बाबे री मेहर

Online Test देने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें

RAS And REET Online NOTES

राजस्थान समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Tuesday, April 21, 2020

Daily current Affairs in Hindi 21 April 2020


      हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत हैं

दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा हर जानकारी आप तक पहुचाई जाएगी 

दोस्तों इस पोस्ट में आपको हमारी टीम द्वारा करेंट affairs के बारे में बताया जाऐगा

Current affairs क्यों पढ़ना चाहिए> दोस्तों में आपको बता देता हु की अब की हर परीक्षा में current affairs के अधिक प्रश्न पूछे जाते है तो आपको current affairs पढ़ना बहुत ज़रूरी हैं

डेली current affairs कब तक मिलेंगे > दोस्तों हमारी टीम द्वारा डेली current affairs सुबह 9.00 बजे update कर दिए जाते हैं तो आप हमारी ब्लॉग साइट gyankilife.blogspot.com पर आके उसे आसानी से पढ़ सकते हों

दोस्तों हमारे ब्लॉग में current affairs के प्रश्न उतर के साथ साथ उसका हमारी टीम द्वारा पूरा विवरण भी दिया जाता हैं

क्या हमें कुछ और भी जानकारी मिलेगी > जी हाँ आपको हमारी टीम gyankilife.blogspot.com के द्वारा और अनेक जानकारी भी दी जाती हैं वो आप हमारे ब्लॉग पर आके देख सकते हैं

करेंट affairs को पढ़ने में आसानी होगी > जी हाँ दोस्तों हमारी टीम द्वारा current affairs के प्रश्नों  की जानकारी हिन्दी में दी जायेगी जिसको पढ़ने में बहुत आसानी होगी और आप उसे आसानी से समझ सकते हों

दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा डेली के टॉप 10 प्रश्न बताऐ जाएँगे जों परीक्षा में महतपूर्ण होंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको हमारी हर जानकारी मील सके

Current affairs में हमसे केसे प्रश्न पूछे जाऐगे > दोस्तों में आपको बता देता हूँ की current affairs के अन्दर वर्तमान में क्या घटित हुआ क्या लोंच हुआ किसने क्या किया आदि के बारे में बताया व पूछा जाता हैं 

क्या हम भी कोई प्रश्न हो तो बता सकते हैं > जी हाँ अगर आपके पास कोई प्रश्न हैं तो आप हमें वो बता सकते हैं क्योंकि दूसरों को भी उसके बारे में पता चल सके

तो दोस्तों आप यहाँ से प्रश्न पढ़ना शुरू करे में आसा करता हु की आपको हमारे प्रश्न समझ में आ जाएँगे अगर प्रश्न अच्छे लगे तो कॉमेंट करके ज़रूर बताये ऑर दोस्तों को शेयर भी करे ताकि वो भी पढ़ सकें

       आपकी सफलता ही हमारी सफलता हैं

  21 April 2020 current Affairs in Hindi

1. वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की विकास दर कितनी रहेगी?
उत्तर: 1.8%
2. इंटरनेशनल कमीशन ऑफ़ ज्यूरिस्ट्स (ICJ) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
उत्तर: जिनेवा
3. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किस वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग सॉफ्टवेयर को साइबर अपराधों के लिए संवेदनशील माना है?
उत्तर: ज़ूम

4. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने किस दवा से बने योगों के निर्यात पर प्रतिबंध हटा दिया है?
उत्तर: पेरासिटामोल

5. हर साल हिमाचल दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर: 15 अप्रैल

6. हाल ही में किस राज्य ने ICMR से कोरोना वायरस के ‘पूल परीक्षण’ शुरू करने के लिए मंजूरी ली?
उत्तर: उत्तर प्रदेश

7. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रिवर्स रेपो रेट में कितने फीसदी कटौती करने की घोषणा की?
उत्तर: 0.25 फीसदी

8. हाल ही में मोटरस्पोर्ट के किस दिग्गज ब्रिटिश चालक का लंबी बीमारी के बाद 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
उत्तर: स्टर्लिंग मॉस

9. हाल ही में जिस देश ने एंटी शिप मिसाइल का परीक्षण किया?
उत्तर: उत्तर कोरिया

10. कौन सा देश एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2020 की मेजबानी करेगा?
उत्तर: भारत

प्रश्न 1. निम्न में से किस देश के वैज्ञानिक को कोरोना परिवार के वायरसों के लिए टीका डिजाइन का अमेरिकी वैक्सीन डिजाइन का पेटेंट दिया गया है?

