जैसलमेर जिला दर्शन (राजस्थान के जिले)
Jaisalmer District GK in Hindi / Jaisalmer Jila Darshan
जैसलमेर के उपनाम/प्राचीन नाम
➯पीले पत्थरों का शहर
➯राजस्थान की स्वर्ण नगरी
➯हवेलियों का शहर
➯राजस्थान का अंडमान
➯म्यूजियम सिटी
➯झरोखों की नगरी
➯रेगिस्तान का गुलाब
➯पंखों की नगरी
➯गलियों का शहर
जैसलमेर के प्राचीन नाम —
➯मांड प्रदेश या मांडधरा’
➯’वल्लभमण्डल या’ वल्ल प्रदेश,
➯ दुंगल
जैसलमेर जिले की मानचित्र में स्थिति एवं विस्तार—
➯अक्षांशीय स्थिति :26°5 मिनट उत्तरी अक्षांश से 28 ° उत्तरी अक्षांश।➯देशांतरीय स्थिति : 69°30 मिनट पूर्वी देशांतर से 70° पूर्वी देशांतर तक।
भौगोलिक स्थिति:—
➯जैसलमेर का क्षेत्रफल : 38401 वर्ग किलोमीटर।
➯जैसलमेर क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला है तथा देश के सबसे बड़े जिलों में तीसरे स्थान पर हैं
➯जैसलमेर में तहसीलों की संख्या : 3
➯जैसलमेर में उप तहसीलों की संख्या : 4
➯जैसलमेर में उपखंडों की संख्या : 3
राजस्थान के सबसे पश्चिम में कटरा गाँव सम तहसील, जैसलमेर जिला है।
जैसलमेर का आकार सप्तबहुभुजाकार है।
शाहगढ़ बल्ख—राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ख गाँव में 40 मीटर तक तारबंदी नहीं है। यहाँ पर सुरक्षा हेतु BSF की सेना लगी हुई है।
लाठी सीरीज क्षेत्र जैसलमेर के पोकरण से मोहनगढ़ का क्षेत्र कहलाता है। इस क्षेत्र में सेवण घास पायी जाती है, जिसे स्थानीय भाषा में लीलोण कहते हैं, इसका वानस्पतिक नाम लसियुरिस सिडीकुस है। लाठी सीरीज 60 मीटर चौड़ी एक भूगर्भिक जल पट्टी है।
2011 की जनगणना के अनुसार जैसलमेर जिले की जनसंख्या / घनत्व / लिंगानुपात / साक्षरता के आंकड़े
➯जैसलमेर की कुल जनसंख्या : 6,69,919➯जैसलमेर में जनसंख्या घनत्व : 17 (न्यूनतम)
➯जैसलमेर की साक्षरता दर : 57.2 प्रतिशत
➯जैसलमेर में पुरुष साक्षरता दर : 72%
➯जैसलमेर में महिला साक्षरता दर : 39.7%
जैसलमेर जिले का इतिहास
➯राजस्थान की स्वर्ण नगरी के उपनाम से प्रसिद्ध राजस्थान के जैसलमेर शहर को 1155 ईस्वी में राव जैसल द्वारा बसाया गया था तथा जैसलमेर के किले की नींव 12 जुलाई 1155 ई. को रखी गई थी।➯प्राचीन सिंधु घाटी की सभ्यता के क्षेत्र रहे वर्तमान जैसलमेर जिले का भू-भग प्राचीन काल में ‘माड़धरा’ अथवा ‘वल्ल मण्डल’ के नाम से प्रख्यात था।
➯ऐसा माना जाता है कि महाभारत युद्ध के पश्चात् कालान्तर में यादवों का मथुरा से काफी संख्या में बहिर्गमन हुआ।
➯जैसलमेर के भूतपूर्व शासकों के पूव्रज जो अपने वंश केा भगवान कृष्ण के वंशानुक्रम में मानते हैं, संभवतः छठी शताब्दी में जैसलमेर के भू-भाग पर आ बसे थें जिले में यादवों के वंशज भाटी राजपूतों की प्रथम राजधानी तनोट, दूसरी देरावर, तीसरी लौद्रवा तथा चैथी जैसलमेर में रही।
➯जैसलमेर का किला त्रिकूट पहाड़ी (गोडाहरे पहाड़ी) पर स्थापित है। इसलिए इसे त्रिकूटगढ़/त्रिकूटांचल/गोडहरा भी कहा जाता है।
➯यदुवंशी भाटी शासक महारावल जैसल ने श्रावण शुक्ला 12 सम्वत् 1212 को एक त्रिकूट पहाड़ी पर आधुनिक जैसलमेर की नींव रखी थीं।इसका निर्माण महारावल जैसल के पुत्र एवं उत्तराधिकारी रावल शालीवाहन द्वितीय के समय पूरा हुआ।
➯तत्पश्चात् इसे जैसलमेर राज्य की राजधानी बनाया गया इससे पूर्व की राजधानी लौद्रवा जैसलमेर से 16 कि.मी. दूरी पार स्थित हैं।
➯रियासती शासन के अंतिम दौर में स्वाधीनता प्राप्ति के साथ मार्च, 1949 में जैसलमेर रियासत को वृहद् राजस्थान में शामिल किया गया।
➯6 अक्टूबर 1949 में जैसलमेर रियासत को पृथक जिले का दर्जा मिला।
