हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत हैं
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा हर जानकारी आप तक पहुचाई जाएगी
दोस्तों इस पोस्ट में आपको हमारी टीम द्वारा करेंट affairs के बारे में बताया जाऐगा
Current affairs क्यों पढ़ना चाहिए> दोस्तों में आपको बता देता हु की अब की हर परीक्षा में current affairs के अधिक प्रश्न पूछे जाते है तो आपको current affairs पढ़ना बहुत ज़रूरी हैं
डेली current affairs कब तक मिलेंगे > दोस्तों हमारी टीम द्वारा डेली current affairs सुबह 9.00 बजे update कर दिए जाते हैं तो आप हमारी ब्लॉग साइट gyankilife.blogspot.com पर आके उसे आसानी से पढ़ सकते हों
दोस्तों हमारे ब्लॉग में current affairs के प्रश्न उतर के साथ साथ उसका हमारी टीम द्वारा पूरा विवरण भी दिया जाता हैं
क्या हमें कुछ और भी जानकारी मिलेगी > जी हाँ आपको हमारी टीम gyankilife.blogspot.com के द्वारा और अनेक जानकारी भी दी जाती हैं वो आप हमारे ब्लॉग पर आके देख सकते हैं
करेंट affairs को पढ़ने में आसानी होगी > जी हाँ दोस्तों हमारी टीम द्वारा current affairs के प्रश्नों की जानकारी हिन्दी में दी जायेगी जिसको पढ़ने में बहुत आसानी होगी और आप उसे आसानी से समझ सकते हों
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा डेली के टॉप 10 प्रश्न बताऐ जाएँगे जों परीक्षा में महतपूर्ण होंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको हमारी हर जानकारी मील सके
Current affairs में हमसे केसे प्रश्न पूछे जाऐगे > दोस्तों में आपको बता देता हूँ की current affairs के अन्दर वर्तमान में क्या घटित हुआ क्या लोंच हुआ किसने क्या किया आदि के बारे में बताया व पूछा जाता हैं
क्या हम भी कोई प्रश्न हो तो बता सकते हैं > जी हाँ अगर आपके पास कोई प्रश्न हैं तो आप हमें वो बता सकते हैं क्योंकि दूसरों को भी उसके बारे में पता चल सके
तो दोस्तों आप यहाँ से प्रश्न पढ़ना शुरू करे में आसा करता हु की आपको हमारे प्रश्न समझ में आ जाएँगे अगर प्रश्न अच्छे लगे तो कॉमेंट करके ज़रूर बताये ऑर दोस्तों को शेयर भी करे ताकि वो भी पढ़ सकें
आपकी सफलता ही हमारी सफलता हैं
11 April 2020 current Affairs in Hindi
Gyankilife.blogspot.com
प्रश्न 1. कोरोना महमारी के चलते किस बैंक के सीईओ उदय कोटक ने पीएम फण्ड में 25 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की है?
उत्तर: कोटक महिंद्रा बैंक – कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक ने कोरोना महमारी के चलते पीएम फण्ड में 25 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की है. साथ ही कोटक के एलान के बाद इस ग्रुप की टॉप लीडरशिप टीम ने भी अपने वेतन में 15 फीसदी तक कटौती करने का फैसला लिया है.
प्रश्न 2. विश्व एथलेटिक्स ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन अवधि को कब तक के लिए स्थगित कर दिया है?
उत्तर: दिसम्बर 2020 – विश्व एथलेटिक्स ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन अवधि को दिसम्बर 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया है. इस अवधि के समय में किसी भी स्पर्धा के नतीजे टोक्यो 2020 के कोटे या विश्व रैंकिंग के लिए मान्य नहीं होंगे.
प्रश्न 3. आयकर विभाग ने कितने लाख रुपये तक लंबित टैक्स रिफंड की वापसी तुरंत करने की घोषणा की है?