उत्तर: इस्राइल वैज्ञानिक – तेल अवीव विश्वविद्यालय के एक इस्राइली वैज्ञानिक को कोरोना परिवार के वायरसों के लिए वैक्सीन डिजाइन का टीका डिजाइन का अमेरिकी पेटेंट दिया गया है. यह पेटेंट ‘यूनाटेड स्टेट्स पेटेंट एडं ट्रेडमार्क ऑफिस’ ने दिया है.
प्रश्न 2. हाल ही में बिजली क्षेत्र में बड़े सुधार के लिए किसने संशोधन विधेयक, 2020 को मंजूरी दे दी है?

उत्तर: केंद्रीय विद्युत मंत्रालय – हाल ही में बिजली क्षेत्र में बड़े सुधार के लिए केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने संशोधन विधेयक, 2020 को मंजूरी दे दी है. जिसके तहत अब इस वक्त सब्सिडी का लाभ ले रहे लोगों तक सीधे लाभ पहुंचाने के लिए इस संशोधन विधेयक, 2020 को मंजूरी दे दी गयी है.
प्रश्न 3. इनमे से किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए पहला स्पेसएक्स रॉकेट लांच करने की घोषणा की है?

उत्तर: नासा अन्तरिक्ष एजेंसी – अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए पहला स्पेसएक्स रॉकेट 27 मई 2020 को लांच करने की घोषणा की है. जो की अमेरिका द्वारा एक दशक में पहली बार भेजा जाने वाले अंतरिक्षा यान होगा.
प्रश्न 4. जोकोविच, नडाल, फेडरर ने निचले रैंक के खिलाड़ियों की मदद के लिए कितने करोड़ रूपये राहत कोष में जमा किये है?

उत्तर: 35 करोड़ रूपये- नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर ने निचले रैंक के खिलाड़ियों की मदद के लिए 35 करोड़ रूपये राहत कोष में जमा किये है. जोकोविच ने कहा, ‘जिन खिलाड़ियों की रैंकिंग 200, 250, 700 या 1000 के आसपास है और फेडरेशन का सपोर्ट नहीं है हम उनकी सहायता करेंगे.

प्रश्न 5. पड़ोसी देशों से स्वचालित निवेश रोकने के लिए किसने हाल ही में एफडीआई नीति में संशोधन किया है?

उत्तर: केंद्र सरकार – केंद्र सरकार ने हाल ही में पड़ोसी देशों से स्वचालित निवेश रोकने के लिए हाल ही में एफडीआई नीति में संशोधन किया है. जिसके तहत भारत के विभिन्न राज्यों द्वारा पड़ोसी देशों से अवसरवादी निवेश को आमंत्रित किया जा सकता है.
प्रश्न 6. बीमा कंपनियों को किसने 2 घंटे में कोरोना महामारी का बीमा क्लेम करने के निर्देश दिए है?

उत्तर: इरडा – इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (इरडा) ने हाल ही में बीमा कंपनियों को 2 घंटे में कोरोना महामारी का बीमा क्लेम करने के निर्देश दिए है. ताकि सही सही समय पर लोगो का इलाज हो सके और उन्हें आर्थिक रूप से परेशानी का सामना न करना पड़े.
प्रश्न 7. 21 अप्रैल को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर: भारतीय सिविल सेवा दिवस – 21 अप्रैल को पूरे भारत में भारतीय सिविल सेवा दिवस मनाया जाता है जिसका प्रमुख उद्देश्य नागरिकों के लिए अपने आप को एक बार पुनः समर्पित और फिर से वचनबद्ध करना है.
प्रश्न 8. मोटरस्पोर्ट के महान ब्रिटिश चालक _____ का हाल ही में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?

उत्तर: स्टर्लिंग मॉस – मोटरस्पोर्ट के महान ब्रिटिश चालक स्टर्लिंग मॉस का हाल ही में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब नहीं जीत पाए पर 4 बार उपविजेता और 3 बार तीसरे नंबर पर रहे है.

प्रश्न 9. आस्ट्रेलियाई कोच डेव वाटमोर को किस रणजी टीम का कोच और क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया है?

उत्तर: बड़ौदा रणजी टीम – बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) के सचिव अजीत लेले ने हाल ही में आस्ट्रेलियाई कोच डेव वाटमोर जिन्होंने श्रीलंका की विश्व कप विजेता टीम बनाया था उन्हें बड़ौदा रणजी टीम का कोच और क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है.
प्रश्न 10. निम्न में से किस देश में फंसे भारतीय छात्रों के लिए हिंदू संगठनों ने “हेल्पलाइन नंबर” जारी किया है?

उत्तर: अमेरिका – अमेरिका में फंसे भारतीय छात्रों के लिए हिंदू संगठनों ने संयुक्त रूप से ‘कोविड-19 स्टूडेंट सपोर्ट नेटवर्क’ हेल्पलाइन, 802-750-YUVA (9882) जारी किया है. इनमें से बड़ी संख्या में ऐसे छात्र हैं जिनके पास रहने की व्यवस्था नहीं है.

6 comments:

All the best

RAS NOTES 2

Search results