हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत हैं
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा हर जानकारी आप तक पहुचाई जाएगी
दोस्तों इस पोस्ट में आपको हमारी टीम द्वारा करेंट affairs के बारे में बताया जाऐगा
Current affairs क्यों पढ़ना चाहिए> दोस्तों में आपको बता देता हु की अब की हर परीक्षा में current affairs के अधिक प्रश्न पूछे जाते है तो आपको current affairs पढ़ना बहुत ज़रूरी हैं
डेली current affairs कब तक मिलेंगे > दोस्तों हमारी टीम द्वारा डेली current affairs सुबह 9.00 बजे update कर दिए जाते हैं तो आप हमारी ब्लॉग साइट gyankilife.blogspot.com पर आके उसे आसानी से पढ़ सकते हों
दोस्तों हमारे ब्लॉग में current affairs के प्रश्न उतर के साथ साथ उसका हमारी टीम द्वारा पूरा विवरण भी दिया जाता हैं
क्या हमें कुछ और भी जानकारी मिलेगी > जी हाँ आपको हमारी टीम gyankilife.blogspot.com के द्वारा और अनेक जानकारी भी दी जाती हैं वो आप हमारे ब्लॉग पर आके देख सकते हैं
करेंट affairs को पढ़ने में आसानी होगी > जी हाँ दोस्तों हमारी टीम द्वारा current affairs के प्रश्नों की जानकारी हिन्दी में दी जायेगी जिसको पढ़ने में बहुत आसानी होगी और आप उसे आसानी से समझ सकते हों
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा डेली के टॉप 10 प्रश्न बताऐ जाएँगे जों परीक्षा में महतपूर्ण होंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको हमारी हर जानकारी मील सके
Current affairs में हमसे केसे प्रश्न पूछे जाऐगे > दोस्तों में आपको बता देता हूँ की current affairs के अन्दर वर्तमान में क्या घटित हुआ क्या लोंच हुआ किसने क्या किया आदि के बारे में बताया व पूछा जाता हैं
क्या हम भी कोई प्रश्न हो तो बता सकते हैं > जी हाँ अगर आपके पास कोई प्रश्न हैं तो आप हमें वो बता सकते हैं क्योंकि दूसरों को भी उसके बारे में पता चल सके
तो दोस्तों आप यहाँ से प्रश्न पढ़ना शुरू करे में आसा करता हु की आपको हमारे प्रश्न समझ में आ जाएँगे अगर प्रश्न अच्छे लगे तो कॉमेंट करके ज़रूर बताये ऑर दोस्तों को शेयर भी करे ताकि वो भी पढ़ सकें
आपकी सफलता ही हमारी सफलता हैं
12 April 2020 current Affairs in Hindi
Gyankilife.blogspot.com
प्रश्न 1. टेक कंपनी गूगल और किसने सभी स्मार्टफोन्स में कोरोनावायरस ट्रैकिंग टूल जारी करने की घोषणा की है?
उत्तर: एपल – टेक कंपनी गूगल और एपल ने एंड्राइड और आईओएस बेस्ड टूल सभी स्मार्टफोन्स में जल्द ही कोरोनावायरस ट्रैकिंग टूल जारी करने की घोषणा की है. ये टूल कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद करेगा.
प्रश्न 2. निम्न में से किस राज्य सरकार के एजुकेशन बोर्ड ने घर से ही 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं चेक करने की घोषणा की है?
उत्तर: हरियाणा सरकार – हरियाणा सरकार के बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (बीएसईएच) ने घर से ही 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं चेक करने की घोषणा की है और अब मूल्यांकन करने वाले टीचर्स वर्क फ्रॉम होम करेंगे.
प्रश्न 3. हाल ही में किसने भारत में “भारत पढ़े ऑनलाइन” मुहिम की शुरुआत की है?
उत्तर: मानव संसाधन विकास मंत्री – मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हाल ही में भारत में “भारत पढ़े ऑनलाइन” मुहिम की शुरुआत की है. जिसके लिए उन्होंने ऑनलाइन शिक्षा पद्धति को ज्यादा प्रभावशाली और रचनात्मक बनाने के लिए सुझाव मांगे हैं.
प्रश्न 4. इनमे से किस राज्य सरकार ने हाल ही में लॉकडाउन को बढाकर 01 मई तक कर दिया है?
उत्तर: पंजाब सरकार – पंजाब सरकार ने हाल ही में लॉकडाउन को बढाकर 01 मई तक कर दिया है और राज्य में मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया है. अब तक पंजाब में कोरोना के अब तक कुल 130 मामले सामने आए हैं. इनमें से 4 जहां पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
प्रश्न 5. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हाल ही में कितने करोड़ रुपये के इमरजेंसी पैकेज को मंज़ूरी दे दी है?
उत्तर: 15000 करोड़ रुपये – केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हाल ही में 15000 करोड़ रुपये के इमरजेंसी पैकेज को मंज़ूरी दे दी है. जिसमे से 7,774 करोड़ रुपये कोविड-19 इमरजेंसी रिस्पॉन्स में खर्च होंगे और बाकी 1-4 साल के दौरान समय-समय पर ज़रूरत के लिए खर्च किए जाएंगे.
प्रश्न 6. केंद्र सरकार ने हाल ही में बैंक बोर्ड ब्यूरो के वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया है?
उत्तर: 2 वर्ष – केंद्र सरकार ने हाल ही में बैंक बोर्ड ब्यूरो के वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल 2 वर्ष के लिए बढ़ा दिया है. जिसके तहत कार्यरत अंशकालिक चेयरमैन और सदस्यों की सेवा अवधि 11 अप्रैल से दो साल के लिए बढ़ा दी गई है.
प्रश्न 7. कोविंड-19 के प्रसार पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने 21 नियंत्रण जोन में ______ की घोषणा की है?
उत्तर: ऑपरेशन शील्ड – कोविंड-19 के प्रसार पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने हाल ही में 21 नियंत्रण जोन में “ऑपरेशन शील्ड” की घोषणा की है. जिसके तहत सीलिंग, होम क्वारनटीन, आइसोलेशन, जरूरी सेवाएं, लोकल सैनिटाइजेशन और डोर टू डोर सर्वे पर जोर दिया जाएगा.
प्रश्न 8. भारत को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए किस बैंक ने लगभग 16,700 करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की है?
उत्तर: एशियाई विकास बैंक – भारत को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने हाल ही में लगभग 16,700 करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की है. इससे पहले वर्ल्ड बैंक ने भी भारत को 7,600 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.
प्रश्न 9. 12 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: वर्ल्ड डे ऑफ़ एविएशन एंड कॉस्मोनाटिक्स – 12 अप्रैल को विश्वभर में वर्ल्ड डे ऑफ़ एविएशन एंड कॉस्मोनाटिक्स (World day of aviation and cosmetics) दिवस मनाया जाता है.
प्रश्न 10. साउथ अफ्रीकाई टीम के पूर्व स्पिनर जॉन हरकोर्ट डुप्रीज का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर: 77 वर्ष – साउथ अफ्रीकाई टीम के पूर्व स्पिनर जॉन हरकोर्ट डुप्रीज का हाल ही में 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनका निधन जिम्बाब्वे के हरारे में हुआ है. 20 साल तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले डुप्रीज ने 4 हजार से ज्यादा रन और 296 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की.
Nice
ReplyDelete