हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत हैं
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा हर जानकारी आप तक पहुचाई जाएगी
दोस्तों इस पोस्ट में आपको हमारी टीम द्वारा करेंट affairs के बारे में बताया जाऐगा
Current affairs क्यों पढ़ना चाहिए> दोस्तों में आपको बता देता हु की अब की हर परीक्षा में current affairs के अधिक प्रश्न पूछे जाते है तो आपको current affairs पढ़ना बहुत ज़रूरी हैं
डेली current affairs कब तक मिलेंगे > दोस्तों हमारी टीम द्वारा डेली current affairs सुबह 9.00 बजे update कर दिए जाते हैं तो आप हमारी ब्लॉग साइट gyankilife.blogspot.com पर आके उसे आसानी से पढ़ सकते हों
दोस्तों हमारे ब्लॉग में current affairs के प्रश्न उतर के साथ साथ उसका हमारी टीम द्वारा पूरा विवरण भी दिया जाता हैं
क्या हमें कुछ और भी जानकारी मिलेगी > जी हाँ आपको हमारी टीम gyankilife.blogspot.com के द्वारा और अनेक जानकारी भी दी जाती हैं वो आप हमारे ब्लॉग पर आके देख सकते हैं
करेंट affairs को पढ़ने में आसानी होगी > जी हाँ दोस्तों हमारी टीम द्वारा current affairs के प्रश्नों की जानकारी हिन्दी में दी जायेगी जिसको पढ़ने में बहुत आसानी होगी और आप उसे आसानी से समझ सकते हों
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा डेली के टॉप 10 प्रश्न बताऐ जाएँगे जों परीक्षा में महतपूर्ण होंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको हमारी हर जानकारी मील सके
Current affairs में हमसे केसे प्रश्न पूछे जाऐगे > दोस्तों में आपको बता देता हूँ की current affairs के अन्दर वर्तमान में क्या घटित हुआ क्या लोंच हुआ किसने क्या किया आदि के बारे में बताया व पूछा जाता हैं
क्या हम भी कोई प्रश्न हो तो बता सकते हैं > जी हाँ अगर आपके पास कोई प्रश्न हैं तो आप हमें वो बता सकते हैं क्योंकि दूसरों को भी उसके बारे में पता चल सके
तो दोस्तों आप यहाँ से प्रश्न पढ़ना शुरू करे में आसा करता हु की आपको हमारे प्रश्न समझ में आ जाएँगे अगर प्रश्न अच्छे लगे तो कॉमेंट करके ज़रूर बताये ऑर दोस्तों को शेयर भी करे ताकि वो भी पढ़ सकें
आपकी सफलता ही हमारी सफलता हैं
प्रश्न 1. हाल ही में किसने बैंकों को खाताधारकों को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड की सुविधा को देने के लिए मंजूरी दे दी है?
उत्तर:आरबीआई – भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में देश के सभी बैंकों को खाताधारकों को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड की सुविधा को देने के लिए मंजूरी दे दी है. आरबीआई ने ओवरड्राफ्ट खाता रखने वाले खाताधारकों को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड जारी करने की अनुमति दी है.
प्रश्न 2. इनमे से किस राज्य सरकार ने हाल ही में सार्वजानिक जगहों पर सभी तरह के तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है?
उत्तर: झारखंड सरकार – झारखंड सरकार ने हाल ही में सार्वजानिक जगहों पर सभी तरह के तम्बाकू उत्पादों जैसे सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला, हुक्का, खैनी, जर्दा, गुटखा और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.
प्रश्न 3. भारत की कौन सी आईटी कंपनी ने इज़रायल का पहला पूर्ण डिजिटल बैंक लॉन्च करने की घोषणा की है?
उत्तर: टीसीएस – भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) ने इज़रायल का पहला पूर्ण डिजिटल बैंक लॉन्च करने की घोषणा की है. लगभग 40 वर्ष में इज़रायल में बैंकिंग लाइसेंस पाने वाला यह पहला बैंक है और इसकी शुरुआत वर्ष 2021 में होगी.
प्रश्न 4. भारत की किस बैडमिंटन खिलाडी को आई एम बैडमिंटन’ जागरूकता अभियान के लिए एबेंस्डर चुना गया है?
उत्तर: mपीवी सिंधु – भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाडी “पीवी सिंधु” को आई एम बैडमिंटन’ जागरूकता अभियान के लिए एबेंस्डर चुना गया है. पीवी सिंधु के अलावा मिशेल ली, चीन के झेंग सी वेई और हुआंग या कियोंग, इंग्लैंड के जैक शेपर्ड भी शामिल है.
प्रश्न 5. सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य में शिक्षकों की भर्ती में एसटी वर्ग को 100% आरक्षण अमान्य करने का निर्णय लिया है?
उत्तर: आंध्र प्रदेश – सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश राज्य में शिक्षकों की भर्ती में एसटी वर्ग को 100% आरक्षण अमान्य करने का निर्णय लिया है. जबकि हाईकोर्ट ने उक्त शत-प्रतिशत आरक्षण के लिए सरकार के आदेश को बरकरार रखा था.
प्रश्न 6. निम्न में से कौन सा आईआईटी संस्थान हाल ही में टेस्टिंग किट बनाने वाला देश का पहला शैक्षणिक संस्थान बन गया है?
उत्तर: आईआईटी दिल्ली – आईआईटी दिल्ली संस्थान हाल ही में टेस्टिंग किट बनाने वाला देश का पहला शैक्षणिक संस्थान बन गया है. आईआईटी दिल्ली की पीसीआर आधारित टेस्टिंग किट को आईसीएमआर ने मंजूरी भी दे दी है.
प्रश्न 7. चीन ने हाल ही में किसे 3 करोड़ डॉलर अतिरिक्त दान देने की घोषणा की है?
उत्तर: डब्ल्यूएचओ – चीन ने हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को 3 करोड़ डॉलर अतिरिक्त दान देने की घोषणा की है. इससे पहले चीन ने डब्ल्यूएचओ को 2 करोड़ डॉलर दिए थे.
प्रश्न 8. 25 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: विश्व मलेरिया दिवस – 25 अप्रैल को विश्वभर में विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day) मनाया जाता है. मलेरिया’ एक जानलेवा बीमारी है, मलेरिया प्रोटोजुअन प्लाज्मोडियम’ नामक कीटाणु मादा एनोफिलीज मच्छर से फैलता है.
प्रश्न 9. निम्न में से किस देश की ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन का कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए सबसे बड़ा ट्रायल शुरु किया गया है?
उत्तर: ब्रिटेन – ब्रिटेन की ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन का कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए सबसे बड़ा ट्रायल शुरु किया गया है. वैज्ञानिकों की मानना है की वैक्सीन के सफल होने की उम्मीद 80 फीसदी है. इस वैक्सीन को बनाने में ChAdOx तकनीक का प्रयोग किया गया है.
प्रश्न 10. हाल ही में किस देश ने एक सैन्य उपग्रह ‘नूर’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?
उत्तर: ईरान – ईरान ने हाल ही में एक सैन्य उपग्रह ‘नूर’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. इस सैन्य उपग्रह ‘नूर’ को केंद्रीय रेगिस्तान से सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. यह उपग्रह पृथ्वी की सतह से 425 किमी ऊपर से पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा है.
very nice content
ReplyDeleteAmizing question
ReplyDeleteGreat question
ReplyDeletegaret qustion
ReplyDeleteGood question
ReplyDelete