बाबे री मेहर

Online Test देने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें

RAS And REET Online NOTES

राजस्थान समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Sunday, September 27, 2020

PM Kisan Yojana के इन लाभार्थी किसानों को 6 हजार की जगह अब सालाना मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानें क्यों

 पीएम किसान योजना
के बारे में जानकारी

PM Kisan Yojana के इन लाभार्थी किसानों को 6 हजार की जगह अब सालाना मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानें क्यों

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana, Chief Minister Kisan Kalyan Yojana: राज्य सरकार के मुताबिक अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 6000 और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के 4000 मिला कर किसान को कुल 10 हजार रु प्रति वर्ष की आर्थिक मदद दी जाएगी।

PM Kisan Yojana के इन लाभार्थी किसानों को 6 हजार की जगह अब सालाना मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानें क्यों



Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana, Chief Minister Kisan Kalyan Yojana: मध्य प्रदेश के प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को अब सालाना 6 हजार रुपये की जगह 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 4 हजार रुपये सालाना देगी। इस तरह अब पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले 6 हजार रुपये और राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले चार हजार रुपये जोड़कर किसानों को कुल 10 हजार रुपये सालाना मिलेंगे।

राज्य सरकार के मुताबिक अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 6000 और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के 4000 मिला कर किसान को कुल 10 हजार रु प्रति वर्ष की आर्थिक मदद दी जाएगी। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से 2 हजार रुपए की तीन किस्तें किसानों को दी जाती हैं, जबकि राज्य सरकार हर छह महीने पर 2 हजार रुपए उनके बैंक खातों में भेजेगी।

PM Kisan Yojana के इन लाभार्थी किसानों को 6 हजार की जगह अब सालाना मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानें क्यों


राज्य सरकार के मुताबिक प्रदेश के 77 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। योजना के नियमों के मुताबिक पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। दूसरी किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाती है।

यानी की एक दिन सभी किसानों के खातों में किस्त का पैसा ट्रांसफर हो जाए ऐसा नहीं होता। इस योजना में करोड़ों किसानों ने पंजीकरण करवाया हुआ है। ऐसे में सभी के खातों में पैसा ट्रांसफर करने में समय लगता है। पीएम किसान योजना के लाभार्थी को अबतक 6 किस्त जारी की जा चुकी हैं और सातवीं किस्त जल्द जारी होने की उम्मीद है।

PM Kisan Yojana के इन लाभार्थी किसानों को 6 हजार की जगह अब सालाना मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानें क्यों




मुख्यमंत्री ने अपने अगले ट्वीट में कहा, 'इस कड़ी में प्रथम चरण में प्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री सम्मान निधि के सभी पात्र हितग्राही किसान परिवारों को एक वित्तीय वर्ष में दो किश्तों में कुल 4,000 रुपये का भुगतान किया जायेगा. किसान का कल्याण मेरे जीवन का ध्येय है.'

एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम किसानों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित हैं. हमने शून्य ब्याज दर पर ऋण की योजना को फिर से लागू किया. किसान सम्मान निधि और बीमा योजना का पूरा हित लाभ दिया. खाद्यान्न उपार्जन कर 27 हजार करोड़ से अधिक भुगतान किया. हम 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.'

बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा की रिक्त 28 सीटों पर उप चुनाव से पहले किसानों के हित में भाजपा सरकार ने यह अहम घोषणा की है. हालांकि, निर्वाचन आयोग द्वारा फिलहाल उप चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है लेकिन प्रदेश में सत्तारुढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस ने उपुचनाव के मद्देनज़र अपनी तैयारियां और चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है.


1 comment:

All the best

RAS NOTES 2

Search results