हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत हैं
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा हर जानकारी आप तक पहुचाई जाएगी
दोस्तों इस पोस्ट में आपको हमारी टीम द्वारा करेंट affairs के बारे में बताया जाऐगा
Current affairs क्यों पढ़ना चाहिए> दोस्तों में आपको बता देता हु की अब की हर परीक्षा में current affairs के अधिक प्रश्न पूछे जाते है तो आपको current affairs पढ़ना बहुत ज़रूरी हैं
डेली current affairs कब तक मिलेंगे > दोस्तों हमारी टीम द्वारा डेली current affairs सुबह 9.00 बजे update कर दिए जाते हैं तो आप हमारी ब्लॉग साइट gyankilife.blogspot.com पर आके उसे आसानी से पढ़ सकते हों
दोस्तों हमारे ब्लॉग में current affairs के प्रश्न उतर के साथ साथ उसका हमारी टीम द्वारा पूरा विवरण भी दिया जाता हैं
क्या हमें कुछ और भी जानकारी मिलेगी > जी हाँ आपको हमारी टीम gyankilife.blogspot.com के द्वारा और अनेक जानकारी भी दी जाती हैं वो आप हमारे ब्लॉग पर आके देख सकते हैं
करेंट affairs को पढ़ने में आसानी होगी > जी हाँ दोस्तों हमारी टीम द्वारा current affairs के प्रश्नों की जानकारी हिन्दी में दी जायेगी जिसको पढ़ने में बहुत आसानी होगी और आप उसे आसानी से समझ सकते हों
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा डेली के टॉप 10 प्रश्न बताऐ जाएँगे जों परीक्षा में महतपूर्ण होंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको हमारी हर जानकारी मील सके
Current affairs में हमसे केसे प्रश्न पूछे जाऐगे > दोस्तों में आपको बता देता हूँ की current affairs के अन्दर वर्तमान में क्या घटित हुआ क्या लोंच हुआ किसने क्या किया आदि के बारे में बताया व पूछा जाता हैं
क्या हम भी कोई प्रश्न हो तो बता सकते हैं > जी हाँ अगर आपके पास कोई प्रश्न हैं तो आप हमें वो बता सकते हैं क्योंकि दूसरों को भी उसके बारे में पता चल सके
तो दोस्तों आप यहाँ से प्रश्न पढ़ना शुरू करे में आसा करता हु की आपको हमारे प्रश्न समझ में आ जाएँगे अगर प्रश्न अच्छे लगे तो कॉमेंट करके ज़रूर बताये ऑर दोस्तों को शेयर भी करे ताकि वो भी पढ़ सकें
आपकी सफलता ही हमारी सफलता हैं
10 April 2020 current Affairs in Hindi
Gyankilife.blogspot.com
प्रश्न 1. भारत का कौन सा राज्य देशभर में लगे लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढाने वाले देश का पहला राज्य बन गया है?
उत्तर: ओडिशा – भारत के ओडिशा राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढाने का फैसला किया है ऐसा करने वाले ओडिशा देश का पहला राज्य बन गया है. साथ ही सीएम नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से अपील की है कि 30 अप्रैल तक ट्रेन और विमान सेवा शुरू न की जाए.
प्रश्न 2. फोर्ब्स के द्वारा जारी साल 2020 में दुनिया के अरबपतियों की सूची में कौन पहले स्थान पर रहा है?
उत्तर: जेफ बेजॉस – फोर्ब्स के द्वारा जारी साल 2020 में दुनिया के अरबपतियों की सूची में लगातार तीसरे साल अमेजन के फाउंडर जेफ बेजॉस पहले स्थान पर रहे है जबकि माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स दुसरे और एलवीएमएच के सीईओ वॉरेन बफेट तीसरे स्थान पर है.
प्रश्न 3. निम्न में से किस शहर के आईआईटी संस्थान ने कम लागत वाला “प्राण वायु” नाम का पोर्टेबल वेंटिलेटर विकसित किया है?
उत्तर: आईआईटी रुड़की – आईआईटी रुड़की ने हाल ही में देश में बढ़ते वेंटिलेटरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये कम लागत वाला “प्राण वायु” नाम का पोर्टेबल वेंटिलेटर विकसित किया है. जिसे सभी आयु समूहों के लिये प्रयोग किया जा सकता है.
प्रश्न 4. वैश्विक अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी 8 पायदान फिसलकर कौन से स्थान पर आ गए है?
उत्तर: 17वें स्थान – हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी 8 पायदान फिसलकर 17वें स्थान पर आ गए है. पिछले 2 महीनो में भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 1.44 लाख करोड़ रुपये घटी है.
प्रश्न 5. फोर्ब्स के द्वारा जारी बिलिनियर्स लिस्ट में लगातार कौन सी बार रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर पहले स्थान पर है?
उत्तर: दूसरी बार – फोर्ब्स के द्वारा जारी बिलिनियर्स लिस्ट में लगातार दूसरी बार अपने दम पर अरबपति बनने वाले युवाओं में सबसे पहले स्थान पर काइली जेनर है. वे कॉस्मेटिक लाइन काइली स्किन की मालिक भी हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ डॉलर है.
प्रश्न 6. आरबीआई ने किस बैंक में 2 प्रमुख एक्जिक्युटिव की नियुक्ति पर रोक लगा दी है?
उत्तर: एचडीएफसी बैंक – भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में 2 प्रमुख एक्जिक्युटिव की नियुक्ति पर रोक लगा दी है. अनुमान है कि बैंक के वर्तमान एमडी आदित्य पुरी की जगह पर बैंक के ही किसी आंतरिक अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा.
प्रश्न 7. सीसीएमबी हैदराबाद और किस शहर के आईजीआईबी के शोधकर्ताओं ने कोविड – 19 के जीनोम अनुक्रमण पर काम शुरू किया है?
उत्तर: नई दिल्ली – जीनोमिक्स और एकीकृत जीवविज्ञान संस्थान, नई दिल्ली और कोशिकीय और आणविक जीवविज्ञान केंद्र, हैदराबाद के शोधकर्ताओं ने कोविड – 19 के जीनोम अनुक्रमण पर काम शुरू किया है. ये दोनों संस्थान वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान केंद्र के सहयोगी संस्थान हैं.
प्रश्न 8. 10 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: विश्व होम्योपैथी दिवस – 10 अप्रैल को विश्वभर में विश्व होम्योपैथी दिवस (World Homeopathy Day) मनाया जाता है. यह दिवस होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सेमुएल हनीमैन के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है.
प्रश्न 9. निम्न में से किस देश ने मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को मंजूरी दे दी है?
उत्तर: भारत – भारत ने हाल ही में मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को मंजूरी दे दी है. जो की कोरोना वायरस के मरीजों के लिए कारगर मानी जा रही है. सरकार ने इस दवा पर लगे निर्यात से आंशिक तौर पर प्रतिबंध हटा दिया है.
प्रश्न 10. हाल ही में कौन सा देश कोरोना वायरस महामारी के कारण आपातकाल लगाने वाला वह पहला देश बन गया है?
उत्तर: जापान – जापान के पीएम शिंजो आबे ने हाल ही में कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में एक महीने का आपातकाल घोषित किया है. कोरोना वायरस महामारी से जापान आपातकाल लगाने वाला पहला देश बन गया है. साथ ही 10 खरब डॉलर के राहत पैकेज को भी मंजूरी दे दी है.
Super question
ReplyDeleteSuper
ReplyDelete