हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत हैं
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा हर जानकारी आप तक पहुचाई जाएगी
दोस्तों इस पोस्ट में आपको हमारी टीम द्वारा करेंट affairs के बारे में बताया जाऐगा
Current affairs क्यों पढ़ना चाहिए> दोस्तों में आपको बता देता हु की अब की हर परीक्षा में current affairs के अधिक प्रश्न पूछे जाते है तो आपको current affairs पढ़ना बहुत ज़रूरी हैं
डेली current affairs कब तक मिलेंगे > दोस्तों हमारी टीम द्वारा डेली current affairs सुबह 9.00 बजे update कर दिए जाते हैं तो आप हमारी ब्लॉग साइट gyankilife.blogspot.com पर आके उसे आसानी से पढ़ सकते हों
दोस्तों हमारे ब्लॉग में current affairs के प्रश्न उतर के साथ साथ उसका हमारी टीम द्वारा पूरा विवरण भी दिया जाता हैं
क्या हमें कुछ और भी जानकारी मिलेगी > जी हाँ आपको हमारी टीम gyankilife.blogspot.com के द्वारा और अनेक जानकारी भी दी जाती हैं वो आप हमारे ब्लॉग पर आके देख सकते हैं
करेंट affairs को पढ़ने में आसानी होगी > जी हाँ दोस्तों हमारी टीम द्वारा current affairs के प्रश्नों की जानकारी हिन्दी में दी जायेगी जिसको पढ़ने में बहुत आसानी होगी और आप उसे आसानी से समझ सकते हों
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा डेली के टॉप 10 प्रश्न बताऐ जाएँगे जों परीक्षा में महतपूर्ण होंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको हमारी हर जानकारी मील सके
Current affairs में हमसे केसे प्रश्न पूछे जाऐगे > दोस्तों में आपको बता देता हूँ की current affairs के अन्दर वर्तमान में क्या घटित हुआ क्या लोंच हुआ किसने क्या किया आदि के बारे में बताया व पूछा जाता हैं
क्या हम भी कोई प्रश्न हो तो बता सकते हैं > जी हाँ अगर आपके पास कोई प्रश्न हैं तो आप हमें वो बता सकते हैं क्योंकि दूसरों को भी उसके बारे में पता चल सके
तो दोस्तों आप यहाँ से प्रश्न पढ़ना शुरू करे में आसा करता हु की आपको हमारे प्रश्न समझ में आ जाएँगे अगर प्रश्न अच्छे लगे तो कॉमेंट करके ज़रूर बताये ऑर दोस्तों को शेयर भी करे ताकि वो भी पढ़ सकें
आपकी सफलता ही हमारी सफलता हैं
प्रश्न 1. वैश्विक प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2020 भारत दो स्थान नीचे आकर कौन से स्थान पर पहुच गया है?
उत्तर: 142वें स्थान – वैश्विक प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2020 भारत दो स्थान नीचे आकर 142वें स्थान पर पहुच गया है. वर्ष 2019 में भारत में किसी पत्रकार की हत्या नहीं हुई जबकि साल 2018 में पत्रकारों की हत्या के छह मामले सामने आए थे.
प्रश्न 2. ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म पर गुणवत्तापूर्ण ई-लर्निंग मटेरियल उपलब्ध करवाने के लिए किसने “निशंक” विद्यादान-2 कार्यक्रम की शुरुआत की है?
उत्तर: रमेश पोखरियाल – केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने हाल ही में ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म पर गुणवत्तापूर्ण ई-लर्निंग मटेरियल उपलब्ध करवाने के लिए “निशंक” विद्यादान-2 कार्यक्रम की शुरुआत की है.
प्रश्न 3. मशहूर रंगकर्मी उषा गांगुली का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर: 75 वर्ष – मशहूर रंगकर्मी उषा गांगुली का हाल ही में 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उषा गांगुली ने बहुत से नाटकों की प्रस्तुति दी जिसमे काशी का अस्सी, महाभोज, रुदाली, कोर्ट मार्शल और अंतरकथा प्रसिद्ध है. उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार रंगमंच से सम्मानित भी किया गया था.
प्रश्न 4. लॉकडाउन के बीच किस कंपनी ने जियो प्लेटफार्म्स की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है?
उत्तर: फेसबुक – लॉकडाउन के बीच भारत के जियो प्लेटफार्म्स की फेसबुक ने 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इस डील के साथ फेसबुक अब जियो की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई है. इस डील से रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह को अपने कर्ज का बोझ कम करने में सहायता मिलेगी.
प्रश्न 5. निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना लॉन्च की है?
उत्तर: मध्य प्रदेश सरकार – मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना लॉन्च की है. इस योजना से 1 लाख आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं और सहायिकाओं को लाभ मिलेगा.
प्रश्न 6. 24 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: प्रयोगशाला जानवरों के लिए विश्व दिवस – 24 अप्रैल को विश्वभर में “प्रयोगशाला जानवरों के लिए विश्व दिवस” (World Day for Laboratory Animals) मनाया जाता है. यह दिवस अनुसंधान में जानवरों के इस्तेमाल का विरोध करने के लिए मनाया जाता है.
प्रश्न 7. फेसबुक के साथ डील के साथ कौन जैक मा को पीछे छोड़कर एशिया का सबसे अमीर शख्स बन गया है?
उत्तर: मुकेश अंबानी – फेसबुक के साथ डील के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी जैक मा को पीछे छोड़कर एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अम्बानी की संपत्ति 4.7 अरब डॉलर बढ़कर 49.2 अरब डॉलर हो गई है.
प्रश्न 8. कोरोना वायरस की वजह से किस देश की सरकार ने लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ा दिया है?
उत्तर: सिंगापुर सरकार – कोरोना वायरस की वजह से सिंगापुर सरकार ने लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री ली हसेन लूंग ने देश के नाम चौथे संबोधन में यह घोषणा की है. लॉकडाउन की वजह से 1 जून तक मार्केट, स्कूल, कॉलेज और कंपनियों के ऑफिस बंद रहेंगे.
प्रश्न 9. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किस देश में हाल ही में 1 वर्ष तक स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए है?
उत्तर: अमेरिका – कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अमेरिका में हाल ही में 1 वर्ष तक स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए है. यह फैसला देश के वॉशिंगटन डीसी समेत कम से कम 37 राज्यों में लागू किया गया है.
प्रश्न 10. भारतीय मूल के सुदर्शनम बाबू को किस देश के राष्ट्रीय विज्ञान बोर्ड में नियुक्त किया गया है?
उत्तर: अमेरिका – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारतीय मूल के सुदर्शनम बाबू को राष्ट्रीय विज्ञान बोर्ड में नियुक्त किया है. वे 6 वर्ष के लिए राष्ट्रीय विज्ञान बोर्ड के सदस्य नियुक्त किये गए है. वे इस प्रतिष्ठित बोर्ड में तीसरे भारतीय-अमेरिकी होंगे.
Nice
ReplyDeleteGood question
ReplyDeleteGood job
ReplyDelete