बाबे री मेहर

Online Test देने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें

RAS And REET Online NOTES

राजस्थान समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Tuesday, April 14, 2020

Daily current Affairs in Hindi 14 April 2020

      हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत हैं

दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा हर जानकारी आप तक पहुचाई जाएगी 

दोस्तों इस पोस्ट में आपको हमारी टीम द्वारा करेंट affairs के बारे में बताया जाऐगा

Current affairs क्यों पढ़ना चाहिए> दोस्तों में आपको बता देता हु की अब की हर परीक्षा में current affairs के अधिक प्रश्न पूछे जाते है तो आपको current affairs पढ़ना बहुत ज़रूरी हैं

डेली current affairs कब तक मिलेंगे > दोस्तों हमारी टीम द्वारा डेली current affairs सुबह 9.00 बजे update कर दिए जाते हैं तो आप हमारी ब्लॉग साइट gyankilife.blogspot.com पर आके उसे आसानी से पढ़ सकते हों

दोस्तों हमारे ब्लॉग में current affairs के प्रश्न उतर के साथ साथ उसका हमारी टीम द्वारा पूरा विवरण भी दिया जाता हैं

क्या हमें कुछ और भी जानकारी मिलेगी > जी हाँ आपको हमारी टीम gyankilife.blogspot.com के द्वारा और अनेक जानकारी भी दी जाती हैं वो आप हमारे ब्लॉग पर आके देख सकते हैं

करेंट affairs को पढ़ने में आसानी होगी > जी हाँ दोस्तों हमारी टीम द्वारा current affairs के प्रश्नों  की जानकारी हिन्दी में दी जायेगी जिसको पढ़ने में बहुत आसानी होगी और आप उसे आसानी से समझ सकते हों

दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा डेली के टॉप 10 प्रश्न बताऐ जाएँगे जों परीक्षा में महतपूर्ण होंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको हमारी हर जानकारी मील सके

Current affairs में हमसे केसे प्रश्न पूछे जाऐगे > दोस्तों में आपको बता देता हूँ की current affairs के अन्दर वर्तमान में क्या घटित हुआ क्या लोंच हुआ किसने क्या किया आदि के बारे में बताया व पूछा जाता हैं 

क्या हम भी कोई प्रश्न हो तो बता सकते हैं > जी हाँ अगर आपके पास कोई प्रश्न हैं तो आप हमें वो बता सकते हैं क्योंकि दूसरों को भी उसके बारे में पता चल सके

तो दोस्तों आप यहाँ से प्रश्न पढ़ना शुरू करे में आसा करता हु की आपको हमारे प्रश्न समझ में आ जाएँगे अगर प्रश्न अच्छे लगे तो कॉमेंट करके ज़रूर बताये ऑर दोस्तों को शेयर भी करे ताकि वो भी पढ़ सकें

       आपकी सफलता ही हमारी सफलता हैं


14 April 2020 current Affairs in Hindi

        Gyankilife.blogspot.com

प्रश्न 1. हाल ही में किस आईआईटी संस्थान के शोधकर्ताओं ने दूर से ही कोरोना संक्रमितों के सीने जांच करने के लिए स्मार्ट स्टेथोस्कोप बनाया है?

उत्तर: आईआईटी बॉम्बे – आईआईटी बॉम्बे के शोधकर्ताओं ने हाल ही में दूर से ही कोरोना संक्रमितों के सीने जांच करने के लिए स्मार्ट स्टेथोस्कोप बनाया है. जिससे डोक्टर दूर से ही कोरोना संक्रमितों के सीने की आवाज सुन सकेंगे और अपने स्मार्टफोन सिग्नल्स पर देख सकेंगे.
प्रश्न 2. भारत के किस आईआईटी संस्थान लॉकडाउन के बीच कंपनियों के साथ एक प्लेसमेंट टास्क फोर्स का गठन किया है?

