समान्य ज्ञान - 2020
G.K in Hindi
General knowledge 2020
हेल्लो दोस्तों आपका स्वागत है आपकी अपनी वेबसाइट ज्ञान की लाइफ में
तो दोस्तों आप को इस पोस्ट में समान्य ज्ञान के बारे मैं बताया जयेगा जो हर परीक्षा के लिए महत्पूर्ण है
समान्य ज्ञान - 2020
RRB Railway,NTPC, GD Constable, Rajasthan Police,SSC,Bank, Ptwari, Army,इत्यादि परीक्षाओ में उपयोगी जीके Question
तो आज की पोस्ट में आपको समान्य ज्ञान के बारे मैं बताया जाएगा
G.K in Hindi 2020
General knowledge 2020
1. मोटर गाड़ियों से निकलने वाली गैस कौन सी है – कार्बन मोनोऑक्साइड.
2. सोने की शुद्धता को किसमें परिभाषित किया जाता है – कैरेट.
3. सौर मंडल में कितने ग्रह हैं – 7
4. गुब्बारों को भरने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है – हाइड्रोजन.
5. वेदों में निम्न में से किसे सृष्टि रचयिता कहा गया है? – शंकराचार्य.
6. चांद पर पहुंचने वाला पहला व्यक्ति कौन था – नील आर्मस्ट्रांग.
7. भारत में हीरे की खानें कहां है – पन्ना मध्य प्रदेश.
8. श्री कृष्ण ने कौरव पांडव युद्ध के समय अर्जुन को दिया उपदेश का वर्णन कहां मिलता है – भगवत गीता
9. सती प्रथा का अंत करने के लिए किस भारतीय नेता ने प्रयत्न किए – राजा राममोहन राय.
10. हमारा राष्ट्रीय गीत कौन सा है – वंदे मातरम.
11. राष्ट्रीय गान को गाने में अधिकतम कितना समय लगता है – 52 सेकंड.
12. कार्नवालिस द्वारा स्थाई बंदोबस्त की पद्धति कब लागू की गई – 1780 मैं
13. साइमन कमीशन कब भारत आया – 1928.
14. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ – 13 अप्रैल 1919 में
15. अजंता की गुफाएं किस राज्य में स्थित है – महाराष्ट्र.
16. भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ – 8 अगस्त 1942
17. आजाद हिंद फौज की स्थापना किसने की – सुभाष चंद्र बोस
18. दिल्ली चलो का नारा किसने दिया था – सुभाष चंद्र बोस.
19. भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर है – सतलुज.
20. हीराकुंड बांध किस राज्य में स्थित है – उड़ीसा.
21. भारत की प्रथम नदी घाटी परियोजना कौन सी थी –दामोदर घाटी परियोजना.
22. विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है – नील नदी
23. अशोक ने किस धर्म को अपना लिया था – बौद्ध धर्म.
24. धामी गोली कांड कब हुआ – 16 जुलाई 1939 में
25. भारत का संविधान कब लागू हुआ – 26 जनवरी 1950 में.
26. भारत की संविधान का संरक्षण कौन है – उच्चतम न्यायालय.
27. राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम किस वर्ष संसद द्वारा पारित किया गया – 1990 में.
28. छोटा नागपुर पठार की सबसे ऊंची चोटी है – पारसनाथ.
29. भारत में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादन कौन से राज्य से होता है – झारखंड.
30. मदर टेरेसा का जन्म कहां हुआ – अल्बानिया.
31. भारतीय सशस्त्र सेनाओं का प्रमुख सेनापति कौन होता है? – राष्ट्रपति.
32. सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है- सूर्य.
33. ऐसा कौन सा देश दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना जबकि पहले नंबर पर अमेरिका है? – चीन
34. कारक के कितने भेद हैं – 8
35. अंतरिक्ष की दूरी नापने के लिए कौन सी सही इकाई है – प्रकाश वर्ष.
36. ड्राई आइस क्या होता है – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड.
37. खाना पकाने वाली LPG गैस किसका मिश्रण है – प्रोपेन एवं ब्यूटेन का.
38. विद्युत बल्ब में भरी जाती है – नाइट्रोजन गैस.
39. किस साल को स्टैंडर्ड सेल कहते हैं- कैडमियम सेल.
40. किस मच्छर के काटने से डेंगू ज्वर आता है – एंडीज.
41. जल का आपेक्षिक घनत्व अधिकतम होता है – 4 डिग्री सेल्सियस पर.
42. नील क्रांति का संबंध किससे है – मत्स्य उत्पादन से.
