बाबे री मेहर

Online Test देने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें

RAS And REET Online NOTES

राजस्थान समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Thursday, April 16, 2020

Daily current Affairs in Hindi 16 April 2020

      हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत हैं

दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा हर जानकारी आप तक पहुचाई जाएगी 

दोस्तों इस पोस्ट में आपको हमारी टीम द्वारा करेंट affairs के बारे में बताया जाऐगा

Current affairs क्यों पढ़ना चाहिए> दोस्तों में आपको बता देता हु की अब की हर परीक्षा में current affairs के अधिक प्रश्न पूछे जाते है तो आपको current affairs पढ़ना बहुत ज़रूरी हैं

डेली current affairs कब तक मिलेंगे > दोस्तों हमारी टीम द्वारा डेली current affairs सुबह 9.00 बजे update कर दिए जाते हैं तो आप हमारी ब्लॉग साइट gyankilife.blogspot.com पर आके उसे आसानी से पढ़ सकते हों

दोस्तों हमारे ब्लॉग में current affairs के प्रश्न उतर के साथ साथ उसका हमारी टीम द्वारा पूरा विवरण भी दिया जाता हैं

क्या हमें कुछ और भी जानकारी मिलेगी > जी हाँ आपको हमारी टीम gyankilife.blogspot.com के द्वारा और अनेक जानकारी भी दी जाती हैं वो आप हमारे ब्लॉग पर आके देख सकते हैं

करेंट affairs को पढ़ने में आसानी होगी > जी हाँ दोस्तों हमारी टीम द्वारा current affairs के प्रश्नों  की जानकारी हिन्दी में दी जायेगी जिसको पढ़ने में बहुत आसानी होगी और आप उसे आसानी से समझ सकते हों

दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा डेली के टॉप 10 प्रश्न बताऐ जाएँगे जों परीक्षा में महतपूर्ण होंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको हमारी हर जानकारी मील सके

Current affairs में हमसे केसे प्रश्न पूछे जाऐगे > दोस्तों में आपको बता देता हूँ की current affairs के अन्दर वर्तमान में क्या घटित हुआ क्या लोंच हुआ किसने क्या किया आदि के बारे में बताया व पूछा जाता हैं 

क्या हम भी कोई प्रश्न हो तो बता सकते हैं > जी हाँ अगर आपके पास कोई प्रश्न हैं तो आप हमें वो बता सकते हैं क्योंकि दूसरों को भी उसके बारे में पता चल सके

तो दोस्तों आप यहाँ से प्रश्न पढ़ना शुरू करे में आसा करता हु की आपको हमारे प्रश्न समझ में आ जाएँगे अगर प्रश्न अच्छे लगे तो कॉमेंट करके ज़रूर बताये ऑर दोस्तों को शेयर भी करे ताकि वो भी पढ़ सकें

       आपकी सफलता ही हमारी सफलता हैं

16 April 2020 current Affairs in Hindi

           Gyankilife.blogspot.com

प्रश्न 1. हाल ही में खगोलविदों ने सूर्य के द्रव्यमान के कितने गुना बड़े अभी तक के सबसे चमकदार सुपरनोवा की खोज की है?

उत्तर: 5 गुना – हाल ही में खगोलविदों ने सूर्य के द्रव्यमान के 5 गुना बड़े और अभी तक के सबसे चमकदार सुपरनोवा की खोज की है. सुपरनोवा मरते हुए तारे में होने वाले चमकदार विस्फोट को कहा जाता है. ये काफी दुर्लभ हैं.
प्रश्न 2. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किस संगठन की फंडिंग पर रोक लगा दी है?

उत्तर: डब्लूएचओ – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की फंडिंग पर रोक लगा दी है. ट्रम्प ने कहा कि डब्लूएचओ ने चीन में फैले कोविड-19 (कोरोनावायरस) की गंभीरता को छिपाया है.
प्रश्न 3. हाल ही में किसने निजी प्रयोगशालाओं में केवल आयुष्मान भारत कार्ड धारकों को मुफ्त कोविड -19 परीक्षण की छूट देने की घोषणा की है?

