हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत हैं
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा हर जानकारी आप तक पहुचाई जाएगी
दोस्तों इस पोस्ट में आपको हमारी टीम द्वारा करेंट affairs के बारे में बताया जाऐगा
Current affairs क्यों पढ़ना चाहिए> दोस्तों में आपको बता देता हु की अब की हर परीक्षा में current affairs के अधिक प्रश्न पूछे जाते है तो आपको current affairs पढ़ना बहुत ज़रूरी हैं
डेली current affairs कब तक मिलेंगे > दोस्तों हमारी टीम द्वारा डेली current affairs सुबह 9.00 बजे update कर दिए जाते हैं तो आप हमारी ब्लॉग साइट gyankilife.blogspot.com पर आके उसे आसानी से पढ़ सकते हों
दोस्तों हमारे ब्लॉग में current affairs के प्रश्न उतर के साथ साथ उसका हमारी टीम द्वारा पूरा विवरण भी दिया जाता हैं
क्या हमें कुछ और भी जानकारी मिलेगी > जी हाँ आपको हमारी टीम gyankilife.blogspot.com के द्वारा और अनेक जानकारी भी दी जाती हैं वो आप हमारे ब्लॉग पर आके देख सकते हैं
करेंट affairs को पढ़ने में आसानी होगी > जी हाँ दोस्तों हमारी टीम द्वारा current affairs के प्रश्नों की जानकारी हिन्दी में दी जायेगी जिसको पढ़ने में बहुत आसानी होगी और आप उसे आसानी से समझ सकते हों
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा डेली के टॉप 10 प्रश्न बताऐ जाएँगे जों परीक्षा में महतपूर्ण होंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको हमारी हर जानकारी मील सके
Current affairs में हमसे केसे प्रश्न पूछे जाऐगे > दोस्तों में आपको बता देता हूँ की current affairs के अन्दर वर्तमान में क्या घटित हुआ क्या लोंच हुआ किसने क्या किया आदि के बारे में बताया व पूछा जाता हैं
क्या हम भी कोई प्रश्न हो तो बता सकते हैं > जी हाँ अगर आपके पास कोई प्रश्न हैं तो आप हमें वो बता सकते हैं क्योंकि दूसरों को भी उसके बारे में पता चल सके
तो दोस्तों आप यहाँ से प्रश्न पढ़ना शुरू करे में आसा करता हु की आपको हमारे प्रश्न समझ में आ जाएँगे अगर प्रश्न अच्छे लगे तो कॉमेंट करके ज़रूर बताये ऑर दोस्तों को शेयर भी करे ताकि वो भी पढ़ सकें
आपकी सफलता ही हमारी सफलता हैं
15 April 2020 current Affairs in Hindi
प्रश्न 1. एनसीडी बिक्री के जरिये किस कंपनी ने 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की है?
उत्तर: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड – मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हाल ही में ऋण बाजार में उपलब्ध सस्ते कोषों का लाभ उठाने के लिए लक्षित लंबी अवधि के रेपो परिचालन मार्ग से एनसीडी बिक्री के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की है.
प्रश्न 2. कार निर्माता कंपनी हुंडई इंडिया ने किस राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है?
उत्तर: तमिलनाडु – कार निर्माता कंपनी हुंडई इंडिया ने तमिलनाडु राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. इस राशि से देश में हॉस्पिटल को जरूरी सामान, मेडिकल किट और वेंटिलेटर के प्रोडक्शन में मदद मिलेगी.
प्रश्न 3. मशहूर शास्त्रीय संगीत गायिका शांति हीरानंद चावला को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
उत्तर: पद्मश्री – पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मशहूर शास्त्रीय संगीत गायिका शांति हीरानंद चावला का हाल ही में 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका जन्म वर्ष 1932 को ब्रिटिश भारत में लखनऊ में हुआ था.
प्रश्न 4. हाल ही में किसने एक वेब-पोर्टल “यंग इंडिया कॉम्बेटिंग कोविड विद नॉलेज, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन” (YUKTI) लांच किया है?
उत्तर: रमेश पोखरियाल – हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने वेब-पोर्टल “यंग इंडिया कॉम्बेटिंग कोविड विद नॉलेज, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन” (YUKTI) लांच किया है. यह पहल को मॉनिटर और रिकॉर्ड करने के लिए एक यूनीक पोर्टल और डैशबोर्ड है.
प्रश्न 5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लगे लॉकडाउन को बढाकर 14 अप्रैल से कब तक कर दिया है?
उतर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लगे लॉकडाउन को बढाकर 14 अप्रैल से 3 मई कर दिया है. और कहा है की अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी.
प्रश्न 6. निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में 6वीं से 9वीं और 11वीं के सभी स्टूडेंट्स अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा की है?
उत्तर: उत्तर प्रदेश सरकार – उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 6वीं से 9वीं और 11वीं के सभी स्टूडेंट्स अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा की है. यूपी बोर्ड की 10वीं- 12वीं की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी हैं.
प्रश्न 7. 15 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: विश्व कला दिवस – 15 अप्रैल को विश्वभर में “विश्व कला दिवस” (World Art Day) मनाया जाता है. यह दिवस पूरे विश्व में रचनात्मक गतिविधि के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है.
प्रश्न 8. सौरभ गांगुली की बीसीसीआई टीम से उपाध्यक्ष _____ ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
उत्तर: महिम वर्मा – सौरभ गांगुली की बीसीसीआई टीम से उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. जब सौरभ गांगुली को अध्यक्ष, जय शाह को सचिव और जयेश जॉर्ज को सहसचिव चुना गया था उन्होंने बोर्ड में पद दिया गया था.
प्रश्न 9. चेल्सी और किस देश की टीम के पूर्व गोल्कीपर पीटर बोनेटी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर: इंग्लैंड – चेल्सी और इंग्लैंड की टीम के पूर्व गोल्कीपर पीटर बोनेटी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 7 मैच खेले जिसमें 1970 विश्व कप फाइनल भी शामिल था.
प्रश्न 10. हाल ही में किस देश ने कोरोना के इलाज के लिए दो वैक्सीन्स के क्लीनिकल ट्रायल्स को मंजूरी दे दी है?
उत्तर: चीन – हाल ही में चीन ने कोरोना के इलाज के लिए दो वैक्सीन्स के क्लीनिकल ट्रायल्स को मंजूरी दे दी है. अब तक पूरी दुनिया में कोरोनावायरस से 19 लाख 30 हजार 275 लोग संक्रमित हो चुके है. जबकि 1 लाख 19 हजार 815 लोगों की मौत हो चुकी है.
Amezing
ReplyDelete