राजस्थान के एकीकरण के चरण-
राजस्थान के एकीकरण का श्रेय सरदार वल्लभभाई पटेल को दिया जाता है। राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में पूरा हुआ राजस्थान का एकीकरण 18 मार्च 1948 से शुरू होकर 1 नवंबर 1956 को पूरा हुआ इसमें 8 वर्ष 7 माह 14 दिन लगे।
राजस्थान की प्रमुख रियासतें
आजादी के समय राजस्थान में 19 रियासते की 3 ठिकाने और 1 केंद्र शासित प्रदेश अजमेर-मेरवाड़ा था।
ठिकाने – लावा, कुशलगढ़, नीमराना ठिकाना।
एकीकरण की प्रक्रिया में शामिल होने वाली पहली रियासत अलवर और अंतिम रियासत सिरोही अजमेर मेरवाड़ा क्षेत्र थे राजस्थान में सबसे पुरानी रियासत मेवाड़ और सबसे नई रियासत झालावाड़ थी। क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी रियासत जोधपुर और सबसे छोटी शाहपुरा थी राजस्थान की एकमात्र मुस्लिम रियासत टोंक थी।
राजस्थान के एकीकरण के चरण
प्रथम चरण – मत्स्य संघ
तिथि – 18 मार्च 1948
सम्मिलित रियासतें एवं ठिकाने – अलवर भरतपुर धौलपुर करौली नीमराना ठिकाना।
राजधानी- अलवर
उद्घाटनकर्ता – एन. वी. गाडगिल
प्रधानमंत्री – शोभाराम कुमावत (अलवर से)
राजप्रमुख – उदयभान सिंह (धौलपुर शासक)
नामकरण – के. एम्. मुंशी
द्वितीय चरण – पूर्व राजस्थान संघ
तिथि – 25 मार्च 1948
सम्मिलित रियासतें एवं ठिकाने – टोंक (ठिकाना—लावा), बूंदी, कोटा, झालावाड़, शाहगढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा (ठिकाना—कुशलगढ़) और किशनगढ़।
उद्घाटनकर्ता – एन. वी. गाडगिल
प्रधानमंत्री – गोकुल लाल ओसवा (शाहपुरा)
राजप्रमुख – भीम सिंह (कोटा)
उपराजप्रमुख – बहादुरसिंह (बूंदी)
तृतीय चरण – संयुक्त राजस्थान
तिथि – 18 अप्रैल 1948
सम्मिलित रियासत – उदयपुर रियासत
राजधानी – उदयपुर
उद्घाटनकर्ता – पं. जवाहर लाल नेहरु
प्रधानमंत्री – माणिक्यलाल वर्मा (उदयपुर)
राजप्रमुख – भूपाल सिंह (उदयपुर)
उपराजप्रमुख – भीम सिंह (कोटा)
संयुक्त राजस्थान के राज्य प्रमुख थे
चतुर्थ चरण – वृहत राजस्थान
तिथि – 30 मार्च 1949
सम्मिलित रियासतें एवं ठिकाने – संयुक्त राजस्थान में जयपुर जोधपुर जैसलमेर बीकानेर रियासतें शामिल।
राजधानी – जयपुर
उद्घाटनकर्ता – सरदार वल्लभ भाई पटेल
प्रधानमंत्री – हीरालाल शास्त्री (जयपुर)
महाराजप्रमुख – भूपाल सिंह (उदयपुर)
राजप्रमुख – मानसिंह दितीय (जयपुर)
उपराजप्रमुख – भीम सिंह (कोटा)
पंचम चरण – संयुक्त वृहत राजस्थान
तिथि – 15 मई 1949
सम्मिलित रियासतें एवं ठिकाने – वृहत राजस्थान में मत्स्य संघ शामिल।
राजधानी – जयपुर
सम्मलित रियासतें – वृहद राजस्थान और मत्स्य संघ