➯इसके बाद सन् 1953 में जैसलमेर जिले का स्तर प्रदान किया गया।
➯यह वर्तमान में राजस्थान का सीमान्त प्रहरी जिला है।
जैसलमेर जिले के स्थान विशेष
सोनार का किला = इसे त्रिकुटगढ़ भी कहते है । यह एक त्रिभुजाकार पहाडी पर स्थित है । इसे विश्व धरोहर मे शामिल किया गया है । इसने परचा बावडी व जैसलु कुंआ प्रसिद्ध है । यह 250 फीट उंचा है । यहां लक्ष्मीनाथ का मन्दिर सोने व चान्दी के कपाटो के कारण प्रसिद्ध है । इस किले पर राज्य सरकार द्वारा डाक टिकीट भी जारी किया गया है।पोकरण का किला = 1550 मे इसका निर्माण राव मालदेव ने करवाया। यह स्थान रामदेव जी के गुरूकुल के रूप मे प्रसिद्ध है।
पटवो की हवेली = यह हवेली गुमानचन्द व उनके पुत्रो द्वारा निर्मित है।
बादल विलास व जवाहर विलास = 20 वी सदी मे इसका निर्माण महारावल जवाहर सिंह ने करवाया था।
बडाबाग = शहर से 5 किमी. दुर रामगढ रोड पर स्थित इस स्थान पर जैसलमेर के महारावलो के श्मशान व स्मारक है ।
मूलसागर = मूलराज द्वारा निर्मित इस स्थान पर कृत्रिम झरने बने है।
गजरूप सागर = गजसिंह द्वारा निर्मित इस स्थान पर भारती बाबा का मठ व इसके पास ही स्थित पहाडी पर स्वांगिया माता का मन्दिर है।
वुड फॉसिल पार्क = बाडमेर मार्ग पर 10 किमी. दुर स्थित आकलगांव मे बना जीवाश्म पार्क जिसमे 18 करोड वर्ष पुराने जीवाश्म है।
मरू मेला = 1979 से पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित करवाए जाने वाले इस मेले का आयोजन प्रतिवर्ष माघ सुदी तेरस से पूर्णिमा के मध्य होता है।
बागेवाला = यहां पर वेनेजुएला के साथ आँयल इयिडया लि. तेल के दोहन की शुरूआत की ।
तनोट = सेना की देवी तनोटीया माता का मन्दिर, थार की वैष्णो देवी, भाटी शासको की कुलदेवी, राज्य के प्रथम तेल के कुंए की खोज तनोट मे ही की गई।
रामगढ = यहां एशिया का सबसे उंचा टी.वी. टावर है। यहीँ प्राकृतिक गैस आधारित एक शक्ति परियोजना संचालित है।
जैसलमेर की प्रमुख नदियाँ एवं जल स्रोत –
काकनी/काकनेय/ मसूरदी नदी—यह नदी जैसलमेर से लगभग 27 किलोमीटर दूर दक्षिण में कोठारी/कोटरी गाँव से निकलती है। यह कुछ ही किलोमीटर बहने के बाद लुप्त हो जाती है। यह नदी आंतरिक प्रवाह की सबसे छोटी नदी है। लेकिन प्रदेश में अच्छी वर्षा होने पर यह काफी दूर तक बहती है तब यह नदी स्थानीय भाषा में मसूरदी नदी के नाम से जानी जाती है। यह काफी दूर तक पहले उत्तर की दिशा में फिर पश्चिम की तरफ बहते हुए बुझ/बुज झील में गिरती है। बुझ झील का निर्माण इसी नदी के द्वारा होता है। भारी वर्षा के दिनों में यह नदी अपने सामान्य पथ से हटकर निरन्तर उत्तरी दिशा में सीधे ही लगभग 20 किलोमीटर तक बहते हुए मीठा खाड़ी में गिर जाती है। इस प्रकार काकनी नदी तीन अवस्थाओं में बहती है, लेकिन यह सब जल आपूर्ति पर निर्भर रहता है।
जैसलमेर की अन्य नदियों में लाठी, चांघण, धऊआ, धोगड़ी आदि के नाम आते है।
अन्य जलाशय—कावोद झील—यह खारे पानी की झील है, इस झील का नमक आयोडीन की दृष्टि से सबसे अच्छा नमक है।
गढ़ीसर—1340 ई. में गड़सीसिंह ने करवाया ।
जैसलमेर की अन्य झीले—धारसी सागर, अमरसागर, बुझ झील आदि है।
राजस्थान राज्य में सर्वाधिक बंजर भूमि—जैसलमेर जिले में है।
जैसलमेर के वन्य जीव अभयारण्य—
