हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत हैं
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा हर जानकारी आप तक पहुचाई जाएगी
दोस्तों इस पोस्ट में आपको हमारी टीम द्वारा करेंट affairs के बारे में बताया जाऐगा
Current affairs क्यों पढ़ना चाहिए> दोस्तों में आपको बता देता हु की अब की हर परीक्षा में current affairs के अधिक प्रश्न पूछे जाते है तो आपको current affairs पढ़ना बहुत ज़रूरी हैं
डेली current affairs कब तक मिलेंगे > दोस्तों हमारी टीम द्वारा डेली current affairs सुबह 9.00 बजे update कर दिए जाते हैं तो आप हमारी ब्लॉग साइट gyankilife.blogspot.com पर आके उसे आसानी से पढ़ सकते हों
दोस्तों हमारे ब्लॉग में current affairs के प्रश्न उतर के साथ साथ उसका हमारी टीम द्वारा पूरा विवरण भी दिया जाता हैं
क्या हमें कुछ और भी जानकारी मिलेगी > जी हाँ आपको हमारी टीम gyankilife.blogspot.com के द्वारा और अनेक जानकारी भी दी जाती हैं वो आप हमारे ब्लॉग पर आके देख सकते हैं
करेंट affairs को पढ़ने में आसानी होगी > जी हाँ दोस्तों हमारी टीम द्वारा current affairs के प्रश्नों की जानकारी हिन्दी में दी जायेगी जिसको पढ़ने में बहुत आसानी होगी और आप उसे आसानी से समझ सकते हों
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा डेली के टॉप 10 प्रश्न बताऐ जाएँगे जों परीक्षा में महतपूर्ण होंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको हमारी हर जानकारी मील सके
Current affairs में हमसे केसे प्रश्न पूछे जाऐगे > दोस्तों में आपको बता देता हूँ की current affairs के अन्दर वर्तमान में क्या घटित हुआ क्या लोंच हुआ किसने क्या किया आदि के बारे में बताया व पूछा जाता हैं
क्या हम भी कोई प्रश्न हो तो बता सकते हैं > जी हाँ अगर आपके पास कोई प्रश्न हैं तो आप हमें वो बता सकते हैं क्योंकि दूसरों को भी उसके बारे में पता चल सके
तो दोस्तों आप यहाँ से प्रश्न पढ़ना शुरू करे में आसा करता हु की आपको हमारे प्रश्न समझ में आ जाएँगे अगर प्रश्न अच्छे लगे तो कॉमेंट करके ज़रूर बताये ऑर दोस्तों को शेयर भी करे ताकि वो भी पढ़ सकें
आपकी सफलता ही हमारी सफलता हैं
प्रश्न 1. निम्न में से किस बैंक के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी के उत्तराधिकारी के लिए 3 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है?
उत्तर: एचडीएफसी बैंक – हाल ही में एचडीएफसी बैंक के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी के उत्तराधिकारी के लिए 3 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. शॉर्टलिस्ट किये गए नामों को रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भेजा जाएगा.
प्रश्न 2. निम्न में से किस राज्य की भाजपा सरकार में 5 मंत्री कमल पटेल, मीना सिंह, नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत ने मंत्री पद की शपथ ली है?
उत्तर: मध्य प्रदेश – मध्य प्रदेश राज्य की भाजपा सरकार में 5 मंत्री कमल पटेल, मीना सिंह, नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत ने मंत्री पद की शपथ ली है. जिन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट ने शपथ दिलाई है.
प्रश्न 3. भारत के किस राज्य में कोरोना की वजह से लॉकडाउन को 7 मई तक बढ़ा दिया गया है?
उत्तर: तेलंगाना – भारत के तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कोरोना की वजह से लॉकडाउन को 7 मई तक बढ़ा दिया है. वही तेलंगाना भारत का पहला राज्य बन गया है जहा पर 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा.
प्रश्न 4. भारतीय बैडमिंटन संघ और किसने मिलकर पहला आनलाइन कोच विकास कार्यक्रम शुरू किया है?
उत्तर: भारतीय खेल प्राधिकरण – भारतीय बैडमिंटन संघ और भारतीय खेल प्राधिकरण ने मिलकर पहला आनलाइन कोच विकास कार्यक्रम शुरू किया है. यह कार्यक्रम 3 तक हफ्ते में 5 दिन चलेगा और पूरे कोर्स को 39 विषयों में बांटा गया है.
प्रश्न 5. उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में कोरोना वायरस के 85 प्रतिशत मामले आने पर इन जगहों को कौन सा जोन घोषित कर दिया है?
उत्तर: रेड ज़ोन – उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में कोरोना वायरस के 85 प्रतिशत मामले आने पर “रेड ज़ोन” घोषित कर दिया गया है. उत्तरखंड में कुल 42 लोगों के कोरोना वायरस पॉज़िटिव हुए जिसमे 20 देहरादून, 9 नैनीताल, 7 हरिद्वार, 4 उधम सिंह नगर और 1-1 पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा से हैं.
प्रश्न 6. इनमे से किस प्रसिद्ध कार्टून एनिमेशन के निर्देशक जीन डिच का हाल ही में निधन हो गया है?
उत्तर: टॉम एंड जेरी – टॉम एंड जेरी प्रसिद्ध कार्टून एनिमेशन के निर्देशक जिन्हें ऑस्कर से सम्मानित किया गया जीन डिच का हाल ही में निधन हो गया है. उन्होंने विश्व को एनिमेशन की ताकत से रूबरू कराया. वे 95 साल के थे.
प्रश्न 7. 22 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: विश्व पृथ्वी दिवस – 22 अप्रैल को विश्वभर में “विश्व पृथ्वी दिवस” मनाया जाता है. विश्व पृथ्वी दिवस की स्थापना वर्ष 1970 में अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन के द्वारा एक पर्यावरण शिक्षा के रूप में की गयी थी.
प्रश्न 8. आईसीएमआर रिसर्च के मुताबिक, अमेरिका-जापान को पीछे छोड़कर कौन सा देश कोरोना को कंट्रोल करने में दूसरे स्थान पर है?
उत्तर: भारत – मेडिकल नियामक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) रिसर्च के मुताबिक, अमेरिका-जापान को पीछे छोड़कर भारत कोरोना को कंट्रोल करने में दूसरे स्थान पर है. भारत में औसतन 23 लोगों का टेस्ट किए जाने पर एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. पहले स्थान पर दक्षिण कोरिया है.
प्रश्न 9. हाल ही में कौन सा देश कोरोना वायरस संक्रमण से 20,000 से अधिक लोगों की जान गवाने वाले चौथा देश बन गया है?
उत्तर: फ्रांस – हाल ही में फ्रांस कोरोना वायरस संक्रमण से 20,000 से अधिक लोगों की जान गवाने वाले चौथा देश बन गया है. इससे पहले अमेरिका, इटली और स्पेन भी ने कोरोना वायरस संक्रमण से 20,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
प्रश्न 10. हाल ही में किस देश की सरकार ने सभी विदेशियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है?
उत्तर: अमेरिका – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सभी विदेशियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है और अगले आदेश तक किसी भी बाहरी व्यक्ति को बसने की इजाजत नहीं है.
Very good
ReplyDeleteFantastic bro
ReplyDeleteSandar questions
ReplyDelete