प्रथम मुख्यमंत्री – हीरा लाल शास्त्री
राजप्रमुख – मानसिंह दितीय (जयपुर)
षष्ठम चरण – राजस्थान संघ
तिथि – 26 जनवरी 1950
सम्मिलित रियासतें एवं ठिकाने – संयुक्त वृहद राजस्थान एवं सिरोही राजस्थान में शामिल।
आज ही के दिन इस भौगोलिक क्षेत्र को आधिकारिक राजस्थान नाम मिला।
राजधानी – जयपुर
मुख्यमंत्री – हीरा लाल शास्त्री
राजप्रमुख – मानसिंह दितीय (जयपुर)
सप्तम चरण – राजस्थान
तिथि – 1 नवम्बर 1956
अजमेर-मेरवाड़ा, आबू-देलवाड़ा व मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का सुनील टप्पा गाँव राजस्थान में शामिल।
सिरोंज उपखण्ड मध्यप्रदेश को दिया गया।
राजधानी – जयपुर
मुख्यमंत्री – मोहन लाल सुखाडिया
प्रथम राज्यपाल – गुरुमुख निहालसिंह
राजस्थान के एकीकरण में प्रमुख बाधाएं क्या थी
राजस्थान का एकीकरण gk questions in hindi
1. राजस्थान में एकीकरण के समय कितनी रियासतें व ठिकाने थे ?
उत्तर : - 19 रियासतें और 3 ठिकाने थे ।
2. राजस्थान में एकीकरण के समय कौन-कौन से ठिकाने थे ?
उत्तर : - नीमराना ( अलवर ), लावा ( जयपुर ), कुशलगढ ( बाँसबाडा ), तीन ठिकाने थे ।
3. लावा ठिकाना जयपुर रियासत में कब मिलाया गया था ?
उत्तर : - 19 जुलाई 1948 को (इससे पहले यह टोंक में था ) ।
4. राजस्थान में एकीकरण के समय कौनसा प्रदेश केन्द्र शासित था ?
उत्तर : - अजमेर - मेरवाडा क्षेत्र ।
5. राजस्थान की सबसे बडी रियासत कौनसी थी ?
उत्तर : - जोधपुर रियासत ।
6. राजस्थान की सबसे छोटी रियासत कौनसी थी ?
उत्तर : - शाहपुरा रियासत ।
7. राजस्थान की सबसे पुरानी रियासत कौनसी थी ?
उत्तर : - मेवाड रियासत ।
8. राजस्थान में सबसे नयी रियासत कौनसी थी ?
उत्तर : - झालावाड रियासत ।
राजस्थान के एकीकरण के चरण : -
A. मतस्य संघ : -
9. मतस्य संघ कि गठन कब हुआ ?
उत्तर : - 18 मार्च 1948 को ।
10. राजस्थान एकीकरण में मतस्य संघ का उद्घाटनकर्ता कौन था ?
उत्तर : - एन. वी. गाडगिल ।
11. मतस्य संघ नाम किसने दिया ?
उत्तर : - के. एम. मुंशी ने ।
12. मतस्य संघ कौन-कौन से जिलों को मिलाकर बनाया गया ?
उत्तर : - अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली तथा नीमराना ठिकाना ।
13. मतस्य की राजधानी किसे बनाया गया ?
उत्तर : - अलवर को ।
14. मतस्य संघ का प्रधानमंत्री किसे बनाया ?
उत्तर :- शोभाराम कुमावत को ।
15. मतस्य संघ का राजप्रमुख कौन था ?
उत्तर : - उदयभान सिंह ( धौलपुर को ) ।
B. राजस्थान संघ : - गठन - 25 मार्च 1948
16. राजस्थान संघ में कौन - कौनसी रियासतें व ठिकाने थे ?