उत्तर: आईआईटी खडगपुर – आईआईटी खडगपुर ने हाल ही में लॉकडाउन के बीच कंपनियों के साथ एक प्लेसमेंट टास्क फोर्स का गठन किया है. जिसके द्वारा स्टूडेंट्स को नौकरी के मौके के बारे में जानकारी मिलती रहेगी. इस वर्ष आईआईटी-खड़गपुर के छात्र अप्रैल से जुलाई तक इंटर्नशिप करेंगे.
प्रश्न 3. केंद्र सरकार ने किस योजना के लाभाथियो को अप्रैल से जून तक के पूरे 3 महीने की अवधि में मुफ्त एलपीजी सिलिंडर देने की घोषणा की है?

उत्तर: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना – केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभाथियो को अप्रैल से जून तक के पूरे 3 महीने की अवधि में मुफ्त एलपीजी सिलिंडर देने की घोषणा की है. साथ ही तेल विपणन कंपनियों ने पीएमयूवाई के 7.15 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 5,560 करोड़ रुपये की राशि जमा करवाई है.
प्रश्न 4. हाल ही में किस आयोग ने डबल लेयर्ड खादी मास्क विकसित किये है?

उत्तर: खादी व ग्रामउद्योग आयोग – खादी व ग्रामउद्योग आयोग ने हाल ही में बड़ी मात्रा में मास्क के आर्डर प्राप्त होने वाले डबल लेयर्ड खादी मास्क विकसित किये है. हाल ही में जम्मू कश्मीर सरकार ने 7.5 मास्क का आर्डर दिया है.

प्रश्न 5. भारत ने 1 लाख से अधिक आइसोलिन बेड को संयोजित करने वाले कितने समर्पित कोविड-19 अस्पताल स्थापित किये है?

उत्तर: 586 समर्पित कोविड-19 अस्पताल – भारत ने 1 लाख से अधिक आइसोलिन बेड को संयोजित करने वाले 586 समर्पित कोविड-19 अस्पताल स्थापित किये है. जिसके अभी भारत सरकार ने 11, 500 बेड स्थापित किये है.
प्रश्न 6. 14 अप्रैल को पूरे भारत में किस प्रसिद्ध व्यक्ति की जयंती मनाई जाती है?

उत्तर: डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयन्ती – 14 अप्रैल को पूरे भारत में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयन्ती की जयंती मनाई जाती है. इस जन्मदिवस 14 अप्रेल को भारत की पूरे विश्व में मनाया जाता है.
प्रश्न 7. आईएमएफए जॉर्जीवा के बाहरी सलाहकार समूह में भारत के किस पूर्व गवर्नर को शामिल किया गया है?

उत्तर: रघुराम राजन – आईएमएफए जॉर्जीवा के बाहरी सलाहकार समूह में भारत के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को शामिल किया गया है.
प्रश्न 8. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित जी-20 असाधारण ऊर्जा मंत्रियों की आभासी बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया?

उत्तर: धर्मेन्द्र प्रधान – भारत के केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सऊदी अरब में आयोजित जी-20 असाधारण ऊर्जा मंत्रियों की आभासी बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इस बैठक की अध्यक्षता सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुलअज़ीज़ ने की थी.


प्रश्न 9. निम्न में से कौन सा बल्लेबाज कप्तान के तौर पर भारत की तरफ से टी-20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज है?

उत्तर: रोहित शर्मा – इंडियन क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा बल्लेबाज कप्तान के तौर पर भारत की तरफ से टी-20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज है. रोहित शर्मा ने 22 दिसंबर 2017 को इंदौर में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 43 गेंदों पर तूफानी 118 रन की पारी खेली थी.
प्रश्न 10. इनमे से कौन सा बल्लेबाज वर्ल्ड क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाला पहला बल्लेबाज है?

उत्तर: आरोन फिंच – ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंचवर्ल्ड क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज है. उन्होंने वर्ष 3 जुलाई 2018 को जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ टी-20 मार्च में 76 गेंदों पर 16 चौके व 10 छक्कों की मदद से 172 रन की पारी खेली थी

1 comment:

All the best

RAS NOTES 2

Search results