43. सफेद क्रांति का संबंध किससे है – दूध उत्पादन से.
44. कौन सा राज्य मसाला उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है – केरल.
45. क्षेत्रफल में भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है – राजस्थान.
46. गुब्बारों में स्वयं उड़ने वाली कौन सी गैस भरी जाती है – हीलियम.
47. प्राथमिक रंग कौन से हैं – लाल हरा नीला.
48. वह यंत्र जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर देता है क्या कहलाता है – बैटरी.
49. एलेग्जेंडर फ्लेमिंग ने क्या खोजा था – पेनिसिलिन.
50. सूर्य एक क्या है – तारा.
G.K in Hindi 2020
Ans: 40 पर दिखाते हैं
Ans: ग्लूऑन
उत्तर: गति का संरक्षण
Ans: लीचैटस कहा जाता है
Ans: कोयला खदानों के लिए प्रसिद्ध है
1905 में प्रस्तावित किया गया था
Ans: आकाश में
Ans: 57.3 डिग्री है
उत्तर: 10.5%
Ans: फेफड़े
Ans: सुस्त लाल
Ans: शून्य भार
उत्तर है: प्रकाश द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी
Ans: प्रोपेन और ब्यूटेन का मिश्रण है
Ans: स्ट्रैटोस्फियर में निहित है
Ans: अल्ट्रा-वायलेट प्रकाश के रूप में होती हैं
Ans: कैफीन
Ans: गैल्वेनोस्कोप
उत्तर: हवा की गति
भारतीय नदियाँ – प्रमुख तथ्य
भारत की नदी प्रणाली को चार समूहों में वर्गीकृत किया जा सकता है - 1. हिमालयी नदियाँ 2. डेक्कन (प्रायद्वीपीय) नदियाँ 3. तटीय नदियाँ और 4. अंतर्देशीय जल निकास वाली नदियाँ
लूनी, मच्चू, रुपेन, सरस्वती, बनास और घघ्घर कुछ ऐसी नदियाँ है जो किसी समुद्र में प्रवाहित नही होती बल्कि रेत मे विलीन हो जाती है ।
सुवर्णरेखा, वामशधारा, नागावली, वैगई, नेत्रवती और शरावती तटीय नदियों के उदाहरण हैं ।
भारत की सबसे लंबी नदी गंगा है, तथा दुसरे, तीसरे, चौथे व पाँचवे स्थान पर गोदावरी, यमुना, कृष्णा और नर्मदा है ।
भारत से होकर बहनेवाली सबसे लंबी नदी सिंधु नदी है जो तिब्बत से निकलती है और भारत व पाकिस्तान से बहकर अरब सागर में प्रवेश करती है ।
गंगा को भागीरथी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह माना जाता है कि राजा भागीरथ ने ही गंगा को स्वर्ग से पृथ्वी पर लाने का कार्य किया था । भागीरथी और अलकनंदा देवप्रयाग में मिलती है और गंगा के नाम से जानी जाती है । गंगा नदी का जो भाग बांग्लादेश में प्रवाहित होता है, उसे पद्मा के नाम से जाना जाता है ।
भारतीय की अधिकांश नदियाँ बंगाल की खाड़ी में प्रवाहित होती है लेकिन कुछ जैसे नर्मदा, ताप्तीi और पेरियार अरब सागर में प्रवाहित होती है ।
तत्कालीन पंजाब क्षेत्र की पांच नदियाँ है - सतलुज, रावी, ब्यास, झेलम और चिनाब
गोदावरी को दक्षिण गंगा के नाम से भी जाना जाता है ।
ब्रह्मपुत्र को तिब्बत में यारलुंग त्संग्पो और अरुणाचल प्रदेश में दिहंग के नाम से जाना जाता है । इसे बांग्लादेश में जोमुना के नाम से जाना जाता है ।
सिंधु नदी को तिब्बत में सिंगी खम्बान (शेर का मुंह) के नाम से जाना जाता है ।
दामोदर नदी को बंगाल का शोक भी कहा जाता है ।
प्रयाग या इलाहाबाद को तीन नदियों (गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती) का संगम माना जाता है ।
सरकार द्वारा बारह नदियों को प्रमुख नदियों में वर्गीकृत किया गया है ।
सिंधु , ब्रह्मपुत्र , और सतलज तीन ऐसी नदियाँ है जो तिब्बती पठार में आरंभ होकर शक्तिशाली हिमालय पर्वतमाला को लांघ कर भारत में प्रवेश करती है । इन्हे ट्रांस हिमालयन नदियाँ कहा जाता है ।
Good
ReplyDelete