उत्तर : - कोटा, बूँदी, झालावाड, डूंगरपुर, बाँसबाडा, किशनगढ, प्रतापगढ, शाहपुरा व टोंक रियासत और कुशलगढ ठिकाना ।
17. राजस्थान संघ की राजधानी कौनसी थी ?
उत्तर : - कोटा ।
18. राजस्थान संघ का राजप्रमुख कौन था ?
उत्तर : - भीम सिंह ( कोटा का राजा )।
19. राजस्थान संघ का प्रधानमंत्री कौन था ?
उत्तर : - गोकुललाल असावा ।
20. राजस्थान संघ का उद्घाटनकर्ता कौन था ?
उत्तर : - एन. वी. गॉडगिल ।
C. संयुक्त राजस्थान - गठन - 18 अप्रैल 1948 को : -
21. संयुक्त राजस्थान में कौन - कौन सी रियासतों को मिलाकर बनाया गया ?
उत्तर : - राजस्थान संघ में उदयपुर रियासत को मिलाकर बनाया गया ।
22. संयुक्त राजस्थान का उद्घाटनकर्ता कौन था ?
उत्तर : - जवाहरलाल नेहरू ।
23. संयुक्त राजस्थान का.राजप्रमुख कौन था ?
उत्तर : - भूपालसिंह ( उदयपुर )
24. संयुक्त राजस्थान का उपराजप्रमुख कौन था ?
उत्तर : - भीमसिंह ( कोटा ) ।
25. संयुक्त राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था ?
उत्तर : - माणिक्यलाल वर्मा ।
D. वृहद् राजस्थान : - गठन - 30 मार्च 1949 को :
26. वृहद राजस्थान में कौन - कौनसी रियासतों को और मिलाया गया ?
उत्तर : - जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर को मिलाया ।
27. वृहद राजस्थान की राजधानी कौनसी थी ?
उत्तर : - जयपुर ।
28. वृहद राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था ?
उत्तर : - हीरालाल शास्त्री ।
29. वृहद राजस्थान का उद्घाटनकर्ता कौन था ?
उत्तर : - सरदार वल्लभभाई पटेल ।
30. वृहद राजस्थान का राजप्रमुख कौन था ?
उत्तर : - मानसिंह द्वितीय ।
E. संयुक्त - वृहत्तर राजस्थान : - गठन - 15 मई 1949 को : -
31. संयुक्त वृहदत्तर राजस्थान कौन - कौनसी रियासतों को मिलाकर बना ?
उत्तर : - वृहद राजस्थान में मतस्य संघ को मिलाकर बना।
32. मतस्य संघ को संयुक्त वृहदत्तर राजस्थान में किस समिति की सिफारिश पर मिलाया गया ?
उत्तर : - शंकररावदेव समिति की सिफारिश पर ।
F. राजस्थान : - गठन - 26 जनवरी 1950 को : -
33. राजस्थान के छठवें चरण में किस रियासत को.मिलाया गया ?
उत्तर : - आबू व दिलवाडा को छोडकर शेष सिरोही ।
34. छठवें चरण में राजस्थान किस श्रेणी का राज्य था ?
उत्तर : - इस चरण में राजस्थान B श्रेणी का राज्य था ।
F. वर्तमान राजस्थान : - पूर्ण गठन 1 नबम्वर 1956 को : -
35. आबू देलवाडा तथा अजमेर- मेरवाडा को राजस्थान में किस चरण में मिलाया ?
उत्तर : - सातवें चरण में ( 1 नवम्बर 1956 ) को ।
36. सुनेलटप्पा को राजस्थान में तथा सिंरोंज क्षेत्र को मध्यप्रदेश में किस चरण में मिलाया ?
उत्तर : - सातवें चरण में ।
37. राजस्थान में राज्यपाल का पद कब सृजित हुआ ?
उत्तर : - 1 नवम्बर 1956 को ।
38. राजस्थान का प्रथम राज्यपाल कौन था ?
