपुचनाव के मद्देनज़र अपनी तैयारियां और चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है.
Good
ReplyDelete