हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत हैं
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा हर जानकारी आप तक पहुचाई जाएगी
दोस्तों इस पोस्ट में आपको हमारी टीम द्वारा करेंट affairs के बारे में बताया जाऐगा
Current affairs क्यों पढ़ना चाहिए> दोस्तों में आपको बता देता हु की अब की हर परीक्षा में current affairs के अधिक प्रश्न पूछे जाते है तो आपको current affairs पढ़ना बहुत ज़रूरी हैं
डेली current affairs कब तक मिलेंगे > दोस्तों हमारी टीम द्वारा डेली current affairs सुबह 9.00 बजे update कर दिए जाते हैं तो आप हमारी ब्लॉग साइट gyankilife.blogspot.com पर आके उसे आसानी से पढ़ सकते हों
दोस्तों हमारे ब्लॉग में current affairs के प्रश्न उतर के साथ साथ उसका हमारी टीम द्वारा पूरा विवरण भी दिया जाता हैं
क्या हमें कुछ और भी जानकारी मिलेगी > जी हाँ आपको हमारी टीम gyankilife.blogspot.com के द्वारा और अनेक जानकारी भी दी जाती हैं वो आप हमारे ब्लॉग पर आके देख सकते हैं
करेंट affairs को पढ़ने में आसानी होगी > जी हाँ दोस्तों हमारी टीम द्वारा current affairs के प्रश्नों की जानकारी हिन्दी में दी जायेगी जिसको पढ़ने में बहुत आसानी होगी और आप उसे आसानी से समझ सकते हों
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा डेली के टॉप 10 प्रश्न बताऐ जाएँगे जों परीक्षा में महतपूर्ण होंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको हमारी हर जानकारी मील सके
Current affairs में हमसे केसे प्रश्न पूछे जाऐगे > दोस्तों में आपको बता देता हूँ की current affairs के अन्दर वर्तमान में क्या घटित हुआ क्या लोंच हुआ किसने क्या किया आदि के बारे में बताया व पूछा जाता हैं
क्या हम भी कोई प्रश्न हो तो बता सकते हैं > जी हाँ अगर आपके पास कोई प्रश्न हैं तो आप हमें वो बता सकते हैं क्योंकि दूसरों को भी उसके बारे में पता चल सके
तो दोस्तों आप यहाँ से प्रश्न पढ़ना शुरू करे में आसा करता हु की आपको हमारे प्रश्न समझ में आ जाएँगे अगर प्रश्न अच्छे लगे तो कॉमेंट करके ज़रूर बताये ऑर दोस्तों को शेयर भी करे ताकि वो भी पढ़ सकें
आपकी सफलता ही हमारी सफलता हैं
Gyankilife.blogspot.com
प्रश्न 1. कोरोना से प्रभावित भारत के कितने जिलो को हाल ही में हॉटस्पॉट (रेड जोन) घोषित किया गया है?
उत्तर: 170 जिलों – कोरोना से प्रभावित भारत के 170 जिलो को हाल ही में हॉटस्पॉट (रेड जोन) घोषित किया गया है. जिसमे भारत की राजधानी , मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद भी शामिल हैं. भारत के तमिलनाडु राज्य में सबसे अधिक 22 जिलों को हॉटस्पॉट (रेड जोन) घोषित किया गया है.
प्रश्न 2. हाल ही में किस मंत्रालय ने “देखोअपनादेश” वेबिनार श्रृंखला की शुरूआत की है?
उत्तर: पर्यटन मंत्रालय – पर्यटन मंत्रालय ने हाल ही में “देखोअपनादेश” वेबिनार श्रृंखला की शुरूआत की है जिससे हमारे अतुल्य भारत की संस्कृति और विरासत की गहरी और विस्तृत जानकारी प्रदान की जा सके.
प्रश्न 3. केंद्र सरकार ने कब से ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ औद्योगिक गतिविधियों को अनुमति दे दी है?
उत्तर: 21 अप्रैल – केंद्र सरकार ने हाल ही में 21 अप्रैल से ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ औद्योगिक गतिविधियों को अनुमति दे दी है. सरकार ने कृषि गतिविधियों, सड़कों व इमारतों के निर्माण, सिंचाई परियोजनाओं को भी अनुमति दे दी है.
प्रश्न 4. 300 सीटों वाली नेशनल असेंबली में कितने सीटें जीतकर दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति मून जे इन की पार्टी ने चुनाव जीता है?
उत्तर: 163 सीटें – 300 सीटों वाली नेशनल असेंबली में 163 सीटें जीतकर दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति मून जे इन की पार्टी ने चुनाव जीता है. साथ ही उनकी सहयोगी ‘प्लेटफार्म पार्टी’ को 17 सीटें जीती है.
प्रश्न 5. बॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता रणजीत चौधरी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर: 64 वर्ष – बॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता रणजीत चौधरी का हाल ही में 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने ‘खट्टा मीठा’ (1978), ‘खूबसूरत'(1980) और ‘कांटे’ (2002) जैसी फिल्मों में रोल किये है.
प्रश्न 6. भारत के वैज्ञानिकों ने कितने राज्यों में चमगादड़ों के नमूनों में बैट कोरोना वायरस का पता लगाया है?
उत्तर: 4 राज्यों – भारत के वैज्ञानिकों ने 4 राज्यों में चमगादड़ की 2 प्रजातियों में बैट कोरोना वायरस का पता लगाया है. आइसीएमआर के मुताबिक, यह वायरस कोविड-19 बीमारी के कोरोना वायरस सार्स सीओवी2 से मिलता जुलता हो सकता है.
प्रश्न 7. 17 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: विश्व हीमोफीलिया दिवस – 17 अप्रैल को विश्वभर में “विश्व हीमोफीलिया दिवस” मनाया जाता है. यह दिवस वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफीलिया (World Federation of Hemophilia-WFH) के संस्थापक फ्रैंक कैनबेल के जन्मदिवस पर मनाया जाता है.
प्रश्न 8. अमेरिका की किस यूनिवर्सिटी ने हाल ही में कुछ फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किये है?
उत्तर: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी – अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने हाल ही में कुछ फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किये है. यूनिवर्सिटी के 67 ऑनलाइन काेर्स फ्री है. जिससे स्टूडेंट्स न सिर्फ नए स्किल्स सीखेंगे बल्कि लॉकडाउन के खाली समय में समय का भी सही उपयोग करेंगे.
प्रश्न 9. भारतीय क्रिकेट टीम के किस खिलाडी को दुबई की क्रिकेट एकेडमी ने “क्रिक किंगडम” का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
उत्तर: रोहित शर्मा – भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को दुबई की क्रिकेट एकेडमी ने “क्रिक किंगडम” का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. कोरोनावायरस के कारण विश्व के लगभग सभी खेल टूर्नामेंट टाले या रद्द कर दिए गए हैं.
प्रश्न 10. इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में कौन सा देश एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2020 की मेजबानी करेगा?
उत्तर: भारत – भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) की घोषणा की मुताबिक, इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में भारत एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2020 की मेजबानी करेगा. इस चैंपियनशिप में पुरुष और महिला दोनों ही शामिल होंगे.
Super
ReplyDeleteNice work
ReplyDelete