उत्तर: सुप्रीमकोर्ट – सुप्रीमकोर्ट ने हाल ही में निजी प्रयोगशालाओं में केवल आयुष्मान भारत कार्ड धारकों को मुफ्त कोविड -19 परीक्षण की छूट देने की घोषणा की है. क्योंकि ये निजी प्रयोगशालायें प्रति परीक्षण 4500 रुपये चार्ज कर रही थीं जबकि सरकारी प्रयोगशालाएं मुफ्त में यह परीक्षण कर रही थीं.
प्रश्न 4. 16 अप्रैल को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर: भारतीय रेल परिवहन दिवस – 16 अप्रैल को पूरे भारत में “भारतीय रेल परिवहन दिवस” (Indian Railway Transport Day) मनाया जाता है. क्योंकि आज ही के दिन 1853 को भारत में पैसेंजर ट्रेन महाराष्ट्र प्रांत के मुंबई से थाणे के बीच लगभग 34 किलोमीटर तक चलाई गई थी.

प्रश्न 5. 29 मार्च 2020 से होने वाले किस क्रिकेट टूर्नामेंट को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है?

उत्तर: आईपीएल – 29 मार्च 2020 से होने वाले आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है. इस टूर्नामेंट को पहले 14 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया था. लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
प्रश्न 6. पाकिस्तान के पूर्व फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर जफर सरफराज का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

उत्तर: 50 वर्ष – पाकिस्तान के पूर्व फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर जफर सरफराज का हाल ही में कोरोनावायरस के कारण 50 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. उनसे पहले पाकिस्तान के पूर्व लेजेंड स्क्वैश खिलाड़ी आजम खान का इंग्लैंड में निधन हुआ था.
प्रश्न 7. पूर्व केंद्रीय मंत्री और किस पार्टी के वरिष्ठ नेता एमवी राजशेखरन का हाल ही में निधन हो गया है?

उत्तर: कांग्रेस – पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एमवी राजशेखरन का हाल ही में निधन हो गया है. वे 91 वर्ष के थे और कई बीमारियों से जूझ रहे थे. उनका जन्म रामनगर जिले के मारलावाड़ी में 12 सितंबर 1928 को हुआ था.
प्रश्न 8. हाल ही में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए किस देश ने लॉकडाउन को 11 मई तक बढ़ा दिया है?

उत्तर: फ्रांस – फ्रांस ने हाल ही में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए 17 मार्च तक लगे लॉकडाउन को 11 मई तक बढ़ा दिया है. साथ ही फ्रांस में कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम मध्य जुलाई के पहले नहीं होगा.


प्रश्न 9. अमेरिका ने हाल ही में किस देश को 15.5 करोड़ डॉलर की मिसाइल टॉरपीडो की बिक्री को मंजूरी दी है?

उत्तर: भारत – अमेरिका ने हाल ही में भारत को 15.5 करोड़ डॉलर की मिसाइल टॉरपीडो की बिक्री को मंजूरी दी है. हार्पून मिसाइलों की लागत 92 मिलियन डॉलर है और टॉरपीडो की कीमत 63 मिलियन डॉलर है.
प्रश्न 10. तेल उत्पादक देशों के संगठन ‘ओपेक और किस देश के तेल उत्पादक सहयोगियों के बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ है?

उत्तर: रूस – तेल उत्पादक देशों के संगठन ‘ओपेक और रूस के तेल उत्पादक सहयोगियों के बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ है की अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल की मांगों में आई कमी के कारण क़ीमत को स्थिर रखने के लिए उत्पादन में 10 प्रतिशत की कटौती होगी.

2 comments:

All the best

RAS NOTES 2

Search results