हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत हैं
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा हर जानकारी आप तक पहुचाई जाएगी
दोस्तों इस पोस्ट में आपको हमारी टीम द्वारा करेंट affairs के बारे में बताया जाऐगा
Current affairs क्यों पढ़ना चाहिए> दोस्तों में आपको बता देता हु की अब की हर परीक्षा में current affairs के अधिक प्रश्न पूछे जाते है तो आपको current affairs पढ़ना बहुत ज़रूरी हैं
डेली current affairs कब तक मिलेंगे > दोस्तों हमारी टीम द्वारा डेली current affairs सुबह 9.00 बजे update कर दिए जाते हैं तो आप हमारी ब्लॉग साइट gyankilife.blogspot.com पर आके उसे आसानी से पढ़ सकते हों
दोस्तों हमारे ब्लॉग में current affairs के प्रश्न उतर के साथ साथ उसका हमारी टीम द्वारा पूरा विवरण भी दिया जाता हैं
क्या हमें कुछ और भी जानकारी मिलेगी > जी हाँ आपको हमारी टीम gyankilife.blogspot.com के द्वारा और अनेक जानकारी भी दी जाती हैं वो आप हमारे ब्लॉग पर आके देख सकते हैं
करेंट affairs को पढ़ने में आसानी होगी > जी हाँ दोस्तों हमारी टीम द्वारा current affairs के प्रश्नों की जानकारी हिन्दी में दी जायेगी जिसको पढ़ने में बहुत आसानी होगी और आप उसे आसानी से समझ सकते हों
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा डेली के टॉप 10 प्रश्न बताऐ जाएँगे जों परीक्षा में महतपूर्ण होंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको हमारी हर जानकारी मील सके
Current affairs में हमसे केसे प्रश्न पूछे जाऐगे > दोस्तों में आपको बता देता हूँ की current affairs के अन्दर वर्तमान में क्या घटित हुआ क्या लोंच हुआ किसने क्या किया आदि के बारे में बताया व पूछा जाता हैं
क्या हम भी कोई प्रश्न हो तो बता सकते हैं > जी हाँ अगर आपके पास कोई प्रश्न हैं तो आप हमें वो बता सकते हैं क्योंकि दूसरों को भी उसके बारे में पता चल सके
तो दोस्तों आप यहाँ से प्रश्न पढ़ना शुरू करे में आसा करता हु की आपको हमारे प्रश्न समझ में आ जाएँगे अगर प्रश्न अच्छे लगे तो कॉमेंट करके ज़रूर बताये ऑर दोस्तों को शेयर भी करे ताकि वो भी पढ़ सकें
आपकी सफलता ही हमारी सफलता हैं
प्रश्न 1. केंद्र सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने पर अब कितने लाख रूपये के जुर्माने और 7 साल तक की सजा के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है?
उत्तर: 2 लाख – केंद्र सरकार ने हाल ही में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने पर अब 2 लाख रूपये के जुर्माने और 6 महीने से 7 साल तक की सजा के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है की उनकी सुरक्षा के लिए सरकार पूरा संरक्षण देने वाला अध्यादेश जारी करेगी.
प्रश्न 2. होम लोन देने वाली किस कंपनी ने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में की 15 बीपीएस की कटौती करने की घोषणा की है?
उत्तर:एचडीएफसी लिमिटेड – होम लोन देने वाली एचडीएफसी लिमिटेड कंपनी ने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में की 15 बीपीएस की कटौती करने की घोषणा की है. जो की 22 अप्रैल से लागू होगी.
प्रश्न 3. मेडिसिन कंपनी सिप्ला ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार को कितने करोड़ रुपये दिए है?
उत्तर: 25 करोड़ रुपये – मेडिसिन कंपनी सिप्ला ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार को 25 करोड़ रुपये दिए है. कंपनी ने 25 करोड़ में से 9 करोड़ रुपयेपीएम-केयर्स कोष में दिए और 8 करोड़ रुपये विभिन्न राज्य सरकारों को देने की घोषणा की और बाकी दवाओं, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने के लिए देने की घोषणा की है.
प्रश्न 4. हैरी और मेगन मर्केल ने ब्रिटेन के कितने अखबारों को गलत खबरें छापने के आरोप में ब्लैकलिस्ट कर दिया है?
उत्तर:4 अखबारों – हैरी और मेगन मर्केल ने ब्रिटेन के 4 अखबारों को गलत खबरें छापने के आरोप में ब्लैकलिस्ट कर दिया है. ये चार अखबार- द सन, डेली मेल, मिरर और एक्सप्रेस हैं.
प्रश्न 5. लॉकडाउन के बीच किसानों को सुरक्षित रखने और उन्हें जागरूक करने के लिए किसने 17 विशेष दिशानिर्देश जारी किये है?
उत्तर: कृषि मंत्रालय – कृषि मंत्रालय ने हाल ही में लॉकडाउन के बीच किसानों को सुरक्षित रखने और उन्हें जागरूक करने के लिए 17 विशेष दिशानिर्देश जारी किये है. ये दिशानिर्देश थ्रेसिंग, बुवाई और फसल की कटाई कार्यों के दौरान सामाजिक दूरी को बनाये रखने में मदद करेंगे.
प्रश्न 6. गूगल कंपनी ने दृष्टिहीन लोगों के लिए किस नाम का कीबोर्ड विकसित किया है?
उत्तर: टॉकबैक – गूगल कंपनी ने दृष्टिहीन लोगों के लिए “टॉकबैक” नाम का एक ब्रेल कीबोर्ड विकसित किया है. जिसका बिना किसी अतिरिक्त हार्डवेयर से जोड़े उपयोग किया जा सकता है. इस कीबोर्ड को एंड्रॉइड फोन पर रोल आउट किया गया है.
प्रश्न 7. भारत का कौन सा राज्य हाल ही में कोरोना वायरस से मुक्त होने वाला देश के पहला राज्य बन गया है?
उत्तर: गोवा – भारत का गोवा राज्य हाल ही में कोरोना वायरस से मुक्त होने वाला देश के पहला राज्य बन गया है. अब यहां एक भी कोरोना मरीज नहीं है. पहले जो 7 मरीज संक्रमित थे, वे पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है.
प्रश्न 8. ढाबों और ट्रक की मरम्मत की दुकानों की सूची के लिए किसने डैशबोर्ड लिंक की शुरुआत की है?
उत्तर: सड़क परिवहन मंत्रालय – सड़क परिवहन मंत्रालय ने हाल ही में अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर ढाबों और ट्रक की मरम्मत की दुकानों की सूची के लिए डैशबोर्ड लिंक की शुरुआत की है. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान दुकानों और खाने के लिए ढाबों के नहीं खुलने से परेशानी ट्रक ड्राइवरों को परेशानी हो रही है.
प्रश्न 9. आईएएस अधिकारी कपिल देव त्रिपाठी को हाल ही में किसका सचिव नियुक्त किया गया है?
उत्तर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद – आईएएस अधिकारी कपिल देव त्रिपाठी को हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सचिव नियुक्त किया है. कपिल देव त्रिपाठी असम-मेघालय कैडर के 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
प्रश्न 10. 23 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस – 23 अप्रैल को विश्वभर में “विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस” मनाया जाता है. इस दिवस का विश्वभर में मनाने का उद्देश्य लोगों के बीच किताब पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना है.
Nice
ReplyDeleteVety
ReplyDelete