उत्तर : - गुरुमुख निहालसिंह ।
39. माउण्ट आबू के राजस्थान में विलय कराने में किसका योगदान रहा ?
उत्तर : - गोकुलभाई भट्ट का ।
40. राजस्थान का 26 वां जिला कौनसा बना ?
उत्तर : - अजमेर ( 1 नवम्बर 1956 को ) ।
राजस्थान का एकीकरण प्रश्न-
1- 25 मार्च 1948 को गठित संयुक्त राजस्थान का प्रधानमंत्री बनाया गया था
उतर- गोकुल लाल असावा
2- मत्स्य संग का राजस्थान में विलय कब किया गया था
उतर- 19
3- टॉडगढ़ को राजस्थान में कब सम्मलित किया गया-
उतर- 1956
4- अजमेर का राजस्थान में विलय कब हुआ था
उतर- 1956
5- राजस्थान संग का निर्माण 25 मार्च 1948 हुआ, इसमें राजप्रमुख किसे बनाया गया-
उतर- भिमसिह
6- मत्स्य संग का प्रशासन राजस्थान को स्थांतरित करने का निर्णय कब लिया गया-
उतर- 1949
7- किस प्रदेश के विशाल राजस्थान में सम्मलित होने से संयुक्त विशाल राजस्थान का नामकरण हुआ-
उत्तर- मत्स्य संग
8- राजस्थान एकीकरण के सातवें चरण में किन क्षेत्रों को सम्मलीत किया-
उतर- अजमेर तथा आबू
9- वृहत राजस्थान के प्रधानमंत्री कौन थे-
उतर- हीरालाल शास्त्री
10- राज प्रमुख के पद को राज्यपाल का पदनाम दिया गया-
उतर- 1956 मे
11- मत्स्य संघ के अंतर्गत कोनसे से देशी राज्य सम्मिलित किए गए थे-
उतर- अलवर,भरतपुर,धौलपुर,करौली
12- राजस्थान एकीकरण में भरतपुर और धौलपुर पर जनता की राय जानने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया उस कमेटी में कौन सम्मिलित नहीं था-
उतर- आर एस सैनी
13- शंकरराव देव समिति का गठन भरतपुर व धौलपुर राज्यों की जनता कि इस बात की राय जाने के लिए किया गया था की- वह राजस्थान अथवा उत्तर प्रदेश मै से किस में मिलाना चाहते हैं इसमें अध्यक्ष सहित कितने सदस्य थे
उतर- तीन
14- मत्स्य संघ की राजधानी थी-
उतर- अलवर
15- शंकर राय देव समिती की सीफारीस से कौन सा संघ बना था-
उतर- संयुक्त वृहत्तर संघ
16- राजस्थान की क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी रियासत थी-
उतर- जोधपुर
17- उदयपुर रियासत का राजस्थान संघ में विलय हुआ-
उतर- 18 अप्रैल 1948
18- राजस्थान के अंतिम महाराज प्रमुख थे-
उतर- महाराजा भोपाल सिंह
19- रियासतों से संबंधित समस्याओं के लिए रियासती विभाग की स्थापना कब की गई-
उतर- 5 जुलाई 1947
20- 1 नवंबर 1956 से पहले राजस्थान राज्य के प्रमुख माने जाते थे-
उतर- राजप्रमुख
21- मत्स्य संग का उद्घाटन कब हुआ-
उतर- 18 मार्च 1948
22- भारत की रियासतों के विलय के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में रियासती विभाग का गठन किया गया उस समय सचिव थे-
उतर- वी.पी.मेनन
23- सर्वप्रथम किसने 1939 में रियासतों के समुहिकरण व एकीकरण का प्रश्न उठाया-
उतर- लॉर्ड लिनलिथगो
24- वे कौनसी रियासते थी जो पाकिस्तान में मिलना चाहती थी-
उतर- धौलपुर और जैसलमेर
25- राजस्थान के एकीकरण से पूर्व कूल रियासतों व ठिकानों की सख्या थी-
उतर- 19 एवं 3
26- मत्स्य संघ के प्रधान मंत्री बनाए गए थे-
उतर- शोभाराम
27- वर्तमान राजस्थान राज्य का निर्माण कितने चरणों में पूर्ण हुआ-
उतर- सात
28- विशाल राजस्थान राज्य की स्थापना के समय इसकी राजधानी थी-
उतर- जयपुर
29- राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया के दौरान राज्य की राजधानी के मुद्दे को सुलझाने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया-
उतर- बी आर पटेल
राजस्थान का एकीकरण gk questions in hindi
1.मतस्य संघ (4 रियासते+1 ठिकाना) का गठन कब हुआ
18 अप्रैल, 1948
30 मार्च, 1948
18 मार्च, 1948☑
25 मार्च 1948
➤➤➤
राजधानी- अलवर (4 रियासते+1 ठिकाना)
अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली + नीमराणा(अलवर)ठिकाना
2.
