Rajasthan Pre D. El. Ed. (BSTC) Counselling 2020
Rajasthan Pre D. El. Ed. (BSTC) Counselling 2020
राजस्थान बीएसटीसी का रिजल्ट 7 अक्टूबर को जारी किया गया था उसके बाद कल देर शाम को राजस्थान बीएसटीसी 2020 का काउंसलिंग सेडयुल भी जारी किया गया है राजस्थान बीएसटीसी के काउंसलिंग के ऑनलाइन फॉर्म 26 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक भरे जाएंगे जिसका offical नोटिफिकेशन आप नीचे देख सकते है
राजस्थान BSTC RESULT
काउंसलिंग पंजनिय शुल्क 3000 रू रखा गया है , शुल्क इमित्रा , नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड, यू पी ई, आदि के माध्यम से कर सकते है
अगर किसी विद्यार्थी का काउंसलिंग में नाम नहीं आता है तो 100% फीस वापिस ऑनलाइन आपके खाते में लोटा दी जाएगी इसलिए आवेदन करते समय खाता नंबर एकबार जांच ले अन्यथा फीस रिफंड नहीं होगी
राजस्थान बीएसटीसी सीट आवटन की दो लिस्ट जारी होगी पहली लिस्ट में जिन कॉलेजों में सीट खाली होने उन्ही सीटों पर दूसरी लिस्ट जारी होगी
बीएसटीसी में जिसके ज्यादा अंक है उन्हे अपनी पसंद की कॉलेज मिलने के चांस ज्यादा है लेकिन फिर भी आप हो सके तो ज्यादा से ज्यादा कॉलेज भरे और जिन विद्यार्थियों के अंक कम है वह कॉलेज भरते समय लास्ट ऑप्शन में आल राजस्थान जरूर भरे क्योंकि आपको कहीं ना कहीं एडमिशन मिल जाएगा
जिन विद्यार्थियों का सवाल है कि बीएसटीसी कट ऑफ कितनी है तो हम बता दे कि बीएसटीसी की ओर से कोई कट ऑफ नहीं आती है पर कुछ विशेज्ञों द्वारा अपने विवेक से कट ऑफ निकली जाती है
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड और एग्जाम सेंटर की जानकारी देखे
वह कट ऑफ आप नीचे देख सकते है
Rajasthan BSTC Counseling आवेदन केसे करे
• सबसे पहले अभ्यर्थी को राजस्थान बीएसटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
• यहां पर आपको लेफ्ट साइड में बीएसटीसी का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है
• अबआपको काउंसलिंग के नेम पर क्लिक करना है
• इसके बाद में आपको अपने रोल नंबर लॉगइन आईडी पासवर्ड डेट ऑफ बर्थ या पूछी गई जानकारी सही - सही भरनी है ।
• सभी जानकारियां बनन के बाद में आप अपनी आईडी से लॉगिन हो जाएंगे ।
• सभी जानकारियां जैसे कॉलेज जिला नाम सेलेक्ट करें काउंसलिंग फॉर्म मरते समय काउंसलिंग फीस जमा कराना अनिवार्य है ।
कॉलेज रिपोर्टिंग (काउंसलिंग में कॉलेज मिलने के बाद) के समय आवश्यक दस्तावेज
बीएसटीसी रिजल्ट फोटोकॉपी
. शुल्क का चालन
आवेदन पत्र
कॉलेज आवंटन पत्र 10 वीं और 12 वीं की मार्कशीट TC
आधार कार्ड .
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक खाता पासबुक की फोटो कॉपी
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र .
विकलांग होने का प्रमाण पत्र
भूतपूर्व सैनिक के आश्रित का प्रमाण पत्र
अन्य कोई दस्तावेज जिसकी आप छूट चाहते हो . तलाकशुदा / विधवा / परित्यक्ता होने का प्रमाण पत्र
राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग का offical नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए निचे क्लिक करें
No comments:
Post a Comment
All the best