Most important Questions in Hindi Police Constable
Rajasthan Police
1.दिल्ली का लाल किला शाहजहाँ ने बनवाया
2.गुप्त वंश (320-540) के शासन के दौरान क़ुतुब मीनार के नजदीक लौह स्तम्भ पर चन्द्र गुप्त का साधिकार है
3.राज्य का वह स्थान, जिसे मारवाड़ का लघु माउंट कहा जाता है वह पीपलूद-बाड़मेर है
4.लौंग सुखाये हुए फूल है –
5.प्राचीन काल में राजस्थान क्षेत्र की भाषा को मरूभाषा नाम से जाना जाता था
6.राजस्थान में ताँबा मुख्यतःझुंझुनूँ-अलवर-उदयपुर जिलों में पाया जाता है
7.कैलादेवी मंदिर स्थित कालीसिंध नदी के तट पर है –
8.डूँगरपुर एवं बाँसवाड़ा जिलों के जनजाति क्षेत्रों के लिए लाभदायक सिंचाई 9.परियोजना माही बजाज सागर है-
10.गणेश्वर का टीला सीकर जिले में स्थित है
11.ढिल्लिका (दिल्ली) की स्थापना तोमर की
12.मीरा महोत्सव अक्टूबर माह में आयोजित किया जाता है
13.देशी राज्यों को आत्म निर्णय का अधिकार भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम द्वारा प्राप्त हुआ था
14.‘आयरन’ की कमी से एनीमिया होता है।
15.संसद की प्रत्येक बैठक के पहले घण्टे को प्रश्नोत्तर घण्टा कहा जाता है
16.ब्रिटिश संसद के सदस्य बनने वाले प्रथम भारतीय डॉ. दादाभाई नौरोजी थे
17.परनामी सम्प्रदाय के उपदेश कुजलम स्वरूप ग्रन्थ में संग्रहित हैं
18.चित्तौरगढ़ का प्राचीन नाम चित्रकूट है
19.ग्राम पंचायत में सरकारी ग्राम सचिव (ग्राम सेवक) अधिकारी होता है-
20.राजस्थान की सबसे पवित्र झील पुष्कर है-
21.स्वर्ण एवं चाँदी का प्रयोग राज्य की हाड़ौती शैली में शरू हुआ था
22.चुरू ठिकाने का दूधवा खारा किसान आन्दोलन वैद्य मेघाराम को नेतृत्व प्रदान किया
24.भारतीय रिज़र्व बैंक अंतिम ऋणदाता के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह मंदी के समय बैंकों की मदद करता है
25.मानव शरीर के प्लीहा अंग में लिम्फोसाइट कोशिकाएँ निर्मित होती हैं
26.राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्यपीठ जोधपुर है
27.1 जनवरी, 1901 को बुधवार वार था
28.धार्मिक स्थलों से जुड़ा पारम्परिक आखेट एवं वन कटाई निषिद्ध क्षेत्र ओरण कहलाता है –”
29.हड़प्पा संस्कृति से जुड़ा स्थल ‘रंगपुर’ मादर नदी के तट पर स्थित है
31.राजस्थान सरकार द्वारा राज्य जनसंख्या नीति का लोकार्पण 20 जनवरी, 2000 को किया गया
32.‘केसरिया बालम पधारो नी म्हारे देश’ उक्त पर्यटन वाक्य अल्लाह जिलाई बाई मांड गायिका द्वारा गाया गया है
33.तरंगदैर्ध्य ध्वनिक लक्षण वायु के तापमान में परिवर्तन के द्वारा प्रभावित होता है
34.राजस्थान में जिला स्तर पर फौजदारी मामलों के लिए स्थापित न्यायिक संस्था सेसन कोर्ट है
35.निकट दृष्टि दोष से ग्रसित एक व्यक्ति निकट की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देख सकता है
36.अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार Encroach शब्द चौथे स्थान पर होगा
37.राजस्थान की ताम्रयुगीन सभ्यताओं में सबसे प्रमुख सभ्यता गणेश्वर है
38.राज्य में शहरी क्षेत्रों में कच्ची बस्तियों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को आवास सुविधा उपलब्ध कराने की योजना अपना घर योजना है
39.राजस्थान में सर्वप्रथम आपात्काल (राष्ट्रपति शासन)1967 लगा
40.राजस्थान में रेडियो प्रसारण सर्वप्रथम जोधपुर शुरू हुआ
Very nice
ReplyDeletegood qustion sir
ReplyDeleteGood question bhai Dolt
ReplyDeleteSuper
ReplyDeleteGjjjbb
ReplyDeleteSuper
ReplyDeleteGood job sir
ReplyDelete