मतस्य संघ का उद्घाटन कर्ता-
एन. वी. गाॅडविल☑
गणेशपाल देव
के. एम. मुन्शी
शोभाराम कुमावत
➤➤➤
एन. वी. गाॅडविल(पूरा नाम नरहरि विष्णु गाॅडविल)
3
किसकी सिफारिश पर प्रथम चरण का नाम मतस्य संघ रखा गया।
गणेशपाल देव
के. एम. मुन्शी ☑
शोभाराम कुमावत
जुगल किशोर चतुर्वेदी
4
मतस्य संघ का राजप्रमुख-?
उदयभान सिंह ☑
गणेशपाल देव
के. एम. मुन्शी
शोभाराम कुमावत
➤➤➤
राजप्रमुख उदयभान सिंह(धौलपुर)
उपराज प्रमुख- गणेशपाल देव
5
मतस्य संघ का प्रधानमंत्री-
शोभाराम कुमावत☑
उदयमान सिंह
गणेशपाल देव
के. एम. मुन्शी
➤➤➤
उपप्रधानमंत्री- गोपीलाल यादव + जुगल किशोर चतुर्वेदी।जुगल किशोर चतुर्वेदी को दुसरा जवाहरलाल नेहरू के उपनाम से जाना जाता है।
6
दूसरे चरण में पूर्व राजस्थान का गठन ?
18 अप्रैल, 1948
30 मार्च, 1948
18 मार्च, 1948
25 मार्च 1948☑
➤➤➤
पूर्व राजस्थान- 9 रियासतें + 1 ठिकाना
डुंगरपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ़, शाहपुरा, किशनगढ़, टोंक, बुंदी, कोटा, झालावाड़ + कुशलगढ़(बांसवाड़ा)ठिकाना।
राजधानी- कोटा
7
पूर्व राजस्थान संघ की राजधानी?
अलवर
कोटा☑
उदयपुर
जयपुर
8
पूर्व राजस्थान संघ का राजप्रमुख?
शोभाराम कुमावत
उदयमान सिंह
गणेशपाल देव
भीमसिंह☑
➤➤➤
राजप्रमुख-भीमसिंह(कोटा)
उपराज प्रमुख- महारावल लक्ष्मणसिंह
9
पूर्व राजस्थान संघ का प्रधानमंत्री- ?
शोभाराम कुमावत
उदयमान सिंह
गोकुल लाल असावा☑
माणिक्यलाल वर्मा
➤➤➤
प्रधानमंत्री-गोकुल लाल असावा(शाहपुरा)
उद्घाटन कर्ता- एन. वी. गाॅडविल
10
अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद् का अध्यक्ष किसको बनाया गया।
जवाहर लाल नेहरू ☑
सरदार पटेल
फजल अली
इनमे से कोई नही
11
तीसरा_चरण में संयुक्त राजस्थान का गठन
30 मार्च, 1949
18 अप्रैल 1948☑
15 मई, 1949
25अप्रैल 1948
➤➤➤
संयुक्त राजस्थान- पूर्व राजस्थान + उदयपुर -10 रियासतें + 1 ठिकाना
12
तीसरा_चरण में गठित संयुक्त राजस्थान की राजधानी?