राष्ट्रीय मरु उद्यान—राज्य सरकार ने 4 अगस्त, 1980 को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अन्तर्गत 3162 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र (1900 वर्ग किलोमीटर जैसलमेर तथा 1262 वर्ग किलोमीटर बाड़मेर में) को राष्ट्रीय मरू उद्यान घोषित किया। यह जैसलमेर व बाड़मेर में विस्तृत है। कहने को तो यह राष्ट्रीय मरू उद्यान है, परन्तु वास्तव में यह एक अभयारण्य ही है। राज्य सरकार ने इसे राष्ट्रीय मरू उद्यान घोषित करने की इच्छा 8 मई,1981 को भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत जारी एक अधिसूचना के माध्यम से जरूर प्रकट की है। यह राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा वन्य जीव अभयारण है। इसका क्षेत्रफल—3162 वर्ग किमी. है। इस अभयारण्य में प्राकृतिक वनस्पति को सुरक्षित रखने हेतु करोड़ों वर्ष से पृथ्वी के गर्भ में दबे हुए जीवाविशेषों को संरक्षण प्रदान करने तथा उनके लिये उपर्युक्त वातावरण प्रदान करना ही मुख्य उद्देश्य है। राष्ट्रीय मरू उद्यान में ‘आकल वुड फासिल पार्क’ जैसलमेर से लगभग 15 किलोमीटर दूर बाड़मेर रोड के समीप स्थित है। इस क्षेत्र में 18 करोड़ वर्ष पुराने पेड़-पौधों के ‘काष्ठावशेष’ फैले हुए है। मरू उद्यान को राज्य पक्षी गोडावण की शरणस्थली कहा जाता है। गोडावन के अलावा मरू उद्यान में काले हिरण, चिंकारा, चौसिंघा, वन्य जीव पिजरा, मरू बिल्ली, लोमड़ी, गोह, खरगोश, ग्रे-पेट्रीज, सेण्ड ग्राउज, प्रवाही पक्षियों में हुबारा बस्टर्ड, स्पेनिश स्पेरा, कामन केन्स तथा सरीसृप में कोबरा, पीवणा व रसल्स वाइपर आदि विचरण करते है।
वुड फोसिल्स पार्क—यह आकल गाँव जैसलमेर में है, इस पार्क में लगभग 18 करोड़ वर्ष प्राचीन 25 फॉसिल्स विद्यमान है।
जैसलमेर जिले के प्रश्नोत्तर/jaslmer jile ke Question
- देश का प्रथम चारा बैंक कहां स्थापित है - जैसलमेर में।
- जैसलमेर जिले की पाकिस्तान के साथ लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई कितनी है - 464 किलोमीटर।
- देश का पहला भूवैज्ञानिक संग्रहालय किस जिले में स्थित है - जैसलमेर जिले में।
- राजस्थान में सर्वप्रथम गैस के भंडार कहां मिले हैं - घोटारू, जैसलमेर में।
- भारत का पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण कहां किया गया - पोकरण, जैसलमेर में 18 मई 1974 को।
- विश्व का सबसे बड़ा भूमिगत पुस्तकालय कहां स्थापित है - पोकरण, जैसलमेर में संत श्री हरवंश सिंह निर्मल के नेतृत्व में स्थापित।
- भारत का सबसे बड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कौन सा है - जैसलमेर।
- राजस्थान का पहला खनिज तेल का कुआं कौन सा है - तनोट,जैसलमेर।
- राजस्थान की प्रथम पवन ऊर्जा संयंत्र कहां स्थापित है - अमरसागर, जैसलमेर में।
- राजस्थान का सबसे ऊंचा टीवी टावर कौन सा है - रामगढ़, जैसलमेर।
- राजस्थान का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला कौन सा है - जैसलमेर।
- राजस्थान का सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या वाला जिला कौन सा है - जैसलमेर।
- राजस्थान का न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला कौन सा है - जैसलमेर।
- राजस्थान का न्यूनतम घनत्व वाला जिला कौन सा है - जैसलमेर।
- राजस्थान का न्यूनतम वर्षा वाला जिला कौन सा है - जैसलमेर।
- राजस्थान का न्यूनतम पशु घनत्व वाला जिला कौन सा है - जैसलमेर।
- राजस्थान का कम वर्षा वाला स्थान कौन सा है - सम, जैसलमेर।
- राष्ट्रीय मरुस्थल पार्क कहां स्थित है - जैसलमेर में।
- कैक्टस गार्डन कहां स्थित है - कुलधरा गांव जैसलमेर में।
- गार्डन कॉन्पलेक्स बड़ा बाग कहां स्थित है - जैसलमेर में
- राजस्थान का सर्वाधिक शुष्क जिला कौन सा है - जैसलमेर।
- राजस्थान का जलवायु में सर्वाधिक विषमता वाला जिला कौन सा है - जैसलमेर।
Super
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteGood question
ReplyDelete