उत्तर: 5 लाख – देश के करदाताओं और कारोबारियों राहत देते हुए आयकर विभाग ने हाल ही में 5 लाख रुपये तक लंबित टैक्स रिफंड की वापसी तुरंत करने की घोषणा की है. जिससे करीब 14 लाख करदाताओं को फायदा होगा और केंद्र सरकार लंबित 18,000 करोड़ रुपये जीएसटी और सीमा शुल्क वापसी भी जल्द करेगी.
प्रश्न 4. आईक्यूएयर के डेटा के मुताबिक, विश्व के टॉप 20 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के कितने शहरों के नाम है?
उत्तर: 2 शहरों – आईक्यूएयर के डेटा के मुताबिक, विश्व के टॉप 20 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 2 शहरों (मुंबई व कोलकाता) के नाम है .वर्ष 2019 के वर्ल्ड मोस्ट पॉल्यूटेड सिटीज़-2019 के मुताबिक दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में भारत के 14 शहर शामिल थे.
प्रश्न 5. न्यूजीलैंड के किस तेज गेंदबाज को भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिये एनजेडपीए के वर्ष के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: टिम साउदी – न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिये एनजेडपीए के वर्ष के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. जबकि महिला टीम में यह पुरस्कार सोफी डिवाइन को भी दिया गया है.
प्रश्न 6. सरकार ने वेंटिलेटर, कोरोना टेस्टिंग किट और मास्क पर से कब तक के लिए एक्साइज ड्यूटी को हटा दिया है?
उत्तर: सरकार ने हाल ही में वेंटिलेटर, कोरोना टेस्टिंग किट और मास्क पर से 30 सितम्बर तक के लिए एक्साइज ड्यूटी को हटा दिया है. जिससे ये सभी चीजे सस्ती हो जाएँगी और देश में वेंटिलेटर्स और टेस्टिंग किट की पर्याप्त आपूर्ति बनी रहेगी.
प्रश्न 7. वित्त मंत्रालय ने किस योजना के तहत अगले 2 महीने के दौरान महिला खाताधारकों के खातों में 500-500 रुपये की 2 किस्तों को भेजने की घोषणा की है?
उत्तर: प्रधानमंत्री जनधन योजना – वित्त मंत्रालय ने हाल ही में प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के अगले 2 महीने के दौरान महिला खाताधारकों के खातों में 500-500 रुपये की 2 किस्तों को भेजने की घोषणा की है. वित्त मंत्रालय ने कहा की लोग अफवाहों पर ध्यान ना दे की अगर पैसे को नहीं निकालेंगी तो सरकार उसे वापस ले लेगी.
प्रश्न 8. एक किसान वैज्ञानिक ने उच्च बीटा-कैरोटीन और लोह तत्त्व के साथ ___ नाम की गाजर विकसित की है?
उत्तर: मधुबन गाजर – एक किसान वैज्ञानिक ने उच्च बीटा-कैरोटीन और लोह तत्त्व के साथ मधुबन नाम की गाजर विकसित की है. जो की एक बायोफोर्टिफाइड किस्म की गाजर है. जिसे किसान वल्लभभाई वासराममभाई मारवानिया ने गुजरात राज्य के जूनागढ़ जिले में 200 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में लगाई है.
प्रश्न 9. 11 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: विश्व पार्किंसंस दिवस – 11 अप्रैल को विश्वभर में विश्व पार्किंसंस दिवस (World Parkinson’s Day) मनाया जाता है. पार्किंसन की बीमारी शरीर के संतुलन से जुड़ी ऐसी गंभीर बीमारी है, जिसके कारणों का अब तक सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है.
प्रश्न 10. आईपीएल की किस फ्रेंचाइजी टीम ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 10 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया है?
उत्तर: सनराइजर्स हैदराबाद – आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी टीम ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 10 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया है. सन टीवी ग्रुप के पास आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का मालिकाना है.
Good question
ReplyDeleteSuper
ReplyDeleteGood job
ReplyDelete