कोटा
उदयपुर☑
जयपुर
अजमेर
13
तीसरे चरण में संयुक्त राजस्थान का राजप्रमुख ?
माणिक्यलाल वर्मा
भोपालसिंह☑
भीमसिंह
उदयमान सिंह
➤➤➤
राजप्रमुख- भोपालसिंह(उदयपुर)
भोपालसिंह एकमात्र राजा एकीकरण के समय अपाहिज व्यक्ति था।
उपराजप्रमुख- भीमसिंह
14
तीसरे चरण में संयुक्त राजस्थान का
प्रधानमंत्री-?
माणिक्यलाल वर्मा☑
भोपालसिंह
गोकुल लाल असावा
माणिक्यलाल वर्मा
➤➤➤
पं. जवाहरलाल नेहरू की सिफारिश पर बनाया।
उद्घाटन कर्ता- पं. जवाहरलाल नेहरू
15
तीसरे चरण में संयुक्त राजस्थान का
उद्घाटन कर्त-?
सरदार पटेल
गोकुल लाल असावा
एन. वी. गाॅडविल
पं. जवाहरलाल नेहरू☑
16
चौथा_चरण- में वृहद राजस्थान का गठन
30 मार्च, 1949☑
25 मार्च, 1949
15 मई, 1949
25अप्रैल 1948
➤➤➤
वृहद राजस्थान- संयुक्त राजस्थान + जयपुर + जोधपुर + जैसलमेर + बीकानेर + लावा ठिकाना – 14 रियासत + 2 ठिकाने
17
चौथा_चरण- में वृहद राजस्थान की राजधानी-?
कोटा
उदयपुर
जयपुर☑
अजमेर
➤➤➤
श्री पी. सत्यनारायण राव समिती की सिफारिश पर।
18
चौथा_चरण- में वृहद राजस्थान का
महाराज प्रमुख-?
भोपाल सिंह☑
मान सिंह द्वितीय
भीमसिंह
इनमे से कोई नही
19
चौथा चरण में वृहद राजस्थान का राजप्रमुख-?
भोपाल सिंह
मान सिंह द्वितीय☑
भीमसिंह
इनमे से कोई नही
➤➤➤
राजप्रमुख-मान सिंह द्वितीय(जयपुर)
उपराजप्रमुख- भीमसिंह
20
वृहद राजस्थान का प्रधानमंत्री-?
हीरालाल शास्त्री☑
माणिक्यलाल वर्मा
भोपालसिंह
गोकुल लाल असावा
21
वृहद राजस्थान का उद्घाटन कर्ता- ?
सरदार वल्लभ भाई पटेल☑
एन. वी. गाॅडविल
पं. जवाहरलाल नेहरू
इनमें से कोई नही
➤➤➤
इस चरण में 5 विभाग स्थापित किये गये जो निम्न है।
1 शिक्षा का विभाग- बीकानेर
2 न्याय का विभाग- जोधपुर
3 वन विभाग- कोटा
4 कृषि विभाग- भरतपुर
5 खनिज विभाग- उदयपुर
22
पांचवा चरण में संयुक्त वृहद् राजस्थान का गठन? 30 मार्च 1949 को
30 मार्च 1950 को
26 जनवरी, 1950
15 मई, 1949☑
➤➤➤
संयुक्त वृहद् राजस्थान – वृहद राजस्थान + सत्स्य संघ।सिफारिश- शंकरादेव समिति की सिफारिश पर मत्स्य संघ को वृहद राजस्थान में मिलाया गया।
23
संयुक्त वृहद् राजस्थान की राजधानी?
