हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत हैं
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा हर जानकारी आप तक पहुचाई जाएगी
दोस्तों इस पोस्ट में आपको हमारी टीम द्वारा करेंट affairs के बारे में बताया जाऐगा
Current affairs क्यों पढ़ना चाहिए> दोस्तों में आपको बता देता हु की अब की हर परीक्षा में current affairs के अधिक प्रश्न पूछे जाते है तो आपको current affairs पढ़ना बहुत ज़रूरी हैं
डेली current affairs कब तक मिलेंगे > दोस्तों हमारी टीम द्वारा डेली current affairs सुबह 9.00 बजे update कर दिए जाते हैं तो आप हमारी ब्लॉग साइट gyankilife.blogspot.com पर आके उसे आसानी से पढ़ सकते हों
दोस्तों हमारे ब्लॉग में current affairs के प्रश्न उतर के साथ साथ उसका हमारी टीम द्वारा पूरा विवरण भी दिया जाता हैं
क्या हमें कुछ और भी जानकारी मिलेगी > जी हाँ आपको हमारी टीम gyankilife.blogspot.com के द्वारा और अनेक जानकारी भी दी जाती हैं वो आप हमारे ब्लॉग पर आके देख सकते हैं
करेंट affairs को पढ़ने में आसानी होगी > जी हाँ दोस्तों हमारी टीम द्वारा current affairs के प्रश्नों की जानकारी हिन्दी में दी जायेगी जिसको पढ़ने में बहुत आसानी होगी और आप उसे आसानी से समझ सकते हों
दोस्तों आपको हमारी टीम द्वारा डेली के टॉप 10 प्रश्न बताऐ जाएँगे जों परीक्षा में महतपूर्ण होंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको हमारी हर जानकारी मील सके
Current affairs में हमसे केसे प्रश्न पूछे जाऐगे > दोस्तों में आपको बता देता हूँ की current affairs के अन्दर वर्तमान में क्या घटित हुआ क्या लोंच हुआ किसने क्या किया आदि के बारे में बताया व पूछा जाता हैं
क्या हम भी कोई प्रश्न हो तो बता सकते हैं > जी हाँ अगर आपके पास कोई प्रश्न हैं तो आप हमें वो बता सकते हैं क्योंकि दूसरों को भी उसके बारे में पता चल सके
तो दोस्तों आप यहाँ से प्रश्न पढ़ना शुरू करे में आसा करता हु की आपको हमारे प्रश्न समझ में आ जाएँगे अगर प्रश्न अच्छे लगे तो कॉमेंट करके ज़रूर बताये ऑर दोस्तों को शेयर भी करे ताकि वो भी पढ़ सकें
आपकी सफलता ही हमारी सफलता हैं
9 April 2020 current Affairs in Hindi
Gyankilife.blogspot.com
प्रश्न 1. शोधकर्ताओं की एक टीम भारत के किस राज्य में मकड़ी की नई प्रजाति खोजी है?
उत्तर: केरल – शोधकर्ताओं की एक टीम भारत के केरल राज्य में मकड़ी की नई प्रजाति खोजी है. केरल के एर्नाकुलम में मौजूद इलिथोडु जंगलों में मकड़ी की एक नई प्रजाति की खोज की गई है. यह मकड़ियाँ ‘हैब्रोसेस्टेम जीनस’ से जुड़ी एक नई प्रजाति है.
प्रश्न 2. किस देश की होमलैंड सिक्यूरिटी विभाग की प्रमुख कर्स्टजेन नीलसन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
उत्तर: अमेरिका – हाल ही में अमेरिका की होमलैंड सिक्यूरिटी विभाग की प्रमुख कर्स्टजेन नीलसन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने यह घोषणा की है.
प्रश्न 3. लोकसभा चुनाव के लिए किस पोलिटिकल पार्टी ने हाल ही में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है?
उत्तर: भाजपा – लोकसभा चुनाव के लिए हाल ही में भाजपा पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया गया है. इस घोषणा पत्र में देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर फोकस करते हुए 75 संकल्पों को रखा गया है जिसे संकल्पित भारत, सशक्त भारत’ नाम दिया गया है.
प्रश्न 4. दुनिया के नंबर वन घुड़सवार स्टीव गुएरडाट ने हाल ही में कौन सी बार एफईआई जम्पिंग वर्ल्ड कप जीता है?
उत्तर: तीसरी बार – दुनिया के नंबर वन घुड़सवार स्टीव गुएरडाट ने हाल ही में तीसरी बार एफईआई जम्पिंग वर्ल्ड कप जीता है. स्विट्जरलैंड के स्टीव गुएरडाट ने 2015 और 2016 में यह खिताब जीता था. वे तीन बार चैम्पियन बनने वाले दुनिया के पांचवें घुड़सवार हैं.
प्रश्न 5. अमेरिका की किस टेनिस खिलाडी ने पहली बार चार्ल्स्टन ओपन का ख़िताब जीता है?
उत्तर: मेडिसन कीज – अमेरिका की टेनिस खिलाडी मेडिसन कीज ने हाल ही में पहली बार चार्ल्स्टन ओपन का ख़िताब जीता है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में डेनमार्क की कैरीलीना वोज्नियाकी को 7-6(5), 6-3 से हराया है.
प्रश्न 6. कोरियन एयर के चेयरमैन और सीईओ चो यांग-हो का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
उत्तर: 70 वर्ष – कोरियन एयर के चेयरमैन और सीईओ चो यांग-हो का हाल ही में 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे वर्ष 1999 में चेयरमैन और सीईओ बने थे और कोरियन एयर को अंतरराष्ट्रीय स्तर की एयरलाइन बनाने का श्रेय उन्हीं को जाता है.
प्रश्न 7. निम्न में से किस स्पेस एजेंसी के अन्तरिक्ष मिशन हायाबुसा-2 ने एस्टरॉयड पर सफलतापूर्वक विस्फोटक गिराया है?
उत्तर: जाक्सा – जापान की स्पेस एजेंसी जाक्सा के अन्तरिक्ष मिशन हायाबुसा-2 ने एस्टरॉयड पर सफलतापूर्वक विस्फोटक गिराया है. विस्फोटक गिराने का उद्देश्य एस्टरॉयड पर क्रेटर का निर्माण करना है और मलबे को एकत्रित करके पृथ्वी के निर्माण के रहस्यों का पता लगाना है.
प्रश्न 8. ईएसपीएन इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवार्ड में किस बैडमिंटन खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: पीवी सिन्धु – ईएसपीएन इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवार्ड में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिन्धु को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. पीवी सिन्धु को चीन में खेले गए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स टूर्नमेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए यह अवार्ड दिया गया है.
प्रश्न 9. ईएसपीएन इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवार्ड में किस खिलाडी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: नीरज चोपड़ा – ईएसपीएन इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवार्ड में भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
प्रश्न 10. भारत के किस राज्य में ऐतिहासिक लड़ाई (द्वितीय विश्व युद्ध) की प्लेटिनम जुबली समारोह मनाया गया है?
उत्तर: मणिपुर – भारत के मणिपुर राज्य के कंगला टोंगबी में हुए भीषण युद्ध की याद में ऐतिहासिक लड़ाई (द्वितीय विश्व युद्ध) की प्लेटिनम जुबली समारोह मनाया गया है.
8 April current Affairs in Hindi Click-here
Good qustion
ReplyDeleteSuper
ReplyDeleteगजब
ReplyDeleteSandar questions
ReplyDelete