31 दिसंबर करेंट अफेयर्स | 31 December 2020 Current Affairs in Hindi
(1) “थर्मोपोलियम” शब्द निम्न में से किससे संबंधित है?
उत्तर – स्नैक फूड काउंटर
व्याख्या – दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थलों में से एक, रोमन साम्राज्य के शहर पोम्पेई में संरक्षण के एक असाधारण राज्य में एक फ्रेस्कोड थर्मोपोलियम या फास्ट फूड काउंटर की खोज की गयी है इसका खुलासा हाल ही में हुआ है। पोम्पेई को 79 ईस्वी में राख और प्यूमिस में डुबो दिया गया था।
(2)‘Sutranivednachi sutra- ek anbav’ नामक पुस्तक के रचयिता का नाम बताइये ?
उत्तर – डॉ. रूपा चारी
व्याख्या – केंद्रीय आयुष और रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने एक कोंकणी पुस्तक “Sutranivednachi sutraek anbav” का विमोचन किया।
(3) हाल ही में 28 दिसंबर 2020 को, किसने दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन पर भारत की पहली पूर्ण-स्वचालित चालक रहित ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया ?
उत्तर – नरेंद्र मोदी
व्याख्या – 28 दिसंबर 2020 को, पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन पर भारत की पहली पूर्ण-स्वचालित चालक रहित ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया।
(4 ) हाल ही में वैज्ञानिकों ने ‘सन रोज़’ एक नई प्रजाति की खोज की है , इसकी खोज भारत के किस राज्य में की गयी है ?
उत्तर – आंध्र प्रदेश
व्याख्या – हाल ही में वैज्ञानिकों ने ‘सन रोज़’ एक नई प्रजाति की खोज की है, इसका नाम पोर्तुलाका लालजी है। यह पूर्वी घाट में पाया जाने वाला एक जंगली ‘सन रोज’ है।
(5 ) निम्न में से किसने पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के ‘न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा सेक्शन’ का उद्घाटन किया है ?
उत्तर – नरेंद्र मोदी
व्याख्या – पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के ‘न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा सेक्शन’ का उद्घाटन किया है। ईडीएफसी का 351 किलोमीटर लम्बा न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा सेक्शन उत्तर प्रदेश में स्थित है।
(6) निम्न में से कौन निमोनिया के खिलाफ पहला स्वदेशी टीका लॉन्च करेगा ?
उत्तर – सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII)
व्याख्या – सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) निमोनिया के खिलाफ पहला स्वदेशी टीका लॉन्च करेगा।
(7) हाल ही में ‘भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस पार्टी का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया है ?
उत्तर – 136वां
व्याख्या – हाल ही में ‘भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस पार्टी का 136वां स्थापना दिवस मनाया गया है
(8) किस अभिनेता को नॉर्वे देश ने ‘मानवतावादी पुरस्कार 2020’ से सम्मानित किया है ?
उत्तर –सोनू सूद
व्याख्या – सोनू सूद को यह पुरस्कार उनके द्वारा किये गए महत्वपूर्ण योगदान और कोरोना महामारी में लोगो की आर्थिक सहायता करने के लिए दिया गया है.
(9 ) ठोस ईंधन वाले रॉकेट इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण करने वाली कंपनी का नाम बताइये ?
उत्तर – स्काईरुट एयरोस्पेस
व्याख्या – भारतीय अंतरिक्ष स्टार्टअप, स्काईरुट एयरोस्पेस ने एक ठोस प्रणोदन रॉकेट इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है, जिसका नाम कलाम-5 है।
(10) हाल ही में चर्चित थुबल बहुद्देशीय परियोजना किस राज्य में स्थित है?
उत्तर – मणिपुर
व्याख्या – थुबल बहुद्देशीय परियोजना (थुबल डैम) मणिपुर की राजधानी इम्फाल में स्थित है। इसका उद्घाटन हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया है। इससे 35,104 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
No comments:
Post a Comment
All the best