जयपुर☑
अलवर
कोटा
उदयपुर
24
संयुक्त वृहद् राजस्थान का महाराज प्रमुख-? मानसिंह द्वितीय☑
माणिक्यलाल वर्मा
भोपालसिंह
गोकुल लाल असावा
25
संयुक्त वृहद् राजस्थान प्रधानमंत्री-
हीरालाल शास्त्री☑
माणिक्यलाल वर्मा
भोपालसिंह
गोकुल लाल असावा
26
संयुक्त वृहद् राजस्थान का उद्घाटन कर्ता?
सरदार वल्लभभाई पटेल☑
एन. वी. गाॅडविल
पं. जवाहरलाल नेहरू
इनमें से कोई नही
byDinesh jarwal@आदित्य दौसा राज.
27
छठा_चरण- में राजस्थान संघ का गठन?
30 मार्च 1949 को
30 मार्च 1950 को
1 नवंबर 1950 को
26 जनवरी, 1950☑
➤➤➤
राजस्थान संघ- वृहतर राजस्थान + सिरोेही – आबु दिलवाड़ा
28
राजस्थान संघ की राजधानी- ?
जयपुर☑
अलवर
कोटा
उदयपुर
29
राजस्थान संघ का महाराज प्रमुख- ?
भोपाल सिंह☑
माणिक्यलाल वर्मा
गोकुल लाल असावा
इनमें से कोई नही
30
राजस्थान संघ का राजप्रमुख- ?
मानसिंह द्वितीय☑
भोपालसिंह
गोकुल लाल असावा
इनमें से कोई नही
31
राजस्थान संघ का प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री-? हीरालाल शास्त्री☑
भोपालसिंह
गोकुल लाल असावा
इनमें से कोई नही
32
राजपुताना का नाम बदलकर राजस्थान रख दिया?
26 जनवरी,1950 को☑
1 नवम्बर 1956 को
30 मार्च 1956 को
इनमें से कोई नही
33
राजस्थान को ‘B’ या ‘ख’ श्रेणी का राज्य बनाया गया?
26 जनवरी, 1950 को☑
1 नवम्बर 1956 को
30 मार्च 1956 को
इनमें से कोई नही
34
वर्तमान राजस्थान का स्वरूप अस्तित्व में आया |
30 मार्च 1948 को
1 नवम्बर 1956 को ☑
30 मार्च 1956 को
1 नवंबर 1950 को
➤➤➤
¶वर्तमान राजस्थान- राजस्थान संघ + आबु दिलवाड़ा + अजमेर मेरवाड़ा + सुनेल टपा – सिरोज क्षेत्र।मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की मानपुर तहसील का सुनेल टपा राजस्थान के कोटा जिले में मिला दिया तथा झालावाड़ का सिरोज क्षेत्र मध्यप्रदेश में मिला दिया गया।
¶सिफारिश- राज्य पुर्नगठन आयोग अध्यक्ष- फैजल अली
¶राज्य पुर्नगठन आयोग का गठन 1952 में किया गया और इसने अपनी रिपोर्ट 1956 में दी इसकी सिफारिश पर अजमेर-मेरवाड़ा आबु दिलवाड़ा तथा सुनेल टपा को राजस्थान में मिला दिया गया।इस आयोग में राजस्थान से एकमात्र सदस्य हद्यनाथ किजरन था।
35
राज्य पुर्नगठन आयोग में राजस्थान से एकमात्र सदस्य?
गणेशी लाल व्यास
गोकुल लाल
फैजल अली
हद्यनाथ किजरन☑
➤➤➤
¶राज्य पुर्नगठन आयोग का गठन 1952 में किया गया और इसने अपनी रिपोर्ट 1956 में दी इसकी सिफारिश पर अजमेर-मेरवाड़ा आबु दिलवाड़ा तथा सुनेल टपा को राजस्थान में मिला दिया गया।इस आयोग में राजस्थान से एकमात्र सदस्य हद्यनाथ किजरन था।
36
सातवें चरण में वर्तमान राजस्थान का राज्यपाल-?
मोहनलाल सुखाडिया
गुरूमुख निहाल सिंह☑
मानसिंह द्वितीय
इनमे से कोइ नहीँ
37
सातवें चरण में वर्तमान राजस्थान का मुख्यमंत्री-?
गुरूमुख निहाल सिंह
मोहनलाल सुखाडिया☑
मानसिंह द्वितीय
इनमें से कोई नही
38
राजस्थान संघ के गठन के पश्चात राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री बने ?
हीरा लाल शास्त्री☑
जयनारायण व्यास
टीकाराम पालीवाल
इनमे से कोई नही
39
राजस्थान के गठन के पश्चात राजस्थान के प्रथम निर्वाचित लोकतांत्रिक सरकार के मुख्यमंत्री बने ?
हीरा लाल शास्त्री
जयनारायण व्यास
टीकाराम पालीवाल☑
इनमे से कोई नही
40
राज्य की 160 सदस्य प्रथम विधान सभा का गठन कब हुआ |
29 फरवरी 1952 को ☑
30 मार्च 1956 को
1 नवंबर 1950 को
30 फरवरी 1952 को
41
नवगठित राजस्थान में कितने जिले बनाए गये जिन्हें पाँच संभागो (जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर व कोटा) में विभाजित किया गया |
15 जिले
21 जिले
25 जिले☑
26 जिले
42
1 नवम्बर 1956 को किसकी की अध्यक्षता में राज्य का पुनर्गठन किया गया और अजमेर-मेरवाड़ा क्षेत्र भी राजस्थान में मिला दिया गया |
फलज अली☑
सरदार पटेल
वी.पी मेनन
इनमे से कोई नही
43
1 नवम्बर 1956 को राज्य का प्रथम राज्यपाल नियुक्त किया गया ?
सरदार गुरुमुख निहालसिंह☑
जय नारायण व्यास
हीरालाल शास्त्री
इनमे से कोई नही
44
जोधपुर का शासक हणूत सिंह पकिस्तान में मिलना चाहता था | लेकिन किसने ने बड़ी चतुराई से भारत में शामिल होने के लिए राजी कर लिया
वी.पी. मेनन
लार्ड माउन्टबैटन
उपर्युक्त दोनों☑
सरदार पटेल
45
एकीकरण के समय रियासत विभाग का
सचिव था?
जवाहर लाल नेहरू
सरदार वल्लभ भाई पटेल
वी. पी. मेनन ☑
इनमे से कोई नही
46
राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में सम्पन्न हुआ
पांच
छः
सात☑
आठ
47
एकीकरण का श्रेय मुख्यत किसको था?
जवाहर लाल नेहरू
सरदार वल्लभ भाई पटेल ☑
वी. पी. मेनन
माउंटबेटन
48
एकीकरण का प्रारम्भ कब से शुरू होकर कब पूर्ण हुआ ?
30 मार्च 1948 से होकर 1 नवम्बर 1956
18 मार्च 1948 से होकर 1 नवम्बर 1956☑
1मार्च 1948 से होकर 1 नवम्बर 1956
18 मार्च 1948 से होकर 30 नवम्बर 1956
49
राजस्थान के एकीकरण के चतुर्थ चरण (वृहद् राजस्थान )का उदघाटन सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा कहां पर किया था ?
(A) जयपुर ☑
(B) कोटा
(C) झालावाड़
(D) उदयपुर
50
राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में पुरा हुआ।इसके एकीकरण कुल समय लगा?
7 वर्ष 8महीनें 14 दिन का
8 वर्ष 7 महीनें 15दिन का
8 वर्ष 7 महीनें 14 दिन का ☑
8 वर्ष 9 महीनें 14 दिन का
No comments:
Post a Comment
All the best